
नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी राज्यसभा उप-चुनाव के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने जयप्रकाश निषाद के नाम पर मुहर लगा दी है। पिछड़ा समुदाय से आने वाले जयप्रकाश निषाद देवरिया के रुद्रपुर से विधायक हैं। इसके पहले भी वह कई बार विधायक रह चुके हैं। निषाद योगी सरकार में राज्य मंत्री भी हैं।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के बाद राज्यसभा सदस्य रहे अमर सिंह के निधन से उत्तर प्रदेश के कोटे की 31 में से 2 राज्यसभा सीटें खाली हो गई हैं। निर्वाचन आयोग ने इनमें से बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली हुई सीट पर 24 अगस्त को मतदान रखा है। जय प्रकाश निषाद इसी सीट के लिए चुनाव लड़ेंगे।
24 अगस्त को होने वाले मतदान को लेकर लड़ाई तो आसन थी, लेकिन माना जा रहा है कि उम्मीदवार का नाम तय करने में बीजेपी को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। इस एकमात्र सीट पर होने वाले राज्यसभा के उपचुनाव में विधायकों की संख्या को देखते हुए बीजेपी के उम्मीदवार की जीत तय है।
इसका मतलब यह है कि जयप्रकाश निषाद जल्द ही राज्यसभा में नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि बेनी प्रसाद वर्मा तथा अमर सिंह का कार्यकाल चार जुलाई 2022 तक का था।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2XOfcVI
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment