Thursday, October 22, 2020

पिछली सीरीज से कमजोर है आईफोन 12 सीरीज की बैटरी, खरीदने से पहले जानें मॉडल वाइज बैटरी डिटेल

एपल ने कुछ दिन पहले ही बेहतर कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ आईफोन 12 सीरीज को लॉन्च किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, नए आईफोन मॉडल में एपल ने छोटी बैटरी दी है। आईफोन 12 प्रो मैक्स की बैटरी कैपेसिटी चीन की TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर सामने आ गई हैं। फोन को मॉडल नंबर A2412 के साथ साइट पर लिस्ट किया गया है और लिस्टिंग से पता चलता है कि आईफोन 12 प्रो मैक्स में 3687mAh की बैटरी है। यह आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी से थोड़ी बड़ी है, जिनमें क्रमश: 2815mAh और 2227mAh की बैटरी मिलती है।

गौर करने वाली बात यह है कि आईफोन 12 प्रो मैक्स की बैटरी कैपेसिटी, पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 11 प्रो मैक्स की तुलना में काफी कम है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 3969mAh की बैटरी दी गई थी। यानी, 5G इनेबल्ड होने के बावजूद, कंपनी ने आईफोन 12 सीरीज में छोटे बैटरी पैक दिए हैं। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि- यदि आप आईफोन 12 सीरीज में 5G यूज करते हैं, तो बैटरी लाइफ दो घंटे और कम हो जाएगी।

आईफोन 12 सीरीज की बैटरी डिटेल

  • एपल मॉडल नंबर A2412 के लिए TENAA लिस्टिंग लाइव हो गई है, और यह मॉडल नंबर सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल आईफोन 12 प्रो मैक्स से संबंधित है।
  • साइट पर लिस्टेड स्पेसिफिकेशन से पता चलता है कि आईफोन 12 प्रो मैक्स में 3687mAh की बैटरी है। जो आईफोन 11 प्रो मैक्स में मिलने वाली 3969mAh बैटरी से 282mAh कम है।
  • साइट पर यह भी बताया गया है कि आईफोन 12 में 2815mAh की बैटरी है, जो आईफोन 11 में मिलने वाली 3110mAh की बैटरी से कम है।
  • आईफोन 12 मिनी में 2227mAh की बैटरी मिलेगी। फिलहाल आईफोन 12 प्रो की बैटरी डिटेल सामने नहीं आई है।
  • कंपनी का दावा है कि, आईफोन 12 मिनी में 15 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम जबकि आईफोन 12 में 17 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा।

आईफोन 12 सीरीज: भारत में कीमत-फीचर्स और उपलब्धता

एपल आईफोन 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

आईफोन 12: इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए इस पर नई सिरेमिक शील्ड दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है। इसमें एल्युमिनियम फ्रेम फ्लैट ऐज (किनारे) दिए हैं। कंपनी का कहना है कि ये आईफोन 11 से 11% पतला, 15% छोटा, 16% हल्का है। इसे ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन के 5 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

नया आईफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है। फोन में A14 बायोनिक चिप दी है। कंपनी ने हाल ही में इस चिप का इस्तेमाल आईपैड एयर में भी किया है। कंपनी का दावा है कि नेटवर्क की आइडल कंडीशन रहती है तब इसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 4Gbps तक रहेगी। इसमें 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे।

फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी आईफोन 12 की प्री-बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू करेगी।

आईफोन 12 की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
64GB स्टोरेज 79,900 रुपए
128GB स्टोरेज 84,900 रुपए
256GB स्टोरेज 94,900 रुपए

आईफोन 12 मिनी: इसमें 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है। इसमें आईफोन 12 की तरह A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। इसमें भी 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। आईफोन 12 और 12 मिनी के डिस्प्ले को छोड़ दिया जाए तब दोनों के फीचर्स लगभग एक समान हैं। कंपनी आईफोन 12 मिनी की प्री-बुकिंग 6 नवंबर से शुरू करेगी।

आईफोन 12 मिनी की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
64GB स्टोरेज 69,900 रुपए
128GB स्टोरेज 74,900 रुपए
256GB स्टोरेज 84,900 रुपए

आईफोन 12 प्रो: इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेट वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 17 घंटे वीडियो कॉलिंग, 11 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 65 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। 20 वॉट के एडॉप्टर से ये 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। कंपनी आईफोन 12 प्रो की प्री-बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू करेगी।

आईफोन 12 प्रो की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
128GB स्टोरेज 1,19,900 रुपए
256GB स्टोरेज 1,29,900 रुपए
512GB स्टोरेज 1,49,900 रुपए

आईफोन 12 प्रो मैक्स: इसमें 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2778x1284 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। ये 5X जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे भी 8GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 20 घंटे वीडियो कॉलिंग, 12 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 80 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।कंपनी आईफोन 12 प्रो मैक्स की प्री-बुकिंग 6 नवंबर से शुरू करेगी।

आईफोन 12 प्रो मैक्स की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
128GB स्टोरेज 1,29,900 रुपए
256GB स्टोरेज 1,39,900 रुपए
512GB स्टोरेज 1,59,900 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि- यदि आप आईफोन 12 सीरीज में 5G यूज करते हैं, तो बैटरी लाइफ दो घंटे और कम हो जाएगी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kjfPQs
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive