Saturday, November 7, 2020

भारत में स्मार्टफोन की एवरेज सेलिंग प्राइस घटकर 11,500 रुपए हुई, मिड सेगमेंट की जगह प्रीमियम फोन की डिमांड ज्यादा

इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में स्मार्टफोन की एवरेज सेलिंग प्राइस 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,500 रुपए तक पहुंच गई है। भारतीय बाजार में अब स्मार्टफोन की कीमत 84% शिपमेंट के साथ 15,000 रुपए रेंज तक पहुंच रही है। यानी ये 29 प्रतिशत या 7,000 रुपए से भी नीचे आ गई है।

मिड रेंज सेगमेंट (15,000 रुपए से 37,000 रुपए) के स्मार्टफोन में साल-दर-साल के आधार पर गिरावट आई, क्योंकि कंज्यूमर ने आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण महंगे स्मार्टफोन खरीदना बंद कर दिया है।

हालांकि, प्रीमियम सेगमेंट (37,000 रुपए और अधिक) स्मार्टफोन में 91 प्रतिशत की मजबूत तेजी देखने को मिली है। जिसमें एपल, सैमसंग और वनप्लस जैसी कंपनियां टॉप-3 पोजिशन पर रहीं। एपल ने भारत में साल के तीसरे क्वार्टर के दौरान अपना पहला ऑनलाइन स्टोर भी शुरू किया है।

5G लॉन्चिंग से ग्रोथ की उम्मीद
आईडीसी इंडिया के क्लाइंट डिवाइसेज के एसोसिएट रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी ने कहा, "आईडीसी को उम्मीद है कि लो-एंड और मिड-रेंज सेगमेंट वाले स्मार्टफोन आगे भी वॉल्यूम ड्राइवर बने रहेंगे। कंज्यूमर की धारणा अगले कुछ क्वार्टर में सुधरती है, तो 200 से 500 डॉलर सेगमेंट के बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, सस्ते 5G आने से इस सेगमेंट को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।"

छमाही के बाद बढ़ोतरी हुई
ईटेलर्स ने तीसरे क्वार्टर में ऑनलाइन चैनल के शेयर को 48 प्रतिशत के उच्च स्तर तक पहुंचाया, जो साल-दर-साल के आधार पर 24 प्रतिशत बढ़ा है। ग्राहकों ने ऑनलाइन खरीद को प्राथमिकता दी है, क्योंकि उन्हें ईटेलर प्लेटफार्म पर प्रमोशन और सेलिंग इवेंट की जानकारी थी। आईडीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑफलाइन चैनलों ने साल की पहली छमाही के बाद 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

ओरिजनल इक्युपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) ने कम कीमत वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए। उन्होंने क्वाड-कैमरा, हाई मेगापिक्सेल काउंट्स (48 एमपी और अधिक), अधिक स्टोरेज (64 जीबी और अधिक), बड़ी बैटरी (5000mAh) वाले फोन ज्यादा लॉन्च किए, लेकिन अब इनकी कीमतों में गिरावट आई है।

तीसरी तिमाही में कुल 25 मिलियन (2.5 करोड़) फीचर फोन भेजे गए, इनमें साल-दर-साल के आधार पर 30 फीसदी की गिरावट आई। साल-दर-साल के आधार पर ओवरऑल मोबाइल फोन मार्केट शिपमेंट में 4 फीसदी की गिरावट आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑफलाइन चैनलों ने साल की पहली छमाही के बाद 11 फीसदी की मीडियम वृद्धि दर्ज की


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38ldp0k
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive