Monday, October 5, 2020

कहीं आपको धोखे में रखकर तो नहीं बेचा जा रहा चोरी का स्मार्टफोन; सिर्फ एक मैसेज सामने ला देगा पूरी सच्चाई, फॉलो करें ये आसान ट्रिक

कम बजट होने के कारण कुछ लोग पुराना फोन खरीद लेते हैं। मॉडल और कंडीशन के हिसाब से कुछ महीने पुराना फोन कम कीमत में तो कुछ लगभग आधी कीमत में मिल जाता है। लेकिन पुराना मोबाइल खरीदते समय थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि अब चोर भी हाईटेक हो गए हैं। कई बार झूठ बोलकर या धोखे में रखकर तो कई बार सॉफ्टवेयर की मदद से IMEI नंबर से छेड़छाड़ करके फोन बेच दिया जाता है और ये सौदा आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है, क्योंकि चोरी को फोन खरीदने भी अपराध है।

अगर आप सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने जा रहा हैं तो आपको भी थोड़ा स्मार्ट होने की जरूरत है। हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप कुछ ही सेकंड में पता लगा लेंगे कि जो फोन आप खरीदने जा रहे हैं कहीं वो चोरी का तो नहीं या उसके IMEI नंबर को छोड़छाड़ को नहीं की गई हैं...

1. सबसे पहले जो फोन खरीदने जा रहे हैं उसका IMEI नंबर निकालें। किसी भी फोन का IMEI नंबर पता करने के लिए *#06# डायल करें। डायल करते ही फोन की स्क्रीन पर IMEI नंबर दिखने लगेगा। डुअल सिम फोन है तो दो IMEI नंबर दिखाई देंगे। किसी एक IMEI नंबर को नोट कर लें।

2. अब टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए मैसेज आइकन पर क्लिक करें। टाइप करें KYM और एक स्पेस देकर IMEI नंबर टाइप करें। अब इसे 14422 पर सेंड कर दें।

3. सेंड करते ही थोड़ी देर बाद आपके पास एक मैसेज आएगा (जैसा नीचे दिखाई दे रहा है) जिसमें फोन के बारे में सारी डिटेल होगी। इसमें IMEI नंबर के साथ मैन्युफैक्चरर का नाम, बैंड्स की डिटेल, ब्रांड का नाम और फोन का मॉडल नंबर दिखाई देगा। इसे आप फोन से मैच कर सकते हैं कि क्या वाकई इसी फोन की डिटेल्स शो हो रही हैं। अगर मैच हो रही है तो इससे ये पता चलता है कि फोन के IMEI नंबर से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। ऐसे में आप फोन खरीदने का डिसीजन ले सकते हैं।

नोट- लेकिन अगर मैसेज में Invalid/Black-listed/Already-In-USe/Duplicate लिखा आए, तो फोन को बिल्कुल भी न खरीदें।

ये भी पढ़ सकते हैं..

1. फोन होल्डर का झंझट खत्म! ऑनलाइन लर्निंग-वर्कआउट-कुकिंग को आसान बनाएगा यह प्रोडक्ट; फोन को किसी भी सतह पर चिपका देगा, साइज इतना छोटा कि पॉकेट में लेकर घूम सकते है

2. देखने से पहले ही डिलीट हो चुके हैं वॉट्सऐप मैसेज तो अब नो टेंशन, इस आसान ट्रिक से मैसेज ही नहीं बल्कि डिलीट हो चुकीं मीडिया फाइल्स भी रिकवर कर पाएंगे

3. वॉट्सऐप पर किसी को गलती से भेज दिए हैं प्राइवेट मैसेज या फोटो, तो टेंशन ना लें; इन आसान तरीके से सालों पुराने मैसेज भी सभी के लिए डिलीट कर सकेंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
KYM ऐप या CEIR(सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल पर जाकर भी फोन के बारे में जानकारी ले सकते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33yEc6P
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive