दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोविड-19 के मद्देनजर आगामी त्योहारों से पहले जिला मैजिस्ट्रेटों को निर्देश जारी किया है। निर्देश के मुताबिक, गणेश चतुर्थी के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर भगवान गणेश की कोई मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी। इसके साथ ही प्राधिकरण ने मोहर्रम के लिए भी निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत मुहर्रम के दौरान जुलूस निकालने की भी अनुमति नहीं होगी।
Delhi Disaster Management Authority issues instructions to Dist Magistrates ahead of forthcoming festivals, in the wake of #COVID19. During Ganesh Chaturthi, no idol of Lord Ganesha to be set up in public places. No permission to be granted for procession during Moharram. pic.twitter.com/2sF18vGwER
— ANI (@ANI) August 16, 2020
प्राधिकरण ने कहा है कि जिला प्रशासन त्योहारों से पहले नागरिक समितियों के साथ बैठक करे और गणपति उत्सव और मुहर्रम को घर पर ही मनाने पर बल दें। प्राधिकरण ने जिला प्रशासन से त्योहारों के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।
मुंबई में गणेश विर्जसन के लिए ऑनलाइन बुकिंग
कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में गणपति उत्सव की धूम शुरू हो गई है। इस बीच कोरोना का संक्रमण टालने के लिए बीएमसी ने इसबार सभी गणेश मंडलों और आम लोगों को गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के पहले ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए कहा हैं। इसके लिए बीएमसी ने shreeganeshvisarjan.com नाम की वेबसाइट भी शुरु की है। इस वेबसाइट में श्रद्धालूओं को विसर्जन की तारीख, जगह और वक्त के बारे में जानकारी देनी होगी।
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विसर्जन स्थल पर भीड़ कम करने के लिए बीएमसी ऑनलाइन आवेदनकर्ताओं को विसर्जन का समय निर्धारित करेगा। पिछले साल तक गणेश विसर्जन के दिन करीब 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु सड़कों पर निकलते थे। लेकिन इस बार विसर्जन के लिए सख्त गाइडलाइन्स बनाए गए हैं। बीएमसी ने कंटेनमेंट जोन में गणपति का कोई भी समारोह सार्वजनिक रूप से न करने की अपील की है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3as0A3k
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment