पटना: बिहार में कोरोना वायरस के 3646 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 71,794 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पटना में सबसे ज्यादा 566 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 2445 लोग ठीक होने के साथ ही राज्य में अबतक ठीक होनेवाले मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर हो 46265 हो गया है। वहीं राज्य में रिकवरी रेट 64.44 फीसदी है और कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 25128 है।
#CoronaUpdate #बिहार
— PIB In Bihar 🇮🇳 Mask yourself 😷 (@PIB_Patna) August 7, 2020
राज्य सरकार द्वारा जारी #कोरोना_अपडेट्स pic.twitter.com/fDPBFaOP2n
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/31utgVf
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment