पटना: बिहार में कोविड-19 के कारण 16 लोगों की मौत होने के बाद शुक्रवार को मौत का आंकड़ा 500 तक पहुंच गया, जबकि संक्रमण के 3,911 नए मामले सामने आने से राज्य में मामलों की संख्या 98,000 से अधिक हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि 3,911 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 98,370 हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 16 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 500 तक पहुंच गई। इनमें से, पटना और वैशाली में तीन-तीन, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण में दो-दो और बक्सर, दरभंगा, गया, कैमूर, नालंदा और शेखपुरा जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
पटना में अब तक संक्रमण के 15,868 मामले आ चुके हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2PSVaFl
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment