Sunday, August 30, 2020

नई माराजो में नहीं मिलेंगे क्रूज कंट्रोल और पावर फोल्डिंग विंग मिरर जैसे फीचर्स; 7 इंच इंफोटेनेमेंट सिस्टम के लिए खर्च करने होंगे 13.51 लाख रुपए, देखें आपके के लिए कौन सा वैरिएंट बेस्ट

महिंद्रा ने माराजो का बीएस 6 मॉडल कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया। इससे साथ ही माराजों में कुछ अपग्रेड तो कुछ संशोधन भी देखने को मिले, जिसमें कंपनी ने लाइनअप को अब केवल तीन ट्रिम्स को सुव्यवस्थित कर दिया है। यानी माराजो को अब सिर्फ M2, M4+ और M6+ ट्रिम के साथ सात (मध्य पंक्ति के कैप्टन सीट्स) या आठ-सीट (मध्य-पंक्ति बेंच) केबिन कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जाएगा। बाद के दो ट्रिम्स लाइन-अप के लिए नए हैं जबकि पहले से उपलब्ध M4, M6 और पूरी तरह से लोड किए गए M8 ट्रिम्स को बंद कर दिया गया है।

यहां आपको बता रहे हैं कि बीएस 6 महिंद्रा माराजो के किस वैरिएंट में क्या फीचर्स मिलेंगे:

महिंद्रा माराजो M2 (11.25 लाख रुपए [7 और 8 सीटर])
  • डुअल एयरबैग्स
  • एबीएस
  • ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स
  • फ्रंट सीट बेल्ट रीमाइंडर्स
  • ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट
  • 16 इंच स्टील व्हील्स
  • एसी
  • रियर एसी वेंट्स
  • पावर विंडो
  • फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
  • मिडिल रो सेंटर आर्मरेस्ट (सिर्फ 7 सीटर में)
महिंद्रा माराजो M4+ (12.37 लाख रु. [7-सीटर]; 12.45 लाख रु. [8-सीटर])
  • महिंद्रा माराजो M2 के सभी फीचर्स के साथ
  • ऑडियो सिस्टम विद USB, Aux और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • रियर डीफॉगर
  • 16- इंच अलॉय व्हील्स
  • इलेक्ट्रिक एजडस्ट विग मिरर्स
  • ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट
  • रिमोट सेंट्रल लॉकिंग
  • मिडिल रो सेंटर आर्मरेस्ट (7 और 8 सीटर)
  • रियर वाइपर एंड वॉशर
  • स्टीयरिंग माउंटेडज ऑडियो कंट्रोल्स
महिंद्रा माराजो M6+ (13.51 लाख [7 सीटर]; 13.59 लाख [8 सीटर])
  • महिंद्रा माराजो M4+ के सभी फीचर्स के साथ
  • 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनेमेंट सिस्टम
  • ऑन-बोर्ड नेविगेशन
  • फॉग लैंप्स विद कॉर्निंग फंक्शन
  • रियर-व्यू कैमरा
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप्स विद फॉलो-मी-होम फंक्शन
  • 17 इंच अलॉय व्हील्स
  • ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
  • एजडस्टेबल लुंबर सपोर्ट (फ्रंच सीट्स)
  • ड्राइवर विंडो वन-टच ऑपरेशन

कौन से इक्विपमेंट हैं, जो नई महिंद्रा माराजो में नहीं मिलेंगे?
फुली लोडेड M8 ट्रिम अब उपलब्ध नहीं है, वहीं कुछ ऐसे फीचर्स भी है, जिन्हें लाइनअप से हटा दिया गया है। इक्विपमेंट्स जो अब मिलेंगे उनमें लैदरेट अपहोल्स्ट्री, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, पावर फोल्डिंग विंग मिरर और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं। हालांकि, गौर करने वाली बात यह भी है कि M6+ वैरिएंट, बीएस 4 M8 वैरिएंट से लगभग 1 लाख रुपए कम कीमत में उपलब्ध है। बीएस 4 M8 वैरिएंट की कीमत 7-सीटर के लिए 14.68 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) और 8-सीटर के लिए 14.77 लाख रुपए रखी गई थी।

इंजन में क्या नया मिलेगा?
बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स को पूरा करने के लिए इसके इंजन में मामूली सा बदलाव देखने को मिलेगा। नई माराजो में 123 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन का एकमात्र ऑप्शन उपलब्ध है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और पेट्रोल इंजन ऑप्शन पर काम जारी है।

किससे होगा मुकाबला?
बाजार में माराजो का मुकाबला, मारुति सुजुकी अर्टिगा (कीमत: 7.59 लाख रुपए* से 10.13 लाख रुपए*) और इसके अधिक प्रीमियम डेरिवेटिव XL6 (कीमत: 9.85 लाख रुपए* से 11.51 लाख रुपए*) से देखने को मिलेगा। हालांकि, माराजो के विपरीत, मारुति दोनों मॉडल केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध हैं और कीमत के मामले में माराजो से किफायती है। अपने मौजूदा कीमत पर माराजो दो मारुति और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (15.66 लाख रुपए* से 23.63 लाख रुपए*) के बीच बैठती है।

नोट- *सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली, *कीमतों में ऑटोमैटिक वैरिएंट भी शामिल हैं

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. 5.79 लाख रुपए कीमत के साथ लॉन्च हुई कावासाकी वल्कन एस, राइडर अपने अनुसार इसके हैंडल, फुटपेग और सीट को एडजस्ट कर सकेंगे

2. पावर और स्टाइल में हॉर्नेट 2.0 बेहतर तो कीमत में अपाचे RTR180 है किफायती, जानिए अन्य स्पेसिफिकेशन में कौन किस पर भारी

3. फैमिली के साथ कर रहे हैं सफर और गाड़ी हो जाए पंचर, तो अब नो टेंशन! इस छोटे से गैजेट से दूर होगी परेशानी, मिनटों में टायर कर देगा पहले जैसा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
माराजो का मुकाबला, मारुति सुजुकी अर्टिगा (7.59 लाख से 10.13 लाख रुपए*), XL6 (9.85 लाख से 11.51 लाख रुपए*) और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (15.66 लाख से 23.63 लाख रुपए*) से है। हालांकि, मारुति दोनों मॉडल केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EDYuC5
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive