एयरटेल ने इस साल जुलाई में अपने 'फ्री डाटा कूपन्स' प्लान पेश किए थे। ये प्लान प्री-पेड यूजर्स के लिए थे। इमें 219, 249, 279, 298, 349, 398, 399, 449, 558, 598 और 698 रुपए वाले प्लान शामिल थे। इस लिस्ट में अब 289, 448 और 599 रुपए वाले नए प्लान शामिल हो गए हैं। नए प्लान में कंपनी डिज्नीप्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
एयरलेट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 289 और 448 रुपए वाले प्लान में कंपनी दो कूपन के साथ 1GB डाटा दे रही है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है। वहीं, 599 रुपए वाले प्लान कंपनी 4 कूपन के साथ 1GB डाटा दे रही है, जिसकी वैलिडिटी 56 दिन है। इन प्लान का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा जो एयरटेल थैंक्स ऐप से रिचार्ज कराते हैं।
एयरटेल के प्लान में क्या मिलेगा?
- 289 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलेगा। इसमें डेली 100 SMS के साथ 1.5GB हाई-स्पीड डाटा का एक्सेस 56 दिन के लिए मिलेगा। प्लान में एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, विंग म्यूजिक और फ्री ऑनलाइन कोर्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
- 448 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलेगा। इसमें डेली 100 SMS के साथ 3GB हाई-स्पीड डाटा का एक्सेस 28 दिन के लिए मिलेगा। प्लान में डिज्नीप्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
- 559 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलेगा। इसमें डेली 100 SMS के साथ 2GB हाई-स्पीड डाटा का एक्सेस 56 दिन के लिए मिलेगा। प्लान में डिज्नीप्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
जियो के डिज्नीप्लस हॉटस्टार प्लान से मुकाबला
रिलायंस जियो भी अपने कई प्लान में डिज्नीप्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। जिया का फ्री सब्सक्रिप्शन वाला सबसे सस्ता प्लान 401 रुपए का है। इसमें 499, 777 और 2599 रुपए वाले प्लान भी शामिल हैं।
प्लान | डाटा | वैलिडिटी |
499 रुपए | 1.5GB डेली | 56 दिन |
777 रुपए | 1.5GB डेली | 84 दिन |
401 रुपए | 3GB डेली | 28 दिन |
2599 रुपए | 740GB | 365 दिन |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lzt941
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment