Monday, August 3, 2020

बिप्लब देब ने परिवार के दो सदस्यों के पॉजिटिव होने के बाद कराया कोरोना टेस्ट, हुए आइसोलेट

Tripura CM Biplab Deb gets tested for COVID-19 after family members contract virus Image Source : PTI

नई दिल्ली: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने खुद का कोरोना टेस्ट कराया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। दरअसल, उनके परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया। आज बिप्लब की कोरोना रिपोर्ट आ जाएगी। एहतियातन उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

बिप्लब देब ने ट्वीट किया, "मेरे परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैंने भी अपना कोरोना टेस्ट करा लिया है, जिसकी रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है। मैं अपने घर पर क्वारंटीन का पालन कर रहा हूं और सभी आवश्यक एहतियाती सावधानी रख रहा हूं। मैं अपने परिवार के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।"

इस बीच त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,392 हो गयी, वहीं संक्रमण से चार और लोगों की मृत्यु के बाद मृतक संख्या 27 पहुंच गयी। 

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से ताल्लुक रखने वाले चार रोगियों की रविवार को यहां अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गयी। एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की उम्र 82, 73, 61 और 31 साल थी। 

उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 1,742 संक्रमित उपचार करा रहे हैं, वहीं रविवार को 142 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी और अब तक सही हो चुके रोगियों की कुल संख्या 3,605 है। 



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2EHcmeo
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive