Friday, August 28, 2020

महिंद्रा ने BS6 XUV500 डीजल का ऑटोमैटिक वैरिएंट किया लॉन्च, इसमें तीन वैरिएंट आएंगे; गाड़ी में इतना कुछ नया मिलेगा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर XUV500 एसयूवी डीजल का ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी को एक्स-शोरूम कीमत 15.65 लाख रुपए है। कंपनी ने इसके तीन वैरिएंट W7, W9 और W11 (O) लॉन्च किए हैं। बता दें कि इस गाड़ी में BS6 2.2-लीटर का इंजन दिया है, जो 6 स्पीड गियर-बॉक्स के साथ लैस है। इस गाड़ी की कीमत मैनुअल गियर-बॉक्स की तुलना में 1.21 लाख रुपए तक ज्यादा है।

महिंद्रा XUV500 डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत

वैरिएंट कीमत
XUV500 W7 AT 15.65 लाख रुपए
XUV500 W9 AT 17.36 लाख रुपए
XUV500 W11(O) AT 18.88 लाख रुपए

महिंद्रा XUV500 AT का इंजन
महिंद्रा की गाड़ी में वही डीजल इंजन मिलेगा, जो मैनुअल वैरिएंट में दिया है। यानी इसमें BS6 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया है। ये 153 hp का पावर के साथ 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये गियरबॉक्स 6 स्पीड गियर-बॉक्स से लैस है। हालांकि, तीनों ऑटोमैटिक वैरिएंट में आपको 4-व्हील ड्राइव का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

महिंद्रा XUV500 का एक्सटीरियर
महिंद्रा XUV500 में स्पोर्टी लुक मिलेगा। जिसमें क्रोम-कवर ग्रिल, स्कल्प्टेड लाइन्स के साथ मस्कुलर बोनट, DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और सिल्वर रंग की स्किड प्लेट दी गई है। साइड पर एसयूवी को सिल्वर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, बॉडी-कलर्ड ओआरवीएम और अलॉय व्हील्स दिए हैं। इसका व्हीलबेस 2,700mm और ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है।

महिंद्रा XUV500 का इंटीरियर
गाड़ी में एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम, मॉडर्न इंटीरियर और कनेक्टेड कार फीचर मिलेंगे। इसमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड विंग मिरर, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिंद्रा की गाड़ी में वही BS6 डीजल इंजन मिलेगा, जो मैनुअल वैरिएंट में दिया है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hEnKq7
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive