होंडा की पहली इलेक्ट्रिक कार होंडा-ई इलेक्ट्रिक अगले महीने से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली है। सबसे पहले इसे जापान में बेचा जाएगा। होंडा की यह इलेक्ट्रिक कार रेट्रो लुक और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बीनेशन हैं। कंपनी ने 2017 में अर्बन ईवी कॉन्सेप्ट को शोकेस किया और स्पोर्ट्स ईवी कॉन्सेप्ट को इंडियन ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया था। इसके बाद 2019 में कंपनी ने इसके क्लोज-टू-प्रोडक्शन होंडा-ई प्रोटोटाइप से पर्दा उठाया।
वैश्विक बाजारों के लिए जापानी निर्माता की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार को कुछ दिनों पहले ओल्ड कॉन्टिनेंट में जारी किया गया था क्योंकि यह उन ग्राहकों को टार्गेट करती है जिनकी भागदौड़ मुख्य रूप से छोटे शहर में हैं। अपनी पारंपरिक पोशाक के साथ, होंडा-ई एक छोटी और कॉम्पैक्ट हैचबैक होने के साथ अपनी रेंज और एफिशिएंट नेचर से लोगों को लुभाएगी।
28 लाख रुपए तक होगी कीमत, रेनो ज़ो से होगा मुकाबला
होंडा ई का डिजाइन 60 के दशक से इंस्पायर्ड है और इसकी कीमत लगभग 33,000 यूरो (लगभग 28.91 लाख रुपए) है और वैश्विक स्तर पर इसका मुकाबला रेनो ज़ो से होगा। होंडा का कहना है कि ई-इलेक्ट्रिक को सटीक और तेज हैंडलिंग विशेषताओं के लिए इंजीनियर किया गया है और नुकसान से बचने के लिए साइड मिरर को इंटरनल डिस्प्ले से रिप्लेस किया गया है। इसमें फुल-चौड़ाई वाला डिजिटल डैशबोर्ड भी है, जिसमें एक साथ पांच हाई-रेजोल्यूशन कलर स्क्रीन्स लगी हैं।
लिमिटेड यूनिट में इसका उत्पादन किया जाएगा
होंडा ने ई-हैचबैक की उपलब्धता को यूरोपीय महाद्वीप और जापान तक सीमित कर दिया है और कंपनी सालाना इसके कुल 10, हजार यूनिट्स ही बनाएगी। जापान के अपने घरेलू बाजार में, होंडा का उद्देश्य 12 महीनों के दौरान ई-हैचबैक की एक हजार यूनिट्स बेचने का है और इसे रेंटल सर्विसेस के लिए भी बेचा जाएगा। यह कुछ महीनों के लिए बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
एक बार चार्ज करने पर 300 किमी. तक चलेगी
कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह 300 किमी तक चलेगी। यह 2030 तक दुनिया भर में दो तिहाई बिक्री में योगदान देने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइब्रिड के होंडा के उद्देश्य में पहला कदम है।
ऐसा होगा होंडा-ई इलेक्ट्रिक हैचबैक का इंटीरियर और एक्सटीरियर
ये भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YJrLlD
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment