
नयी दिल्ली: अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने के बाद उनके मामा का बयान सामने आया है। उनके मामा ने कहा कि उनकी भांजी का अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित होना ऐतिहासिक पल है लेकिन यह आश्चर्य की बात बिल्कुल नहीं है। हैरिस के मामा गोपाल बालचंद्रन ने कहा कि यदि वह जीतती है तो वह कई पटकथा पहली बार लिखेंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। हमारा परिवार बहुत गर्व महसूस कर रहा है। यदि उसकी मां आज जीवित होती है, वह भी बहुत गर्व महसूस करती, क्योंकि उसका कमला के जीवन और करियर पर बड़ा असर रहा। लेकिन जब उसका नाम आया तब मुझे तनिक भी आश्चर्य नहीं हुआ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक पल है और उसकी जीवन की यात्रा भारत से लेकर अमेरिका तक कई लोगों को प्रेरित करेगी। उसकी शिक्षा और जमीनी स्थिति की समझ उसे अच्छे स्थान पर रखेगी।’’
यहां मालवीय नगर में बालचंद्रन के घर पर पत्रकारों की भीड़ नजर आयी जो उनकी भांजी की उपलब्धि पर उनसे साक्षात्कार करने पहुंचे थे। वहां बड़ा खुशी का माहौल था।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2E35c3G
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment