Friday, October 16, 2020

सितंबर 2020 में पैसेंजर व्हीकल होलसेल की बिक्री 26% बढ़ी, 56 हजार यूनिट ज्यादा बिकी; कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में हुआ नुकसान

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने सितंबर महीने की पैसेंजर व्हीकल रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पैसेंजर व्हीकल होलसेल में 26.45 फीसदी बढ़कर 2.72 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई। जबकि, सितंबर 2019 में ये आंकड़ा 2.15 लाख यूनिट्स का था। यानी साल दर साल के आंकड़ों के आधार पर बीते महीने 56 हजार से ज्यादा यूनिट बिकी।

टू-व्हीलर की बिक्री 11.64% बढ़ी
सियाम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर महीने में टू-व्हीलर की बिक्री 11.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18.49 लाख यूनिट रही। जबकि सितंबर 2019 में ये आंकड़ा 16.56 लाख यूनिट का था। यानी साल दर साल के आंकड़ों के आधार पर 1.92 लाख यूनिट की बिक्री ज्यादा रही।

मोटरसाइकिल की ब्रिक्री 12.24 लाख यूनिट रही, जो सितंबर 2019 में 10.43 लाख यूनिट थी। यानी मोटरसाइकिल सेगमेंट में 17.3% की बढ़त देखने को मिली। वहीं, स्कूटर सेगमेंट में बीते महीने साल दर साल के आधार पर मामूली बढ़त देखने को मिली। बीते महीने स्कूटर की 5.56 लाख यूनिट बिकी, सितंबर 2019 में ये आंकड़ा 5.55 लाख यूनिट का था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में बिक्री बढ़ी
जुलाई-सितंबर 2020 की तिमाही में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 17.02 प्रतिशत बढ़कर 7.26 लाख यूनिट रही, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान अवधि में 6.20 लाख यूनिट थी। सितंबर तिमाही के दौरान टू-व्हीलर की बिक्री इस फाइनेंशियल ईयर में 46.90 लाख यूनिट रही, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान अवधि में 46.82 लाख यूनिट थी।

कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 20.13% घटी
हालांकि, जुलाई-सितंबर 2019 में कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 1.67 लाख यूनिट थी, जो समान अवधि में 20.13% घटकर 1.33 लाख यूनिट पर पहुंच गई। दूसरी तिमाही के दौरान व्हीकल की बिक्री में मामूली गिरावट के साथ 55.96 लाख यूनिट रही, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान अवधि में 56.51 लाख यूनिट थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Passenger vehicle sales in India rise 26 pc in Sept: SIAM


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/351rJbb
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive