
नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार (9 अगस्त) को 1300 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 13 और मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में 1300 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,45,427 हो गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 145427 हैं, जिनमें 130587 रिकवर/डिस्चार्ज/विस्थापित, 10729 सक्रिय मामले और 4111 मौतें शामिल हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, 5702 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट और 18085 रैपिड एंटीजन टेस्ट आज आयोजित किए गए। अब तक दिल्ली में कुल 1192082 टेस्ट किए गए हैं। पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से राजधानी दिल्ली में 13 और मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद इस महामारी से दिल्ली में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,111 पहुंच गई है। दिल्ली में अभी कोविड-19 के 10,729 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटे में 1225 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या 130587 पहुंच गई है।
5702 RTPCR/CBNAAT/TrueNat tests and 18085 Rapid antigen tests were conducted today. So far, 1192082 tests have been done: Health Department, Delhi Govt https://t.co/wOCLPs8QyR
— ANI (@ANI) August 9, 2020
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3kwgbUq
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment