Friday, September 18, 2020

किआ सोनेट लॉन्च; एक्स शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपए; कंपनी का दावा- 24.1kmpl तक का माइलेज और 30+ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार किआ ने अपनी नई सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी सोनेट को भारत में लॉन्च किय। कंपनी ने ऑनलाइन इवेंट में सोनेट की कीमतों का ऐलान किया। भारत में सोनेट की एक्स-शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपए है। कंपनी ने इसकी बुकिंग्स लेना पहले ही शुरू कर दिया था, जिसके लिए 25 हजार रुपए का टोकन अमाउंट रखा था। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्री-बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन इसे 6 हजार से ज्यादा ग्राहक बुक कर चुके थे। वहीं, अबतक इसे 25 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि इसे भारत में बनाया जाएगा और 70 से ज्यादा देशों में बेचा जाएगा। किआ का दावा है कि इसमें 30 से ज्यादा ऐसे फीचर्स है, जो सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे।

कंपनी का दावा: 24.1kmpl तक का माइलेज मिलेगा

D1.5 CRDi WGT 6MT 24.1kmpl
D1.5 CRDi VGT 6AT 19.0kmpl
Smartstream G1.2 5MT 18.4kmpl
G1.0T-GDi 6iMT 18.2kmpl

किओ सोनेट में मिलेंगे बेस्ट इन क्लास फीचर्स

  • सेल्टॉस की तरह किआ सोनेट भी डुअल ट्रिम कॉन्सेप्ट के साथ आएगी। इसमें 4.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसके साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ भी दिया गया है।
  • इसमें नेविगेशन और लाइव ट्रैफिक जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। वायरस प्रोटेक्शन के साथ एयर प्यूरिफायर भी मिलेगा। इस एसयूवी में वायरलेस चार्जर, रिमोट इंजन स्टार्ट, मल्टी ड्राइव जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
  • सोनेट में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो सब 4 मीटर कैटेगरी में सबसे बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा इसमें बोस का प्रीमियम 7 स्पीकर सिस्टम और UVO कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसमें 57 कनेक्टेड फीचर्स शामिल हैं।
  • यह कार वेंटिलेटेड फ्रंट सीट वाली अपने सेगमेंट की पहली कार है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड MT के साथ ऑप्शनल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो किसी कार में नहीं है।
  • सेल्टॉस की तरह इसमें LED साउंड मूड लाइट्स दी गई है जो म्यूजिक की बीट्स के मुताबिक बदलती रहती हैं। इसमें रियर पार्किंग सेंसर के साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिलेगा। इस सेंगमेंट में ऐसे फीचर वाली ये पहली कार है।

कितने इंजन और गियरबॉक्स के साथ मिलेगी सोनेट?

  • सोनेट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें दो पेट्रोल इंजनों मिलेंगे, जिसमें पहला 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेट यूनिट है जो 83 हॉर्स पावर और 115 एनएम का टार्क मिलता है, इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है और ये लोअर ट्रिम लेवल तक सीमित है।
    दूसरा, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 120 हॉर्स पावर और 175 एनएम का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स (क्लच-लेस मैनुअल) या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ हो सकता है।
  • डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड यूनिट है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 100 हॉर्स पावर और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि, जब 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह 115 हॉर्स पावर और 250 एनएम (15 हॉर्स पावर और 10 एनएम तक ज्यादा) बनाता है। डीजल-टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में फिलहाल सोनेट एकमात्र कार है।
  • सोनेट को कुल 10 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें बेज गोल्ड, इंटेलीजेंसी ब्लू, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंसिव रेड, ग्रेविटी ग्रे, स्टील सिल्वर, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, बेज गोल्ड + ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल + ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंसिव रेड + ऑरोरा ब्लैक पर्ल शामिल हैं।

कितने वैरिएंट में मिलेगी सोनेट?

  • जैसा कि हमने किआ सेल्टोस के साथ देखा है, कोरियाई कंपनी सोनेट को भी दो कॉम्पैक्ट लाइनों - टेक लाइन और जीटी लाइन - में पेश करेगी। इसका मतलब है कि सॉनेट लाइन-अप छह ट्रिम लेवल में उपलब्ध है। टेक लाइन में HTE, HTK, HTK +, HTX और HTX + ट्रिम्स शामिल हैं।
  • जबकि GT लाइन में एकमात्र, फुली लोडेड GTX+ ट्रिम मिलेगा। दो लाइनें भी दिखने में अलग हैं क्योंकि जीटी लाइन बाहरी हिस्से पर स्पोर्टी लाल लहजे और इंटीरियर पर विपरीत लाल सिलाई मिलती है।

वैरिएंट वाइस प्राइस लिस्ट (एक्स-शोरूम, भारत)

1.2MT 1.0P iMT 1.0P DCT 1.5D MT 1.5D AT
HTE 6.71 लाख - - 8.05 लाख -
HTK 7.59 लाख - - 8.99 लाख -
HTK+ 8.45 लाख 9.49 लाख 10.49 लाख 9.49 लाख 10.39 लाख
HTX - 9.99 लाख - 9.99 लाख -
HTX+ - 11.65 लाख - 11.65 लाख -
GTX+ - 11.99 लाख - 11.99 लाख -

फीचर्स में क्या मिलेगा खास?

  • एक और चीज जिसे हमने किआ को पहले भी करते देखा है, वह है अपने मॉडलों को कई सारे इक्विपमेंट के साथ पेश करना, और सॉनेट अलग नहीं है। HTX+ वैरिएंट मे, यह एक सनरूफ, लेदरनेट अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटनिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, एयर फ्यूरिफायर, बोस ऑडियो सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन और कंपनी की UVO कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आता है
  • टॉप-स्पेक जीटीएक्स+ ट्रिम में अतिरिक्त रूप से छह एयरबैग, ईएससी, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एक ऑल-ब्लैक केबिन और एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर मिलेगा।

भारत में किसे चुनौती देगी सोनेट?

  • अत्यधिक प्रतिस्पर्धी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में होने के कारण, किआ सोनेट वर्तमान में हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300, फोर्ड इकोस्पोर्ट और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को चुनौती देगी।
  • आने वाले समय में सेगमेंट में और प्रतिस्पर्धा होने वाला है, क्योंकि टोयोटा अर्बन क्रूजर भी सेगमेंट में एंट्री करने के लिए तैयार है। निसान मैग्नाइट और रेनो किगर के भी अगले साल तक इस सेगमेंट में एंट्री करने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. मारुति सुजुकी ब्रेजा के बेस वैरिएंट में मिल जाते हैं ज्यादा सेफ्टी फीचर्स तो 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए खरीदना पड़ेगा किआ सोनेट का टॉप वैरिएंट, देखें आपके लिए कौन सी कार बेहतर

2. 12 लाख से भी कम कीमत में सनरूफ वाली गाड़ी खरीदने का है प्लान! तो यह पांच कारें हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन

3. रॉयल एनफील्ड मिटीओर से लेकर मर्सिडीज की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC तक, इस महीने भारत में लॉन्च होंगी ये 7 गाड़ियां; देखें लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्री-बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन इसे 6 हजार से ज्यादा ग्राहक बुक कर चुके थे। वहीं, अबतक इसे 25 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hKJmAe
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive