काबुल: कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में अफगानिस्तान को एक बड़ी कामयाबी मिली है। अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी नैशनल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्यॉरिटी (NDS) के मुताबिक, ISIS Khorasan की खुफिया इकाई का प्रमुख असदुल्लाह ओरकजई की मौत हो गई है। देश की खुफिया एजेंसी द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, NDS की स्पेशल यूनिट्स ने पाकिस्तान के निवासी इस कुख्यात आतंकी को मार गिराया है। बता दें कि ओरकजई का असली नाम जियाउर्रहमान था और वह अफगानिस्तान में अंजाम दिए गए कई आतंकी हमलों में शामिल था।
NDS की स्पेशल यूनिट ने ओरकजाई का काम तमाम किया
NDS ने अपने बयान में कहा, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय की विशेष इकाइयों ने टारगेट ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की अखेल ओरकजई एजेंसी के मूल निवासी जियाउर्रहमान, जिसे असदुल्लाह ओरकजई के नाम से जाना जाता था, को मार गिराया है।’ ओरकजई ने अफगानिस्तान में कई घातक हमलों को अंजाम दिया था जिसमें कई निर्दोष लोगों की जानें गई थीं। एनडीएस ने कहा कि अफगानिस्तान के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों को यह याद रखना चाहिए कि अफगानिस्तान की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी भूमिका है और वह आतंकवादियों की जड़ों को कुचलकर रख देगा।
The Afghan intelligence agency, National Directorate of Security on Saturday said that it had killed ISIS Khorasan Head of Intelligence Assadullah Orakzai: TOLONews
— ANI (@ANI) August 2, 2020
बीते 4 अप्रैल को NDS ने की थी कई बड़े आतंकियों की गिरफ्तारी
टोलो न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 4 अप्रैल को NDS ने अब्दुल्ला ओरकजई, जिसे कि असलम फारूकी के नाम से भी जाना जाता है, की गिरफ्तारी की घोषणा की थी। असलम फारूकी इस्लामिक स्टेट की खुरासान शाखा का एक बड़ा नेता माना जाता है। फारूकी के साथ इस्लामिक स्टेट की खुरासान यूनिट के 19 अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया था। एक स्पेशल ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार हुए इन लोगों में कारी जाहिद और अबू तल्हा के नाम से पहचाने जाने वाले सैफुल्लाह भी शामिल थे।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2DqJy9y
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment