
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। लेकिन, उसमें कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं, यह सोशल मीडिया यूजर्स को सोचने की जरूरत है। अभी एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसे कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए लेटर के तौर पर दिखाया जा रहा है। हालांकि, यह लेटर फेक है।
वायरल लेटर को लेकर सरकारी समाचार एजेंसी PIB की फेक्ट चेक विंग यानि PIB फेक्ट चेक ने जांच की और पाया कि यह लेटर फेक है। PIB फेक्ट चेक की ओर से ट्वीट कर कहा गया, "दावा- एक फेसबुक यूजर ने एक लेटर पोस्ट किया है, जो कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा गया है। PIB फेक्ट चेक कहता है, यह लेटर फेक है।"
Claim: A Facebook user, has posted a letter, allegedly written by PM @narendramodi to Chief Minister of #UttarPradesh @myogiadityanath#PIBFactCheck: This letter is #Fake pic.twitter.com/9dHdcEEMu4
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 9, 2020
ऑल इंडिया रेडियो न्यूज ने भी PIB फेक्ट चेक के ट्वीट के हवाले से कहा है, "सोशल मीडिया में चल रहे एक पत्र को सरकार खारिज करती है, जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। PIB पत्र को फेक मानता है।"
FAKE NEWS ALERT
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 9, 2020
Govt rejects a letter circulating in the social media which claims that Prime Minister Narendra Modi has written a letter to Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath.
PIB terms the letter as fake. pic.twitter.com/zmxzuL4iZa
बता दें कि इस फेक लेटर को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे सही मान लें। इस लेटर को पोस्ट कर इसे फैलाने की अपील की जा रही थी। लेटर में पीएम मोदी के नाम के साथ हिंदू राष्ट्र और हिंदुत्व की बात लिखी गई है, जो कथित तौर पर उन्होंने योगी आदित्यनाथ से कही है। लेकिन, यह लेटर और इसमें लिखी बातें पूरी तरह से झूठ हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3iqkEWJ
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment