रिलायंस जियो ने इंडिपेंडेंस डे के मौके पर जियोफाई ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में ग्राहकों को 5 महीने के लिए फ्री डाटा के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए ग्राहक को जियोफाई डिवाइस खरीदकर कोई एक प्लान सिलेक्ट करना होगा। बता दें कि जियोफाई डिवाइस की कीमत 1,999 रुपए है।
रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ग्राहक को कंपनी के रिलायंस डिजिटल स्टोर से या ऑनलाइन स्टोर से जियोफाई हॉटस्पॉट डिवाइस खरीदकर जियो सिम भी लेना होगी। सिम एक्टिवेट होते ही उसे तीन में से कोई एक प्लान लेना होगा। प्लान एक्टिवेशन को मायजियो ऐप पर जाकर चेक किया जा सकता है। ग्राहक को 99 रुपए में जियो प्राइम मेंबरशिप भी लेनी होगी।
जियोफाई डिवाइस के मॉडल
मॉडल | MRP | ऑफर प्राइस |
राउटर JMR540 (ब्लैक) | 2,499 रुपए | 1,999 रुपए |
राउटर M2 (ब्लैक) | 2,499 रुपए | 1,999 रुपए |
जियोफाई के 3 प्लान की डिटेल
प्लान-1: इसका सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए का है, जिसमें रोजाना 1.5GB डाटा 28 दिन तक मिलेगा। 4G स्पीड का फिक्स डाटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट 64Kbps की स्पीड से चलेगा। इस प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। साथ ही, डेली 100 SMS भी कर पाएंगे।
प्लान-2: दूसरा प्लान 249 रुपए का है, जिसमें रोजाना 2GB डाटा 28 दिन तक मिलेगा। 4G स्पीड का फिक्स डाटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट 64Kbps की स्पीड से चलेगा। इस प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। साथ ही, डेली 100 SMS भी कर पाएंगे।
प्लान-3: तीसरा प्लान 349 रुपए का है, जिसमें रोजाना 3GB डाटा 28 दिन तक मिलेगा। 4G स्पीड का फिक्स डाटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट 64Kbps की स्पीड से चलेगा। इस प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। साथ ही, डेली 100 SMS भी कर पाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DU7YJ3
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment