Monday, September 14, 2020

पिछले महीने यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकी मारुति सुजुकी अर्टिगा जबकि 16 लोगों ने खरीदी 83.50 लाख रुपए कीमत की लग्जरी टोयोटा वेलफायर

भारत में मल्टी यूटिलिटी व्हीकल्स का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पोस्ट लॉकडाउन पीरियड में यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले महीने भी इस सेगमेंट में काफी बढ़िया ग्रोथ देखी गई थी। पिछले साल अगस्त 2019 में मारुति सुजुकी अर्टिगा की 8391 यूनिट्स की बिक्री हुई थी जबकि अगस्त 2020 में 11 प्रतिशत की पॉजिटिव ग्रोथ के साथ कुल 9302 यूनिट्स की बिक्री हुई।

मॉडल वाइस बिक्री के आंकड़े

पैसेंजर व्हीकल अगस्त 2020 अगस्त 2019
1. मारुति सुजुकी अर्टिगा (11%) 9,302 8,391
2. महिंद्रा बोलेरो (37%) 5,487 3,993
3. रेनो ट्राइबर (57%) 3,906 2,490
4. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (-39%) 2,943 4,796
5. मारुति सुजुकी XL6 (-22%) 1,846 2,356
6. महिंद्रा मराजो (-9%) 635 697
7. किआ कार्निवल 198 -
8. डटसन गो (-62%) 65 169
9. टोयोटा वेलफायर 16 -
  • मारुति सुजुकी के लिए क्रमश: एरिना और नेक्सा डीलरशिप से अर्टिगा और एक्सएल 6 की संयुक्त बिक्री 3 प्रतिशत साल-दर-साल वृद्धि के साथ 11,148 यूनिट्स दर्ज की गई। एमयूवी सेगमेंट में विशेष रूप से, रेनो ट्राइबर और अर्टिगा के सौजन्य से अगस्त 2020 में बेची गई 24,398 यूनिट्स के साथ 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
  • पैसेंजर व्हीकल टेबल में दूसरे स्थान पर मारुति सुजुकी अर्टिगा के पीछे महिंद्रा बोलेरो है। ग्रामीण बिक्री में सुधार के कारण हाल के महीनों में बोलेरो की मात्रा बढ़ रही है, और अगस्त 2020 में 37 प्रतिशत पॉजिटिव वॉल्यूम ग्रोथ रही। कुल 5,487 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि अगस्त 2019 में कुल 3,993 यूनिट्स बिकी थी।
  • ट्राइबर मॉड्यूलर वाहन ने 57% बिक्री वृद्धि के साथ अगस्त 2020 में 3,906 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की जबकि 12 महीने पहले इसी अवधि के दौरान ट्राइबर की 2,490 यूनिट्स बिकी थी। अगस्त 2020 के महीने में टोयोटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार इनोवा क्रिस्टा रही लेकिन इस महीने इसकी 3 हजार यूनिट्स भी नहीं बिक पाई।
  • 2,943 यूनिट की बिक्री के साथ इनोवा क्रिस्टा ने पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले 39 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। अगस्त 2019 में क्रिस्टा की कुल 4,796 यूनिट्स बिकी। मारुति सुजुकी XL6 ने 22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1846 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की जबकि पिछले साल अगस्त 2019 मेंXL6 के कुल 2,356 यूनिट्स बिके थे।
  • महिंद्रा मराजो का बीएस 6 संस्करण केवल बिक्री के लिए काफी समय से ऊपर है। पिछले महीने, मराजो ने 9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 635 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की जबकि अगस्त 2019 में मराजो की 697 यूनिट्स बिकी थी। कार्निवल, भारत में तीन वैरिएंट में बेची जा रही है जो इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले काफी अधिक प्रीमियम एमपीवी है, यह 2.2-लीटर डीजल इंजन और 8-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स के साथ आती है। कार्निवल की 198 यूनिट्स बिकी जबकि डटसन GO+ की 65 यूनिट्स और अल्ट्रा लग्जरी टोयोटा वेलफायर की 16 यूनिट्स बिकी। वर्तमान में टोयोटा वेलफायर की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 83.50 लाख रुपए है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोयोटा वेलफायर की 16 यूनिट्स बिकीं, वर्तमान में टोयोटा वेलफायर की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 83.50 लाख रुपए है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ml2V5G
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive