Monday, September 28, 2020

17000 में मिल रहा 49000 वाला आईफोन 7, 18000 मिल रहा 60000 वाला गैलेक्सी S9; ये है स्मार्टफोन की सबसे बड़ी डील

स्मार्टफोन की कीमत जितनी ज्यादा होगी, वो उतना ही लग्जरी और एडवांस फीचर्स से लैस होगा। इस कैटेगरी में आईफोन से लेकर सैमसंग या दूसरी कंपनियों के महंगे एंड्रॉयड स्मार्टफोन शामिल होते हैं। ऐसे स्मार्टफोन को हर कोई खरीदना चाहता है, लेकिन इनका प्राइस टैग आम आदमी का बजट बिगाड़ने वाला होता है। ऐसे ग्राहकों के लिए रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं, क्योंकि इन फोन पर 80 फीसदी तक डिस्काउंट मिल जाता है।

सबसे पहले जानिए क्या होते हैं रिफर्बिश्ड फोन?
ई-कॉमर्स कंपनियां एक्सचेंज ऑफर के चलते ग्राहकों से स्मार्टफोन खरीद लेती हैं। इसके बाद इन स्मार्टफोन में यदि किसी तरह की प्रॉब्लम होती है तो उन्हें ठीक कर लिया जाता है। साथ ही, इनकी बॉडी को चेंज करके इन्हें पूरी तरह नए जैसा कर दिया जाता है। ऐसे फोन को गैजेटवुड (Gadgetwood) वारंटी कार्ड भी दिया जाता है। ये वारंटी 6 महीने या उससे ज्यादा के लिए होता है। इन्हें स्मार्टफोन को रिफर्बिश्ड कहा जाता है। फिर कंपनी इन्हें नए सिरे से डिस्काउंट कीमत के साथ बेच देती है। फ्लिपकार्ट ने रिफर्बिश्ड आइटम के लिए टूगुड (2gud) नाम का प्लेटफॉर्म भी बना लिया है।

रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर

5 हजार से कम में आईफोन: रिफर्बिश्ड आईफोन की कीमत 5 हजार रुपए से भी कम में शुरू हो जाती है। हालांकि, इस कीमत में आपको आईफोन 4s मिलेगा। वैसे नए आईफोन 4s की ऑनलाइन प्राइस अभी करीब 11 हजार रुपए है। यदि आपका बजट 10 से 12 हजार रुपए है, तब आप आईफोन 6 खरीद सकते हैं। आईफोन 6 के 32GB मॉडल की कीमत 25 हजार रुपए के करीब है, लेकिन इसका रिफर्बिश्ड मॉडल 12 हजार में मिल जाएगा। ठीक इसी तरह आईफोन 7 (32GB) को 18 हजार रुपए में खरीद सकते हैं।

रिफर्बिश्ड आईफोन के मॉडल की कीमतें

मॉडल रिफर्बिश्ड प्राइस नए की प्राइस डिस्काउंट
आईफोन 4S (16GB) 4,690 रु 10,999 रु 57%
आईफोन 5 (16GB) 6,549 रु 8,999 रु 59%
आईफोन 6 (32GB) 12,099 रु 25,199 रु 51%
आईफोन 7 (32GB) 17,499 रु 49,000 रु 64%
आईफोन 7 प्लस (128GB) 28,999 रु 64,597 रु 55%
आईफोन 8 (64GB) 27,999 रु 59,999 रु 53%

सैमसंग रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन: आप सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन पसंद करते हैं तब आपके लिए यहां इस कंपनी के रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की लंबी लिस्ट है। आप 20 हजार रुपए खर्च करके 50 हजार रुपए तक की कीमत वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। जैसे, 50 हजार कीमत वाला सैमसंग गैलेक्सी का रिफर्बिश्ड मॉडल 19 हजार में खरीद सकते हैं।

रिफर्बिश्ड सैमसंग के मॉडल की कीमतें

मॉडल रिफर्बिश्ड प्राइस नए की प्राइस डिस्काउंट
गैलेक्सी A70s (8GB+128GB) 19,999 रु 34,999 रु 42%
गैलेक्सी S8 (4GB+64GB) 17,999 रु 49,999 रु 64%
गैलेक्सी S9 (4GB+64GB) 17,999 रु 59,999 रु 70%
गैलेक्सी A9 (6GB+128GB) 17,999 रु 29,999 रु 40%

नोट: रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की कीमत अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अलग-अलग हो सकती है। वहीं, फेस्टिव सीजन या दूसरी सेल के दौरान इन पर बेहतरीन डील भी मिलती हैं। ऐसे में आप इन्हें और भी ज्यादा सस्ते में खरीद सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Big Discount and Offers on Refurbished iPhone and Samsung Android Smartphone


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30bEC0w
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive