सितंबर की शुरुआत में टेक और ऑटोमोबाइल कंपनियों में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। चीनी टेक कंपनी आईटेल ने शाओमी, सिस्का और रियलमी को चुनौती देने के लिए 20 हजार एमएएच का पावरबैंक लॉन्च किया, तो ओप्पो ने चार रियर कैमरे से लैस F17 सीरीज बाजार में उतारी। सैमसंग-रियलमी और जिओनी समेत कई कंपनियों मे बाजार में स्मार्ट डिवाइस लॉन्च किए। वहीं दूसरी और ऑटो सेगमेंट में भी महिंद्रा, वेस्पा, कावासाकी और टाटा ने अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। तो आइए एक-एक बात करते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में....
1. आईटेल पावरबैंक IPP-81: कीमत 1399 रुपए
- शाओमी और रियलमी को चुनौती देने के लिए चीनी कंपनी आईटेल ने 20 हजार एमएएच पावरबैंक बाजार में लॉन्च किया। टू-वे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाले इस पावरबैंक की कीमत 1399 रुपए है। कॉम्पैक्ट और स्लिम डिजाइन वाले इस डिवाइस में ट्विन यूएसबी पार्ट दिए गए हैं, कंपनी का दावा है कि दोनों में ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
- कंपनी ने कुछ समय पहले ही 100 रुपए से 1999 रुपए कीमत की 22 गैजेट्स रेंज बाजार में पेश किए थे। पावरबैंक भी इसी रेंज का हिस्सा है। शाओमी के 20 हजार एमएएच पावर बैंक की कीमत 1599 रुपए है। आईटेल जल्दी ही टीवी सेगमेंट में भी एंट्री करने जा रही है।
2. रियलमी इलेक्ट्रिक टूथब्रश: 10 सितंबर से शुरू होगी बिक्री
- रियलमी ने भारतीय बाजार में अपना M1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इस ब्रश में हाई-फ्रीक्वेंसी सोनिक मोटर, एंटीबैक्टीरिया ब्रिसल, चार डिफरेंट क्लीनिंग मोड मिलेंगे। कंपनी का ये भी दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसका बैटरी बैकअप 90 दिन का है। इस टूथब्रश की कीमत 1,999 रुपए है। कंपनी ने इसे ब्लू और व्हाइट कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है।
- इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश में 4 क्लीनिंग मोड दिए हैं जिसमें सेंसटिव टीथ के लिए सॉफ्ट मोड, डेली यूज के लिए क्लीन मोड, डीप क्लीनिंग के लिए व्हाइट मोड और शाइनिंग टीथ के लिए पॉलिश मोड शामिल हैं। इस टूथब्रश को कर्व्ड बॉडी का डिजाइन दिया गया है, ताकि हाथों में इसकी ग्रिप बेहतर बने। कंपनी का कहना है कि 99.99 प्रतिशत तक बैक्टीरिया को खत्म कर देता है।
3. रियलमी 7 सीरीज: चार रियर कैमरे और पंच होल डिस्प्ले मिलेगा
- रियलमी ने दो स्मार्टफोन रियलमी 7 प्रो और रियलमी 7 को भारत में लॉन्च किए। दोनों फोन में चार रियर कैमरे और एक पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा। स्मार्टफोन में 8 जीबी तक की रैम मिलेगी। कंपनी का कहना है कि यह पहले फोन है जिन्होंने TUV रीनलैंड स्मार्टफोन रिलायबिलिटी वेरिफिकेशन पास किया है। जिसकी बदौलत इसमें कंफर्टेबल व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।
- रियलमी 7 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19999 रुपए है जबकि इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 21,999 रुपए खर्च करने होंगे। फोन मिरर ब्लू और मिरर व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
- दूसरी ओर, रियलमी 7 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 16999 रुपए तक खर्च करने होंगे। फोन मिस्ट ब्लू और मिस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। में आता है।
4. ओप्पो F17 सीरीज: 30 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा
- ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन F17 और F17 प्रो लॉन्च कर दिए हैं। दोनों स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा मिलेगा। साथ ही, इनमें 30 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। ओप्पो F17 प्रो में डुअल सेल्फी और F17 में सिंगल सेल्फी कैमरा दिया है।
- ओप्पो F17 प्रो को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 22,990 रुपए है। इसे मैजिक ब्लैक, मैजिक ब्लू और मेटेलिक व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने F17 की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस फोन को नेवी ब्लू, क्लासिक सिल्वर और डायनामिक ऑरेंज में खरादी जा सकता है।
- कंपनी ने ओप्पो F17 प्रो की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी बिक्री 7 सितंबर से शुरू होगी। F17 की बिक्री के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
5. टेक्नो स्पार्क गो 2020: 6499 रु. में 5000mAh बैटरी
- टेक्नो ने अपना नया अफोर्डेबल फोन स्पार्क गो 2020 को लॉन्च किया। फोन की कीमत 6499 रुपए है। इसे 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उतारा गया है। हालांकि इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉट डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिलेगी।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। रैक्टेंगुलर शेप कैमरा सेटअप में वर्टिकल पोजीशन में दो कैमरा लेंस के साथ एक फ्लैश पिट किया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का लेंस है।
- फोन में 5000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसमें 36 घंटे का स्टैंडबाय या 24 घंटे कॉलिंग या 15.6 गेमिंग टाइम मिलेगा। एंड्रॉयड 10 बेस्ड HiOS 6.2 पर चलने वाला ये फोन मीडियाटेक हीलियो A20 से लैस है। फोन की बिक्री 7 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
6. कॉम्पैक स्मार्ट टीवी: शुरुआती कीमत 59999 रुपए
- लैपटॉप बनाने वाला कॉम्पैक ब्रांड ने अपना पहला स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 59999 रुपए है जो इसके 55 इंच मॉडल की कीमत है। 65 इंच मॉडल के लिए 89999 रुपए खर्च करने होंगे। कंपनी ने बताया कि आने वाले महीने में 32 इंच और 55 इंच साइज के किफायती स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किए जाएंगे।
- एंड्रॉयड 10 पर चलने वाली इन दोनों टीवी में Ultra-HD (3840x2160 पिक्सल) QLED डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इसमें गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस भी मिलेगा, जिससे गेम्स और ऐप्स डाउनलोड किए जा सकेंगे। टीवी में 2.5 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। टीवी में चार HDMI पोर्ट और तीन USB पोर्ट मिलेंगे।
7. रेडमी 9A: तीन साल तक चलेगी बैटरी
- शाओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया किफायती स्मार्टफोन रेडमी 9A लॉन्च किया। फोन के 2 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 6799 रुपए है जबकि 3 जीबी रैम के लिए 7499 रुपए खर्च करने होंगे, दोनों में ही 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। यह तीन कलर मिडनाइट ब्लैक, नेचर ग्रीन और सी-ब्लू कलर में उपलब्ध है। यह एमआई डॉट कॉम, अमेजन, एमआई होम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
- MIUI 12 बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करने वाला रेडमी 9, 6.53 इंच के एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
- रेडमी 9 में 5000 एमएएच बैटरी है, जिसमें 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसमें इन्हेंस्ड लाइफ-स्पेन बैटरी (ELB) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी बदौलत तीन साल तक बिना किसी परेशानी के काम करेगी।
8. गैलेक्सी जेड फोल्ड 2: सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन
- साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी फोल्ड सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का तीसरा ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें फोल्डिंग स्क्रीन दी है। कंपनी ने इसे अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2020 में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1999 डॉलर (करीब 1,46,000 रुपए) तय की गई है।
- फोन में 6.2 इंच का इनफिनिटी-ओ कवर स्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो अनफोल्ड होने के बाद 7.6-इंच की स्क्रीन में कन्वर्ट हो जाता है। फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड वन यूआई 2.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें ऑक्ट-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया है, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉम्बिनेशन के साथ दिया है। फोन को 512GB स्टोरेज वैरिएंट में भी खरीदा जा सकता है।
9. हेडफोन और स्पीकर की बड़ी रेंज के साथ इडिक्ट की भारतीय बाजार में एंट्री
- इंडियन इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड बोट ने अमेजन पर अपने सब-ब्रांड इडिक्ट (Edict) को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 'मेड फॉर अमेजन' नाम दिया है। कंपनी ने वायरलेस हेडफोन और स्पीकर की बड़ी रेंज लॉन्च की है। इसके वायर्ड ईयरफोन की कीमत 299 रुपए से शुरू है। वहीं, वायरलेस ईयरफोन की कीमत 1,299 रुपए से शुरू है। ये देश के सस्ते ऑडियो प्रोडक्ट की लिस्ट में भी शामिल हैं।
- कंपनी का कहना है कि ये सिंगल चार्ज पर 3.5 घंटे का बैकअप देते हैं। वहीं, इसे केश की मदद से तीन बार एडिशनल चार्ज कर सकते हैं। इसमें 8mm डायनामिक ड्राइवर और चार्जिंग केस में डिजिटल डिस्प्ले इंडिकेटर दिया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 5.0 दिया है। इसमें टच कंट्रोल और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट दिया है।
ऑटो सेगमेंट ने लॉन्च हुए ये प्रोडक्ट
10. टाटा हैरियर XT+
- टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलप मिड-साइज एसयूवी हैरियर का नया XT+ वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपए है। खासबात बात यह है कि इसमें पैनोरामिक सनरूफ मिलेगा। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस टाटा नेक्सन लाइनअप का किफायती XM(S)वैरिएंट लॉन्च किया था।
- कंपनी का है कि इंट्रोडक्टरी प्राइस हैरियर के बीएस 6 वैरिएंट को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स को सेलीब्रेट करने के लिए रखा गया है। अक्टूबर 2020 से इसकी कीमतें बढ़ा दी जाएगी।
- यह पांच-सीटर एसयूवी जनवरी 2019 से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह ब्रांड की बेस्ट सेलर कार में से एक है। फ्लैगशिप एसयूवी ओमेगा-एआरसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले लैंड रोवर के D8 आर्किटेक्चर से डिराइव्ड है और इम्पैक्ट डिज़ाइन 2.0 फिलॉसाफी को ले जाने वाला पहला टाटा मॉडल है।
11. वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज: 125 सीसी औ 150 सीसी इंजन में उपलब्ध
- इटली की पियाजियो कंपनी ने भारत में अपने नए प्रीमियम स्कूटर को लॉन्च किया। स्कूटर का नाम है रेसिंग सिक्टीज़। भारत में इसे दो इंजन ऑप्शन (125 सीसी औ 150 सीसी) में बेचा जाएगा। 125 सीसी मॉडल की कीमत 1.19 लाख रुपए है तो 150 सीसी मॉडल की कीमत 1.32 लाख रुपए है (दोनों एक्स-शोरूम कीमतें)।
- रेट्रो डिजाइन वाले इस स्कूटर में कई मॉडर्न फीचर्स मिलेंगे, जैसे विंडस्क्रीन, एलईडी लाइट्स, एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डे टाइम रनिंग लाइट्स, चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट और एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन।
- दोनों ही मॉडल वेस्पा SXL ट्रिम के 125 सीसी औ 150 सीसी बीएस 6 स्कूटर पर बेस्ड हैं। 150 सीसी इंजन में 149 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो 7600 आरपीएम पर 10.5 पीएस का पावर और 5500 आरपीएम पर 10.6 एनएम का टॉर्क मिल जाता है।
12. टाटा नेक्सन XM(S): इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस नेक्सन का किफायती मॉडल
- टाटा ने अपनी पॉपुलर क्रॉस-ओवर नेक्सन का नया XM(S) वैरिएंट लॉन्च किया। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.36 लाख रुपए है। कंपनी का दावा है कि कीमत के हिसाब से यह इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस नेक्सन लाइनअप का सबसे किफायती वैरिएंट है।
- XM(S) में XM ट्रिम जैसे इक्विपमेंट्स से साथ कुछ एडिशनल फीचर्स भी मिलते हैं। सनरूफ के अलावा नए वैरिएंट में ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेड-लैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, कनेक्ट-नेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम बाय हरमन, मल्टी-ड्राइव मोड (ईको, सिटी, स्पोर्ट) शामिल हैं।
- सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, हिल-होल्ड कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम विद इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल है।
- इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे। 1.2 लीटर, थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस का पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन 110 पीएस का पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
13. कावासाकी वल्कन एस: कीमत 5.79 लाख रुपए
- कावासाकी ने अपने मिडिलवेट क्रूजर 'वल्कन एस' के बीएस 6 वर्जन को 5.79 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। बीएस 6 में अपग्रेड होने के कारण यह पहले से 35,000 रुपए तक अधिक महंगी हो गई है। यह एकमात्र मैटेलिक फ्लैट रॉ ग्रेस्टोन कलर में उपलब्ध होगी।
- वल्कन एस देश में कावासाकी की पहली और एकमात्र क्रूजर मोटरसाइकिल है और यह लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक पैरेलल ट्विन 649 सीसी मोटर से लैस है, जो 7500 आरपीएम पर 61 पीएस का पावर और 6600 आरपीएम पर 62.4 एनएम टॉर्क जनरेट करती है।
- कावासाकी वल्कन एस एक स्पोर्टी क्रूजर है, जिसमें लो स्लंग प्रोफाइल, अलॉय व्हील्स और ऑफ-सेट मोनो-शॉक दिया गया है। मोटरसाइकिल में एर्गो-फिट फीचर है, जिससे राइडर ऑप्टिमल राइडिंग पोजिशन के लिए हैंडल, फुटपेग और सीट को एडजस्ट कर सकता है।
14. महिंद्रा ने BS6 XUV500 डीजल का ऑटोमैटिक वैरिएंट किया लॉन्च, इसमें तीन वैरिएंट आएंगे
- महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर XUV500 एसयूवी डीजल का ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी को एक्स-शोरूम कीमत 15.65 लाख रुपए है। कंपनी ने इसके तीन वैरिएंट W7, W9 और W11 (O) लॉन्च किए हैं। बता दें कि इस गाड़ी में BS6 2.2-लीटर का इंजन दिया है, जो 6 स्पीड गियर-बॉक्स के साथ लैस है। इस गाड़ी की कीमत मैनुअल गियर-बॉक्स की तुलना में 1.21 लाख रुपए तक ज्यादा है।
- महिंद्रा की गाड़ी में वही डीजल इंजन मिलेगा, जो मैनुअल वैरिएंट में दिया है। यानी इसमें BS6 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलेगा जो 153 hp का पावर के साथ 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये 6 स्पीड गियर-बॉक्स से लैस है। हालांकि, तीनों ऑटोमैटिक वैरिएंट में आपको 4-व्हील ड्राइव का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ सकते हैं
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/331UzqH
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment