Friday, July 31, 2020

मध्य प्रदेश: गंदगी देखकर भड़के शिवराज के मंत्री, खुद ही करने लगे ‘लेडीज टॉयलेट’ की सफाई

मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित सरकार दफ्तरों की इमारत मोती महल पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर गंदगी देखकर भड़क उठे। Image Source : PRADYUMAN SINGH TOMAR/FACEBOOK

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित सरकार दफ्तरों की इमारत मोती महल पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर गंदगी देखकर भड़क उठे और खुद ही टॉयलेट की सफाई में जुट गए। प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री तोमर शुक्रवार को मोती महल संभागायुक्त से चर्चा करने पहुंचे थे। वापस लौटते समय कार्यालय की कुछ महिला कर्मचारियों द्वारा मंत्री तोमर से शिकायत की गई कि कार्यालय में उनके लिए बनाए गए टॉयलेट की साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं होती तथा शौचालय गंदे होने के कारण उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

‘...और खुद ही शुरू कर दी शौचालयों की सफाई’

महिला कर्मचारियों की शिकायत सुनते ही मंत्री तोमर ने मोतीमहल परिसर स्थित शौचालयों की साफ सफाई व्यवस्था देखी तो शौचालय गंदे पाए गए, जिसको देखते ही उन्होंने आवश्यक सामग्री मंगावकर कर स्वयं ही शौचालयों की साफ-सफाई करना प्रारंभ कर दिया। तोमर ने कर्मचारियों से कहा कि शासकीय कार्यालय परिसर में शौचालयों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी को समझें तथा सभी शासकीय कार्यालयों के शौचालय साफ व स्वच्छ रहना चाहिए। इसके लिए अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करें और शासकीय कार्यालयों के शौचालयों को नियमित रूप से साफ कराएं।

पहले भी नाले की सफाई के लिए उतर गए थे तोमर
इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि इस परिसर में टॉयलेटों की साफ सफाई के लिए जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए। मंत्री तोमर ने संयुक्त आयुक्त राजस्व आरपी भारती से कहा कि शासकीय कार्यालयों में महिलाओं के लिए उपलब्ध जन सुविधा के संसाधनों का विशेष ध्यान रखें तथा इस परिसर में शौचालयों की साफ-सफाई के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करें। यह कोई पहला मौका नहीं है जब मंत्री तोमर सफाई का औजार खुद अपने हाथ में थामा हो। इससे पहले भी नाले की सफाई के लिए खुद फावड़ा लेकर नाले में उतर गए थे और इससे पहले झाडू लेकर पार्क की सफाई की थी।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3jZkmaJ
via IFTTT

येदियुरप्पा के बेटे बी.वाई. विजयेंद्र को कर्नाटक इकाई का भाजपा उपाध्यक्ष बनाया गया

B. Y. Vijayendra Image Source : IANS

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के दूसरे पुत्र बी.वाई. विजयेंद्र को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी के एक अधिकारी ने बताया, "भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने संगठन के 10 उपाध्यक्षों, 4 महासचिवों, 2 कोषाध्यक्षों और 7 प्रमुखों (संगठनों) की नियुक्ति की है। इनमें से एक उपाध्यक्ष के तौर पर विजयेन्द्र को भी नियुक्त किया गया है।"

अन्य नौ उपाध्यक्षों में अरविंद लिम्बावाली और निर्मल कुमार सुमारना (बेंगलुरु सेंट्रल से), तेजस्विनी अनंतकुमार और एम. शंकरप्पा (बेंगलुरु साउथ), प्रताप सिम्हा और एम. राजेंद्र (मैसूर), शोबा करंदलाजे (उडुपी), मलिकय्या गुटेदार (कलबुर्गी) और एमबी नंदीश (तुमकुर) से हैं। हालांकि विजयेंद्र राज्य के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के मालनाद के शिवमोग्गा से हैं, लेकिन वे टेक सिटी में येदियुरप्पा के साथ रहते हैं।

विजयेंद्र के बड़े भाई बी.वाई राघवेंद्र शिवमोग्गा से 2009 से लगातार तीसरी बार लोकसभा सदस्य हैं। वे शिकारीपुरा विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं, जिसका वर्तमान में येदियुरप्पा प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

चार महासचिवों में एन. रविकुमार (दावणगेरे), सिद्दाराजू (मैसूर ग्रामीण), सी.एन. अश्वथ नारायण (बेंगलुरु सेंट्रल) और महेश तेन्गिनाकाई (हुबली-धारवाड़) हैं। नारायण भी राज्य सरकार के तीन उपमुख्यमंत्रियों में से एक हैं।

10 सचिवों में सतीश रेड्डी (बेंगलुरु दक्षिण), तुलसी मुनिराजु गौड़ा (बेंगलुरु सेंट्रल), केशव प्रसाद (बेंगलुरु उत्तर), जगदीश हेरमानी (बगलकोट), सुधा जयारुद्रेश (दावणगेरे), भारती मुग्दुम (बेलागवि ग्रामीण), हेमलता नायक (कोप्पल), उज्जवला (बेलागवि शहर), के.एस. नवीन (चित्रदुर्ग) और विनय बिदारे (तुमकुर) हैं।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/315m6ql
via IFTTT

Good News: पटरी पर लौटी मारुति की सेल, जुलाई के दौरान 5 महीने में सबसे ज्यादा बिक्री

Maruti Suzuki July 2020 vehicles sale Image Source : FILE

नई दिल्ली। लॉकडाउन की मार झेल रही देश की अर्थव्यवस्ता के लिए अच्छी खबर आई है। देश की सबसे  बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री लगभग सामान्य हो चुकी है जो अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार का बड़ा संकेत है। जुलाई के दौरान मारुति सुजुकी ने कुल मिलाकर 108064 गाड़ियों की बिक्री की है, पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 109264 गाड़ियों की बिक्री की थी।

अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत

देश की अर्थव्यवस्था के हालात कैसे हैं इसको जानने के लिए ऑटो सेक्टर की बिक्री के आंकड़ों को कुछ हद तक आधार माना जाता है, मारुति क्योंकि देश में सबसे बड़ी कार कंपनी है और सबसे ज्यादा कारें बेचती हैं, ऐसे में मारुति की सेल के आंकड़े अर्थव्यवस्था में तेजी से हुए सुधार के संकेत दे रहे हैं।  

मारुति की कमर्शियल गाड़ी की सेल बढ़ी

मारुति की जुलाई के दौरान हुई गाड़ियों की बिक्री के आंकड़ों में ज्यादा उत्साह वाले आंकड़े में उसकी लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की सेल के आंकड़े हैं। जुलाई के दौरान सुपर कैरी की बिक्री में लगभग 29 प्रतिशत का उछाल आया है और कंपनी ने 2232 गाड़ियों की बिक्री की है। 

मारुति सुजुकी की पिछले 7 महीने यानि जनवरी से जुलाई के दौरान हुई सेल पर नजर डालें तो आंकड़े कुछ इस तरह से हैं। जनवरी के दौरान कंपनी की बिक्री में रिकवरी देखने को मिली थी, फरवरी में हालांकि जनवरी के मुकाबले सेल कुछ घटी है। लेकिन मार्च के अंतिम हफ्ते में लॉकडाउन लागू हो गया था जिसके बाद मार्च में सेल में कमी आई और अप्रैल में तो पूरे महीने लॉकडाउन रहा जिस वजह से कंपनी अप्रैल के दौरान घरेलू मार्केट में एक भी गाड़ी नहीं बेच पायी थी, हालांकि थोड़ा बहुत एक्सपोर्ट जरूर किया था। लेकिन मई में सरकार ने कुछ रियायतें दीं जिसके बाद कंपनी ने मई में कुछ गाड़ियों की बिक्री की, जून में गाड़ियों की बिक्री पटरी पर लौटती हुई नजर आई और अब जुलाई के दौरान मारुति के ले हालात लगभग सामान्य होने की तरफ बढ़े हैं।

जनवरी 2020 से जुलाई 2020 में मारुति सुजुकी की मासिक बिक्री

महीना कुल बिक्री घरेलू बिक्री एक्सपोर्ट
जुलाई 108064 101307 6757
जून 57428 53139 4289
मई 18539 13865 4651
अप्रैल 632 0 632
मार्च 83792 79080 4712
फरवरी 147110 136849 10261
जनवरी 154123 144499 9624

 



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3fneVih
via IFTTT

चीन के खिलाफ भारत के समर्थन के लिए एक हुए आपस में ‘लड़ने वाले’ रिपब्लिकंस और डेमोक्रैट्स

लद्दाख में चीन द्वारा हाल में दिखाई गई सैन्य आक्रामकता के खिलाफ भारत को अमेरिकी कांग्रेस की दोनों ही पार्टियों के सदस्यों का जबरदस्त समर्थन मिला है। Image Source : AP FILE

वॉशिंगटन: लद्दाख में चीन द्वारा हाल में दिखाई गई सैन्य आक्रामकता के खिलाफ भारत को अमेरिकी कांग्रेस की दोनों ही पार्टियों के सदस्यों का जबरदस्त समर्थन मिला है। भारत और चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के कई इलाकों में 5 मई के बाद से गतिरोध चल रहा है। हालात तब बिगड़ गए जब 15 जून को गलवान घाटी में झड़पों में भारतीय सेना के 20 कर्मी शहीद हो गए और चीन के भी कई सैनिक मारे गए।

अमेरिका के कई सांसदों ने की भारत की तारीफ

पिछले कुछ हफ्तों में प्रतिनिधि सभा और सीनेट दोनों के कई सांसदों ने भारतीय क्षेत्रों को हथियाने की चीन की कोशिशों के खिलाफ भारत के सख्त रुख की तारीफ की है। डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ सांसदों में से एक फ्रैंक पैलोन ने प्रतिनिधि सभा में भारत के लद्दाख क्षेत्र में चीन की आक्रामकता की निंदा करते हुए कहा, ‘मैं चीन से अपनी सैन्य आक्रामकता खत्म करने की अपील करता हूं। यह संघर्ष शांतिपूर्ण माध्यमों से ही हल होना चाहिए।’ भारत-अमेरिका संबंधों का मजबूती से समर्थन करने वाले पैलोन 1988 से अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य हैं।

देश में धुर विरोधी, भारत के नाम पर हुए एक
ऐसे समय में जब वॉशिंगटन डीसी में राजनीतिक विभाजन बढ़ गया है तब दोनों पार्टियों के प्रभावशाली सांसद चीन के खिलाफ भारत के रुख का समर्थन कर रहे हैं। पैलोन ने दावा किया, ‘झड़पों से कुछ महीने पहले चीन की सेना ने कथित तौर पर सीमा पर 5,000 सैनिकों का जमावड़ा किया और इसका स्पष्ट रूप से मतलब बल और आक्रामकता से सीमा का पुन: निर्धारण करना है।’ चीन के खिलाफ भारत को समर्थन ट्वीट के जरिए, जन भाषणों, सदन के पटल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू को पत्र लिखकर किया गया।

भारतीय राजदूत को कई सांसदों ने किया फोन
कई सांसदों ने चीन के खिलाफ अपना आक्रोश जताने के लिए संधू को फोन भी किया। एक दिन पहले कोलोराडो से रिपब्लिकन सीनेटर कोरी गार्डनर ने संधू को फोन कर एलएसी में भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर अपनी संवेदनाएं जताई। गार्डनर ने कहा, ‘अमेरिका और भारत के संबंध व्यापक, गहरे और प्रगति पर हैं। हमने यह चर्चा की कि हमारे राष्ट्रों के बीच क्षेत्र में साझा चुनौतियों तथा आक्रामकता का मुकाबला करने और हिंद-प्रशांत में नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग कितना महत्वपूर्ण है।’

सीनेटर स्कॉट ने की थी पीएम मोदी की तारीफ
कोलोराडो से रिपब्लिकन सीनेटर गार्डनर पूर्वी एशिया, प्रशांत और अंतरराष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति पर सीनेट की विदेश मामलों की उपसमिति के अध्यक्ष भी हैं। सीनेटर रिक स्कॉट ने हफ्तों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर चीनी आक्रामकता के खिलाफ उनकी लड़ाई की तारीफ की थी। (भाषा)



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2EFRHHJ
via IFTTT

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामला: एक्टर की बहन ने पीएम मोदी से लगाई इंसाफ की गुहार

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामला Image Source : INSTAGRAM

 

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में हर दिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं। एक्टर के पिता केके सिंह द्वारा रिया चक्रवर्ती व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद सारे समीकरण बदल गए हैं। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंसाफ की गुहार लगाई है। साथ ही भारत की न्याय व्यवस्था को लेकर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पूरे मामले की तत्काल जांच की भी मांग की है। 

वहीं, सुशांत केस में सियासी हलचल भी तेज हो गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कहना है कि मुंबई पुलिस असमर्थ नहीं है। अगर किसी के पास इस मामले में कोई सबूत है तो वो इसे हमारे पास ला सकता है। हम पूछताछ करेंगे। दोषियों को सजा देंगे, लेकिन कृप्या इस केस को महाराष्ट्र और बिहार के बीच विवाद पैदा करने के बहाने के रूप में इस्तेमाल न करें। 

सुशांत की बहन ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक व्हाइट बोर्ड की फोटो है। सुशांत ने 29 जून से नई प्लानिंग की थी। इसमें वर्कआउट से लेकर मेडिटेशन तक की बात लिखी हुई है। 

ये भी पढ़ें: 

सुशांत सुसाइड मामला : सुब्रमण्यम स्वामी के नियुक्त वकील ने कहा, सीबीआई जांच अनिवार्य

सुशांत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही है : सुशील मोदी

सुशांत सिंह राजपूत केस: महाराष्ट्र सरकार ने भी रिया चक्रवर्ती की याचिका के मामले में दाखिल की कैविएट



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3glNI0T
via IFTTT

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

PC Sharma Image Source : TWITTER

भोपाल: कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी रिपोर्ट शुक्रवार देर शाम कोरोना पॉजिटिव आई है जिसके बाद पीसी शर्मा को चिरायु हॉस्पिटल के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और स्वस्थ्य हैं।

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। साथ ही लोगों से अपील करी के उनके संपर्क में आए सभी लोग जांच करवा लें। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि उनका इलाज चल रहा है और वे स्वस्थ्य हैं। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हैं वे अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें और क्वॉरंटीन हो जाएं।

पूर्व मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। कृपया कर मेरे संपर्क में आये हुए लोग, अपनी-अपनी जांच करवा लेवें। धन्यवाद।।''

बता दें कि विधायक शर्मा पिछले दिनों कांग्रेस की कई बैठकों में भी शामिल हुए थे। 28 जुलाई को वह ग्वालियर में थे और एक पत्रकार वार्ता में भी शामिल हुए। वहीं वे ग्वालियर में कई कांग्रेस नेताओं के घर भी गए थे।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2EwSZoe
via IFTTT

Coronavirus: 24 घंटे में रिकॉर्ड 57118 नए कोरोना मामले, कुल केस 17 लाख के करीब

Coronavirus recovery rate in India surpasses 65 percent Image Source : PTI

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए मामलों का रोजाना नया रिकॉर्ड बन जा रहा है और कोरोना का संक्रमण कम होने के बजाए बढ़ता ही जा रही है। आज शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना संक्रमण को लेकर जो आंकड़े जारी किए गए हैं वे एक बार फिर से डराने वाले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक देसभर में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 57118 नए मामले सामने आए हैं और देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 17 लाख के करीब यानि 16,95,988 हो गया है।

कोरोना वायरस की वजह से देश में मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 764 लोगों की जान गई है। देश में अबतक यह जानलेवा वायरस कुल मिलाकर 36511 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।

हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 36569 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। अबतक देशभर में कुल मिलाकर 10,94,374 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 5.71 लाख के ऊपर है।

कोरोना के मामलों की पहचान के लिए भारत में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार शुक्रवार को देश में 5.25 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं। अबतक देश में कुल 1.93 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.77 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 6.82 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 1.11 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 47.05 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.56 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 26.66 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 92 हजार से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 8.39 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 13 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2EwOH06
via IFTTT

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं

President Kovind, PM Modi wish nation on occasion of Bakrid Image Source : FILE

नयी दिल्ली: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की दिग्‍गज हस्तियों ने देशवासियों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी। राष्‍ट्रपति ने जहां अपने संदेश में इस त्‍योहार के मायने समझाते हुए सभी से कोविड-19 की रोकथाम के लिए गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की। वहीं पीएम मोदी ने ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि यह पर्व न्यायपूर्ण,समरसतापूर्ण और एक समावेशी समाज के निर्माण के लिए हमें प्रेरित करेगा।

राष्‍ट्रपति ने पहले उर्दू फिर हिंदी में ट्वीट किया,‘‘ईद मुबारक। ईद-उल-अजहा का त्‍योहार आपसी भाईचारे और त्‍याग की भावना का प्रतीक है तथा लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।"

उन्होंने आगे लिखा, "आइए, इस मुबारक मौके पर हम अपनी खुशियों को जरूरतमंद लोगों से साझा करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।"

पीएम मोदी ने ट्वीट किया,‘‘ईद मुबारक। ईद-उल-अजहा पर बधाई। यह दिन हमें न्यायपूर्ण,समरसतापूर्ण और एक समावेशी समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करे।’’ उन्होंने कहा कि भाईचारे और करुणा की भावना आगे बढ़े। ईद-उल-अजहा को कुर्बानी का त्योहर भी कहते हैं। पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ इसे मनाया जा रहा है।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/316KWpV
via IFTTT

गहलोत का संकट गहराया? मुख्यमंत्री खेमे के 11 विधायक नाराज़, 7 मंत्री-5 विधायक नहीं पहुंचे जैसलमेर

Rajasthan Political crisis: 11 MLAs of CM Ashok Gehlot camp missing, said to be in touch with Pilot camp Image Source : INDIA TV

जयपुर: राजस्थान की रिजॉर्ट पॉलिटिक्स खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने समर्थक विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट कर दिया है जहां उन्हें एक रिसॉर्ट में ठहराया गया है लेकिन जैसलमेर के रिसॉर्ट में शिफ्ट हुए विधायकों को लेकर तब सस्पेंस बन गया जब वहां कुल 11 विधायक-मंत्री नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि गहलोत खेमे के 11 विधायक नाराज़ हैं। वहीं पायलट कैंप ने भी दावा किया है कि कुछ विधायक उनके संपर्क में है।

इन 11 विधायक के बारे में कहा जा रहा है कि वो गहलोत का साथ छोड़ सकते हैं। चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा ये भी जा रहा है कि गहलोत कैंप के ये 11 विधायक पायलट कैंप का रूख कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो बाजी उल्टी पड़ सकती है और जिस आत्मविश्वास से गहलोत विधानसभा का सत्र बुलवा रहे हैं, वो आत्मविश्वास हवा हो जाएगा।

कांग्रेस विधायकों को तीन चार्टर प्लेन से जैसलमेर भेजा गया। कांग्रेस ने 52 विधायकों के साथ दो नेताओं को जैसलमेर भेजा है लेकिन वहां नहीं पहुचने वालों में मंत्री प्रतापसिंह, रघु शर्मा, अशोक चांदना, लालचंद कटारिया, उदयलाल आंजना और विधायक जगदीश जांगिड़, अमित चाचाण, परसराम मोरदिया, बाबूलाल बैरवा, बलवान पूनियां शामिल हैं।

विधायकों की घेराबंदी पर गहलोत कोई रिस्क नहीं लेना चाहते, इसीलिए शिफ्ट किए गए विधायकों की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था। जैसलमेर के जिस सूर्यगढ़ होटल में विधायकों को ठहराया गया है, वहां सौ से ज्यादा पुलिसवाले तैनात हैं। शिफ्टिंग के वक्त दो आईपीएस अफसर और एसटीएफ की टीम भी शामिल थी। सुरक्षा घेरे में रखे गए एक एक विधायक पर कड़ी नजर रखी गई।

इस बीच अशोक गहलोत ने सचिन पायलट कैंप पर प्रेशर बढ़ा दिया है। विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े केस में राजस्थान एसीबी की टीम ने मानेसर के ITC होटल में सर्च किया। एसीबी की टीम सचिन पायलट के करीबी विधायक विश्वेद्र सिंह और भंवरलाल से पूछताछ के लिए आई थी लेकिन उन्हें दोनों नेता होटल में नहीं मिले।

राजस्थान की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में भी लड़ी जा रही है। कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस राजस्थान हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई, जिसमें हाईकोर्ट ने स्पीकर सीपी जोशी की 18 बागी विधायकों की अयोग्यता की कार्रवाई को रोकने का फैसला दिया था।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2PdjXn3
via IFTTT

इमरजेंसी के दौरान जेल गए लोगों की पेंशन महाराष्ट्र सरकार ने की बंद

Emergency prisoners pension scheme discontinued by Maharashtra government Image Source : PTI

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने वर्ष 1975-77 के दौरान देश में लागू इमरजेंसी के समय के कैदियों को दी जाने वाली पेंशन की योजना बंद कर दी है। यह पेंशन योजना उस दौरान आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम (मीसा) के तहत पकड़े गए लोगों से संबंधित थी। 

जुलाई 2018 में लागू की गई इस पेंशन योजना पर राज्य सरकार 41 करोड़ रुपये सालाना खर्च कर रही थी। इस योजना को तत्कालीन भाजपा शासनकाल में लागू किया गया था। 

एक सरकारी संकल्प (जीआर) में शुक्रवार को कहा गया कि इस योजना को कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुए वित्तीय संकट के बीच 'अनुचित खर्च' पर अंकुश लगाने के लिए बंद किया जा रहा है। लाभार्थियों को पेंशन के रूप में प्रति माह 10,000 रुपये मिल रहे थे।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/33s0fwn
via IFTTT

दुनियाभर में Covid-19 के मामले हुए 1.75 करोड़ के पार, 678,000 से अधिक मौतें

दुनियाभर में Covid-19 के मामले हुए 1.75 करोड़ के पार, 678,000 से अधिक मौतें Image Source : PTI

वॉशिंगटन: जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 1.75 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 678,000 से अधिक हो गई है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि शनिवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 17,516,264 थी और इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 678,226 हो गई।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका संक्रमण के 4,559,008 मामलों और 153,311 मौतों के साथ यह दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है। ब्राजील 2,662,485 संक्रमण और 92,475 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों के लिहाज से भारत तीसरे (1,638,827) स्थान पर है, इसके बाद रूस (838,461), दक्षिण अफ्रीका (493,183), मेक्सिको (424,637), पेरू (407,492), चिली (355,667), ब्रिटेन (304,793), ईरान (304,204), स्पेन (288,522), कोलंबिया (286,018), पाकिस्तान (278,305), सऊदी अरब (275,905), इटली (247,537), बांग्लादेश (237,661), तुर्की (230,873), फ्रांस (225,196), जर्मनी (210,399), अर्जेंटीना (191,302), इराक (124,609), कनाडा (118,265), कतर (110,695) और इंडोनेशिया (108,376) है।

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (46,688), ब्रिटेन (46,204), भारत (35,745), इटली (35,141), फ्रांस (30,268), स्पेन (28,445), पेरू (19,021), ईरान (16,766) और रूस (13,939) हैं।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/39Ni5ux
via IFTTT

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम अमेरिका में TikTok को बैन करने जा रहे हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक को बैन करने का फैसला किया है। Image Source : FILE

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक को बैन करने की तैयारी कर ली है। एयरफोर्स वन के एक पत्रकार को जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका में टिकटॉक को बैन करने जा रहे हैं और वह ऐसा जरूर कर सकते हैं। इससे पहले खबर आई थी कि अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका में टिकटॉक के कारोबार को चीनी कंपनी बाइटडांस से खरीद सकती है। बता दें कि भारत पहले ही चीन की कंपनी बाइटडांस के मालिकाना हक वाले इस ऐप को बैन कर चुका है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने कथित तौर पर कहा कि वह शनिवार तक इस टिकटॉक पर बैन लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह टिकटॉक के बारे में 'दो विकल्पों' पर विचार कर रहे हैं जिनमें से एक इस प्लैटफॉर्म को बंद करना भी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस वीडियो प्लैटफॉर्म का विकल्प भी खोजा जा रहा है।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2DquQPA
via IFTTT

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने पीएम मोदी से इंसाफ की लगाई गुहार, बोलीं- पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो

सुशांत की बहन ने पीएम मोदी से की तत्काल जांच की अपील Image Source : INSTAGRAM

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में अब एक्टर की बहन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने भारत की न्याय व्यवस्था को लेकर पोस्ट शेयर किया है। साथ ही पूरे मामले की तत्काल जांच की भी मांग की है। 

श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा है, "मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं। हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपने पोस्ट में टैग किया है।

सुशांत सिंह राजपूत केस पर महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे का बयान, बोले- 'इसमें राजनीति को लाना ठीक नहीं'

इस पोस्ट में लिखा है, "डियर सर, कहीं न कहीं मेरा दिल कहता है कि आप सच के साथ खड़े हैं। हम बहुत ही सिंपल परिवार से हैं। जब मेरा भाई बॉलीवुड में गया था, तब उसका कोई गॉडफादर नहीं था और आज भी हमारा कोई नहीं है। मेरा आपसे निवेदन है कि आप इस मामले को ध्यान से देखें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ एक स्वच्छता तरीके से संभाला जाए और किसी भी तरह के सबूतों के साथ छेड़छाड़ न की जाए। न्याय की उम्मीद करते हैं।"

29 जून के बाद की सुशांत सिंह राजपूत ने कर ली थी सारी प्लानिंग, बहन श्वेता ने पोस्ट में किया खुलासा

सुशांत की 29 जून से थी नई प्लानिंग 

इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने वह व्हाइट बोर्ड शेयर किया है जिस पर सुशांत की 29 जून से प्लानिंग है। अब ऐसे में एक बार फिर सवालिया निशान लग गया है कि जो व्यक्ति भविष्य की प्लानिंग कर रहा था क्या वह आत्महत्या कर सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हालांकि कहा गया था कि उन्होंने आत्महत्या की है।

इसके अलावा श्वेता ने एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, "जब आप प्रकाश की ओर बढ़ते हैं तो आपकी शाखाएँ मुड़ सकती हैं, फिर भी आपके अटूट इरादे यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी हवा आपको अपने मिशन से दूर न कर दे।"

बता दें कि सुशांत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी, लेकिन सुशांत के पिता द्वारा रिया चक्रवर्ती व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद अब बिहार पुलिस की टीम भी इस केस की पड़ताल कर रही है। 

 



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3givHAL
via IFTTT

LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी नहीं जाने की संभावना

No Change in LPG Cylinder Price for August Image Source : FILE

नई दिल्ली। रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम लगभग उतना ही है जितना जुलाई के दौरान था। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम निचले स्तर पर बना हुआ है और इस वजह से जो उपभोक्ता सब्सिडी वाले सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं उनके रसोई गैस सब्सिडी की रकम इस बार भी नहीं जाएगी।

इंडियन ऑयल के मुताबिक पहली अगस्त से दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो गैस के सिलेंडर का दाम 594 रुपए होगा, जुलाई में भी यही दाम था, कोलकाता में दाम अब 621 रुपए प्रति सिलेंडर होगा जो जुलाई में 620.50 रुपए था, मुंबई में भी दाम जुलाई के स्तर 594 पर रहेगा और चेन्नई में भी दाम अब जुलाई के स्तर 610.50 रुपए प्रति सिलेंडर पर रहेगा।

मई और जून माह में रसोई गैस सिलेंडर खरीदने वाले उपभोक्‍ताओं के खाते में सरकार द्वारा कोई सब्सिडी जमा नहीं कराई गई। इससे लाखों उपभोक्‍ता परेशान थे। उपभोक्‍ताओं की इस परेशानी को दूर करने के किए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने 25 जुलाई को ट्विट कर एक जानकारी साझा की थी। ट्वीट में कहा गया था कि 2020 से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट आने की वजह से, इनकी कीमत में सब्सिडी का कोई हिस्‍सा नहीं था। इसलिए मई, 2020 और जून 2020 माह में आपूर्ति किए गए एलपीजी सिलेंडर के लिए कोई भी सब्सि‍डी का ट्रांसफर उपभोक्‍ता के सीधे बैंक खातों में नहीं किया गया है।  

रसोई गैस सिलंडर के दाम अब क्योंकि निचले स्तर पर बने हुए हैं और जुलाई तथा अगस्त में भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, ऐसे में जुलाई और अगस्त महीने की सब्सिडी भी उपभोक्ताओं के खाते में नहीं जाने की संभावना है।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2DjkWPT
via IFTTT

अमेरिका में Covid-19 मामले हुए 45 लाख के पार, 152,878 लोगों की मौत

अमेरिका में Covid-19 मामले हुए 45 लाख के पार, 152,878 लोगों की मौत Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE)

न्यूयॉर्क: संयुक्त राज्य अमेरिका में कोविड-19 मामलों की संख्या 45 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, स्थानीय समय दोपहर 2.58 बजे (1858 जीएमटी) तक मामलों की संख्या 4,536,240 तक पहुंच गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसएसई के आंकड़ों से खुलासा हुआ कि यहां संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 152,878 हो गई है।

सबसे अधिक प्रभावित राज्य कैलिफोर्निया में 493,396 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद फ्लोरिडा में 470,371 मामले, टेक्सास में 428,500 मामले और न्यूयॉर्क में 415,014 मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 170,000 से अधिक मामलों वाले राज्यों में जॉर्जिया, न्यू जर्सी, इलिनोइस और एरिजोना शामिल हैं, सीएसएसई डेटा दिखाया गया है।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3fk2dRo
via IFTTT

LIVE: एक हफ़्ते में कैसे दूर होगा हाइपरटेंशन? बता रहे हैं स्वामी रामदेव

Swami Ramdev Live Image Source : INDIA TV

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3hWZPC8
via IFTTT

अलास्का के आसमान में टकराए 2 विमान, अमेरिकी राजनेता समेत 7 लोगों की मौत

अलास्का के आसमान में शुक्रवार को हुई 2 विमानों की टक्कर में 7 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। Image Source : AP FILE

न्यूयॉर्क: अलास्का के आसमान में शुक्रवार को हुई 2 विमानों की टक्कर में 7 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुर्घटना में अमेरिका के एक राजनेता की भी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में मारे गए स्टेट रिप्रेजेंटेटिव गैरी नॉप हादसे के समय खुद ही विमान उड़ा रहे थे। वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य थे। दूसरे विमान में कुछ पर्यटक सवार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों विमानों में सवार सभी लोग इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठे।

अधिकारियों ने बताया कि यह टक्कर एक इंजन वाले विमान Havilland DHC-2 Beaver और Piper-PA12 के बीच शुक्रवार सुबह लगभग 08:30 मिनट पर हुई। हादसे में मारे गए रिपब्लिकन नेता गैरी नॉप अलास्का के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सदस्य थे। वह Piper-PA12 प्लेन उड़ा रहे थे और विमान में अकेले ही सवार थे। वहीं, दूसरे विमान में साउथ कैरोलाइना के 4 टूरिस्ट, कंसास का एक गाइड और एक पाइलट सवार था। हादसे में मारे गए लोगों में गैरी नॉप (67) के अलावा सॉल्डोना के पायलट के ग्रेगरी बेल (67), गाइड डेविड रॉजर्स (40) और टूरिस्ट्स सैलेब हल्सी (26), हीथर हल्सी (25), मैके हल्सी (24) और क्रिस्टिन राइट (23) शामिल हैं।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/30fdSNh
via IFTTT

29 जून के बाद की सुशांत सिंह राजपूत ने कर ली थी सारी प्लानिंग, बहन श्वेता ने पोस्ट में किया खुलासा

Shweta Singh Kirti and Sushant Singh Rajput Image Source : INSTAGRAM/SHWETASINGHKIRTI

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने वह व्हाइट बोर्ड शेयर किया है जिस पर सुशांत की 29 जून से प्लानिंग है। अब ऐसे में एक बार फिर सवालिया निशान लग गया है कि जो व्यक्ति भविष्य की प्लानिंग कर रहा था क्या वह आत्महत्या कर सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हालांकि कहा गया था कि उन्होंने आत्महत्या की है।

श्वेता ने शुक्रवार को वाइट बोर्ड की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा-भाई का व्हाइट बोर्ड जहां वह रोजाना 29 जून से अपनी कसरत और ट्रांसेडेंटल ध्यान शुरू करने की योजना बना रहे थे। तो वह आगे की योजना बना रहा था।

  • इस व्हाइट बोर्ड में प्लानिंग इस प्रकार है
  • जल्दी उठना, बिस्तर ठीक करना।
  • कटेंट वाली फिल्में और सीरीज देखना।
  • गिटार सीखना
  • वर्कआउट और मेडिटेशन
  • अपने आस पास की जगह को साफ रखना।
  • सीखना, प्रैक्टिस और रिपीट करना।
  • तुम वह सब चीज कर सकते हो जिसके बारे में तुमने कभी सोचा नहीं।
  • जो तुम सोचते हो वो तुम करते हो और जो तुम करते हो वो तुम हो।

श्वेता सिंह कीर्ति की इस पोस्ट लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। वहीं अब श्वेता ने एक और पोस्ट किया है। इस पोस्ट में श्वेता ने सुशांत के लिए न्याय की मांग की है। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'जब आप प्रकाश की ओर बढ़ते हैं तो आपकी शाखाएं मुड़ सकती हैं। ये आपका अटूट इरादा ही है जो किसी भी धुंधली हवा के चलने पर आपको आपको मकसद से अलग नहीं होने देगी। इस पोस्ट के साथ ही सुशांत की बहन ने #जस्टिसफॉरसुशांत और #बिहारपुलिस लिखा है।'



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/39JkM0t
via IFTTT

गोवा के BJP विधायक फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, पिछले हफ्ते ही अस्पताल से मिली थी छुट्टी

BJP MLA Clafasio Dias Image Source : IANS

पणजी: गोवा के सत्ताधारी भाजपा विधायक क्लाफासियो डियास फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह पहले भी संक्रमित पाए गए थे और पिछले हफ्ते ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य के स्वास्थ्य सचिव नीला मोहनन ने संवाददाताओं से कहा, "विधायक फिर से कराई गई जांच में पॉजिटव पाए गए। उन्हें ईएसआई अस्पताल से गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।"

मोहनन ने कहा कि विधायक डियास की पिछले हफ्ते हुई जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, तब उन्हें ईएसआई अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, लेकिन शुक्रवार को फिर से पॉजिटिव पाए गए।

उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि विधायक के शरीर में वायरस मौजूद रह गया हो। आईसीएमआर ने गाइडलाइन में परिवर्तन किया है, जिसके मुताबिक, ठीक दिखने पर मरीज को बिना जांच किए डिस्चार्ज किया जा सकता है। इसलिए पिछली बार बिना जांच किए ही उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।

डियास राज्य के पहले विधायक हैं, जो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3gl24yx
via IFTTT

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 230 नए मामलों की पुष्टि, कुल आंकड़ा 9 हजार के पार

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 230 नए मामले सामने आए हैं। Image Source : PTI REPRESENTATIONAL

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 230 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,086 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को वायरस के संक्रमण के चलते 2 मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, संक्रमण के नए मामलों में सबसे ज्यादा सूबे की राजधानी रायपुर में सामने आए हैं।

कोंडागांव से 23 नए मामले सामने आए

अधिकारियों के मुताबिक, रायपुर जिले से 132, कोंडागांव से 23, दुर्ग से 19, राजनांदगांव से 17, महासमुंद से 9, कोरबा से 6, बलरामपुर, बस्तर और बलौदाबाजार से 4-4, बिलासपुर से 3, जांजगीर से 2 तथा दंतेवाड़ा, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, गरियाबंद, कांकेर और अन्य राज्य से एक-एक मरीज शामिल हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि शु्क्रवार को रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति तथा निजी अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

44 साल के पुरूष की एम्स रायपुर में मौत
उन्होंने बताया कि रायपुर के ईदगाह भांठा निवासी 44 वर्षीय पुरूष को तेज सांस चलने की वजह से 22 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया गया था। उसे निमोनिया था और बाद में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मरीज की शुक्रवार तड़के मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि गरियाबंद जिले के निवासी 59 वर्षीय पुरूष को गंभीर हालत में 30 जुलाई को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

सूबे में अब तक 3,16,127 नमूनों की जांच
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,16,127 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 9,086 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। राज्य में 6,230 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वहीं, 2,803 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 53 लोगों की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2EF5qP2
via IFTTT

वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी की तस्‍वीर को भाई मानते हुए बांधी राखी, खिलाई मिठाई

Muslim women tie rakhi to Prime Minister Narendra Modi's photo in Varanasi Image Source : PTI

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्रीर नरेंद्र मोदी को सांकेतिक राखी बांधी और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि पीएम मोदी ने भाई होने का फर्ज निभाया है। दालमंडी इलाके की मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक कानून खत्‍म होने के एक वर्ष के मौके पर पीएम मोदी की तस्‍वीर को राखी बांधकर मिठाई खिलाया।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते लोकसभा चुनाव से पूर्व मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक जैसी व्‍यवस्‍था को खत्‍म करने का वादा किया था और सरकार गठन के बाद तीन तलाक को पूरे देश से खत्‍म कर दिया। 

वहीं तीन तलाक देने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का दौर शुरू होने से अब तीन तलाक का भय भी मुस्लिम महिलाओं के मन से खत्‍म हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मुस्लिम महिलाओं का काफी समय से उनको साथ मिलता रहा है। 

इस वजह से पीएम के संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को मुस्लिम महिला मंच सहित कई मुस्लिम महिलाओं ने पीएम के द्वारा तीन तलाक को खत्‍म करने के लिए एक व र्ष होने पर अपनी शुभकामनाएं भी दीं।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2EDgNXN
via IFTTT

अगले आदेश तक बीएस 4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक, 13 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक बीएस 4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है और मार्च में लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में बीएस 4 वाहनों की बिक्री पर नाराजगी व्यक्त की है। कोर्ट ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बीएस 4 वाहनों की असामान्य संख्या में बिक्री हुई। इस मामले की सुनवाई 13 अगस्त को होगी।

बीएस-4 वाहनों की बिक्री के लिए दी गई मोहलत वापस ले चुकी है कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने 27 मार्च के उस आदेश को वापस ले लिया है, जिसमें भारत स्टेज-4 (बीएस-4) वाहनों की बिक्री के लिए लॉकडाउन खत्म होने के बाद 10 दिनों की मोहलत दी गई थी। यह मोहलत दिल्ली-एनसीआर को छोड़कर पूरे देश के लिए थी। कोर्ट ने साथ ही कहा कि वाहन डीलर्स ने उसके आदेश को उल्लंघन किया और लॉकडाउन लागू होने के बाद मार्च के आखिरी सप्ताह में और उसके बाद भी बीएस4 वाहनों की बिक्री की गई।

31 मार्च के बाद बिके बीएस-4 वाहनों का अभी नहीं होगा रजिस्‍ट्रेशन
कोर्ट ने कहा कि इस साल 31 मार्च के बाद बिके बीएस-4 वाहनों का अभी रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। पीठ ने कहा कि लॉकडाउन लगने के बाद भी मार्च के आखिरी सप्ताह में बीएस-4 वाहनों की बिक्री बढ़ गई। ऑनलाइन माध्यमों से भी ये वाहन बेचे गए। इस मामले में कोर्ट की न्याय मित्र (एमिकस क्यूरी) और वरिष्ठ वकील अपराजिता सिंह ने कहा कि अदालत ने 27 मार्च के अपने आदेश को वापस ले लिया है।

लॉकडाउन में वाहनों की बिक्री पर कोर्ट ने उठाया सवाल
वाहन डीलर्स संगठन के वकील ने पुराने आदेश के हवाले से कहा कि कोर्ट ने कहा था कि 31 मार्च से पहले बिके बीएस-4 वाहनों को रजिस्‍ट्रेशन होगा। इस पर पीठ ने कहा कि मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद डीलर्स ने ये वाहन कैसे बेचे। कोर्ट ने कहा कि 17,000 वाहनों के विवरण सरकार के ई-वाहन पोर्टल पर नहीं डाले गए हैं। कोर्ट सरकार से ई-वाहन के आंकड़े की जांच करने के लिए कहेगा।

उन्हीं वाहनों का होगा रजिस्‍ट्रेशन, जिनके विवरण ई-वाहन पोर्टल पर 31 मार्च तक अपलोड किए गए
कोर्ट ने कहा था कि वह उन्हीं बीएस-4 वाहनों के रजिस्‍ट्रेशन की अनुमति दी जाएगी, जिनके विवरण 31 मार्च से पहले ई-वाहन पोर्टल पर डाला जा चुका है। कोर्ट ने सरकार से उन वाहनों के आंकड़े देने के लिए कहा, जिन्हें ई-वाहन पोर्टल पर 31 मार्च के बाद चढ़ाया गया है। कोर्ट ने वाहन डीलर संगठन से उन वाहनों के आंकड़े भी मांगे, जिनकी बिक्री सरकार को की गई है।

बीएस-4 के बाद देश में सीधे बीएस-6 हुआ लागू
सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर 2018 में कहा था कि एक अप्रैल 2020 से देश में बीएस-4 वाहनों की बिक्री नहीं होगी और न ही उनका रजिस्‍ट्रेशन किया जाएगा। इससे पहले 2016 में केंद्र सरकार ने कहा था कि 2020 तक देश में बीएस-4 के बाद सीधे बीएस-6 लागू होगा। 15 जून को सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया था कि देश में बीएस-4 वाहनों की बिक्री या रजिस्‍ट्रेशन को अनुमति नहीं दी जाएगी। अदालत ने हल्की छूट वाले पिछले आदेश का उल्लंघन किए जाने के लिए वाहन डीलर्स एसोसिएशन को फटकार भी लगाई थी।

मार्च में कोर्ट ने बिके हुए वाहनों का 30 अप्रैल तक रजिस्‍ट्रेशन किए जाने का दिया था आदेश
मार्च में सुप्रीम कोर्ट को बीएस-4 वाहनों के अनसोल्ड इनवेंट्री के विवरण दिए गए थे। उसके मुताबिक वाहन उद्योग के पास करीब 7 लाख दोपहिया, 15,000 पैसेंजर कार और 12,000 कमर्शियल वाहन बचे हुए थे। कोर्ट को यह भी बताया गया था कि 1.05 लाख दोपहिया, 2,250 पैसेंजर कारें और 2,000 कमर्शियल वाहन बिक चुके थे, लेकिन उनका रजिस्‍ट्रेशन नहीं हुआ था। इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया था कि जिन बिके वाहनों का रजिस्‍ट्रेशन नहीं हुआ है, उनका रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक कर दिया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोर्ट ने कहा था कि वह उन्हीं बीएस-4 वाहनों के रजिस्ट्र्रेशन की अनुमति दी जाएगी, जिनके विवरण 31 मार्च से पहले ई-वाहन पोर्टल पर डाला जा चुका है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30XlHWQ
via IFTTT

सुशांत केस में बिहार के महाधिवक्ता का बड़ा बयान, 'मुंबई पुलिस नहीं कर रही पटना पुलिस की मदद'

सुशांत केस में बिहार के महाधिवक्ता का बड़ा बयान, 'मुंबई पुलिस नहीं कर रही पटना पुलिस की मदद'

नई दिल्ली/पटना: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस के अलावा अब बिहार पुलिस भी अपनी जांच कर रही है। बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई में है। वह लगातार मामले की तह तक जाने की कोशिश में है। लेकिन, खबरें आ रही हैं कि बिहार पुलिस को मुंबई में जांच के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार सरकार के महाधिवक्ता ने यह आरोप लगाए हैं।

बिहार सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने कहा, "जब एक राज्य की पुलिस किसी मामले की जांच करने दूसरे राज्य में जाती है तो अमूमन उस राज्य की सरकार, पदाधिकारी पूर्ण सहयोग करते हैं। वह सहयोग नहीं कर रहे हैं।" इंडिया टीवी से बात करते हुए ललित किशोर ने कहा, "मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस की मदद नहीं कर रही है। वह सपोर्ट करती तो जांच काफी आगे बढ़ चुकी होती।"

उन्होंने कहा, "बिहार पुलिस हर तरह की जांच में सक्षम है। बिहार पुलिस सही दिशा में जांच कर रही है।" महाधिवक्ता ललित किशोर ने कहा, "बिहार सरकार, रिया की याचिका का विरोध करेगी। रिया चक्रवर्ती ने बिहार पुलिस की जांच रोकने के लिए याचिका दाखिल (सुप्रीम कोर्ट में) की है।" उन्होंने कहा, "रिया चक्रवर्ती की याचिका खारिज होनी तय है। यह केस बिहार पुलिस के क्षेत्राधिकार में आते है।"



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2Dgz6kN
via IFTTT

UGC Exam Guidelines: सुप्रीम कोर्ट में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के लिए अगली सुनवाई 10 अगस्त तक के लिए टली

ugc exam guidelines supreme court hearing final year exams cancellation postponement plea latest updates

Final Year Exam UGC Guidelines 2020 Live Updates: उच्चतम न्यायालय ने देश भर में अंतिम वर्ष के विश्वविद्यालय परीक्षा आयोजित करने के दिशानिर्देशों को चुनौती देते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की याचिका से संबंधित मामले में आज सुनवाई हुई है। अब अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के लिए अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी।  यूजीसी द्वारा विशविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को 30 सितंबर 2020 तक कराने के निर्देशों को विरोध देश भर में हो रहा है। यह विरोध कोविड-19 महामारी के बीच परीक्षाओं के आयोजन को लेकर है। आज हो रही सुनवाई में अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।

इससे पहले 27 जुलाई को हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस आर. एस. रेड्डी और जस्टिस एमआर शाह की वाली पीठ ने यूजीसी का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को निर्देश दिया था कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की प्रतिक्रिया दाखिल की जाए

UGC परीक्षा की गाइडलाइन: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई |  अपडेट

  • सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 10 अगस्त तक के लिए टली, अंतिम वर्ष की परीक्षाओं पर अभी नहीं हुआ फैसला
  • याचिका की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता का पक्ष रख रहे अधिवक्ता सिंघवी ने कहा कि यूजीसी द्वारा 22 अप्रैल 2020 को और 6 जुलाई 2020 जारी दिशा-निर्देशों में कोई अंतर नहीं है। यूजीसी ने 22 अप्रैल की गाइडलाइंस में 31 अगस्त तक परीक्षाओं के आयोजन के निर्देश दिये थे, वहीं 6 जुलाई की गाइडलाइंस में परीक्षाओं को 30 सितंबर तक करा लेने के निर्देश दिये थे।
  • वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी अंतिम वर्ष के कानून छात्र यश दुबे के लिए प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कहा कि अभी COVID19 के 16 लाख मामले हैं। यूजीसी द्वारा प्रतिक्रिया बिना किसी मन के आवेदन के दाखिल की गई है। सिंघवी ने कहा कि पहले के दिशानिर्देशों को देखें और 6 जुलाई को जारी किए गए लोगों को देखें।
  •     सिंघवी ने अपनी दलील जारी रखते हुए कहा, “22 अप्रैल को यूजीसी द्वारा 3 महीने पहले पहली गाइडलाइन थी।
  •     सुप्रीम कोर्ट की 3-जजों की बेंच ने मामले में दायर सभी रेज़ीडरों को आत्मसात करने में समय लिया।
  •     इस मामले में SC पास हो गया क्योंकि याचिकाकर्ताओं द्वारा दायर किए गए प्रतिवाद क्रम में नहीं हैं।
  •     शीर्ष अदालत द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद महत्वपूर्ण सुनवाई होती है और यह जानने की कोशिश की जाती है कि COVID19 के बीच परीक्षा में उपस्थित होने से आशंकित छात्रों द्वारा उठाए गए स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न गलत हैं या नहीं।
  •     मामले में मुख्य याचिका अधिवक्ता अनुभा श्रीवास्तव सहाय ने दायर की थी। वह भारत के व्यापक अभिभावक संघ और बाल अधिकार कार्यकर्ता के अध्यक्ष हैं। सहाय का तर्क अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव द्वारा किया जाएगा।
  •     वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ। अभिषेक मनु सिंघवी अंतिम वर्ष के कानून छात्र यश दुबे का भी प्रतिनिधित्व करेंगे।
  •     वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान, महाराष्ट्र के वर्ली से शिवसेना विधायक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र, युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के लिए दिखाई देंगे।

छात्रों की क्या मांग है? छात्रों ने यह भी मांग की परीक्षाएं कराने के बजाया छात्रों को उनकी मेरिट के आधार पर आगे मार्किंग तय की जाए। इससे कई छात्र कोरोना के इंफेक्शन से बच सकते हैं। इस मामले पर विश्वविद्यालय की  ओर से कहा गया है कि उन्हें यदि यूजीसी की ओर से ऐसे निशा निर्देश मिलते हैं तो वह जरूरी परीक्षाओं के बजाए मेरिट पर आधारित प्रोग्रेशन पर अमल करेंगे। यहां तक कि फाइनल ईयर के छात्रों को भी इसी आधार पर पास किया जाएगा।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/30eMXB5
via IFTTT

आंध्र में लॉकडाउन के चलते शराब न मिलने पर लोगों ने पिया सैनिटाइजर, 9 की मौत

Andhra Pradesh: Failing To Get Liquor, 9 Consume Sanitizer; Die Image Source : FILE

अमरावती: आंध्र प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन के दौरान शासन के निर्देश पर शराब की दुकानें पूरी तरह बंद है। चोरी छिपे लोग दोगुने दाम पर शराब खरीद कर पी रहे हैं। वहीं नशे के लती शराब न मिलने से अपनी जिंदगी को दांव पर लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में सामने आया।

यहां शराब की लत बुझाने के लिए कुछ लोगों ने सैनिटाइजर पी लिया जिसके बाद नौ लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी सूचना दी। इनमें से तीन गुरुवार को ही मारे गए हैं जबकि छह की मौत शुक्रवार को हुई है। यह घटना प्रकाशम जिले में कुरिचेदु मंडल मुख्यालय की है।

लॉकडाउन के चलते शहर व इसके आसपास के सभी गांवों में शराब की दुकानें पिछले दस दिनों से बंद हैं ऐसे में शराब के आदी इन लोगों ने सैनिटाइजर का ही सेवन करना शुरू कर दिया जिसका इस्तेमाल हाथों की सफाई के लिए किया जाता है।

मृतकों में तीन भिखारी शामिल हैं। इनमें से दो यहीं स्थित एक स्थानीय मंदिर में भीख मांगा करते थे। गुरुवार रात को इनके पेट में अचानक तेज जलन की समस्या पैदा हो गई जिसके बाद एक की तुरंत ही मौत हो गई और दूसरे को दारसी में अस्पताल ले जाया गया ?जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

एक अन्य 28 वर्षीय शख्स ने देसी शराब में सैनिटाइजर को मिलाकर उसे पीया जिसके बाद वह अपने घर पर बेहोश होकर गिर पड़ा। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

छह और लोगों को शुक्रवार तड़के अस्पताल ले जाया गया और इन सभी की मौत हो गई। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि क्या इसी तरह की शिकायतों के साथ और भी लोगों को अस्पताल में ले जाया गया है या नहीं।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कौशल ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर्स को इलाके के दुकानों से जब्त कर लिया गया है जिन्हें अब रासायनिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है।

पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या ये सभी सिर्फ सैनिटाइजर का ही उपयोग कर रहे थे या किसी इसे किसी और भी रसायन के साथ मिलाया गया था। मृतकों की पहचान श्रीनू 25, तिरुपति 37, रेमिरेड्डी 60, कदियम रमैय्या 29, रमैय्या 65, राजिरेड्डी 65, बाबू 40, चार्ल्स 45 और ऑगस्टीन 47 के रूप में की गई है।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/315optr
via IFTTT

20.14 लाख रुपए शुरुआती कीमत के साथ जीप कंपास नाइट ईगल वैरिएंट लॉन्च, भारत में इसके सिर्फ 250 यूनिट ही बेचे जाएंगे

जीप इंडिया ने अपनी कंपास एसयूवी का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे कंपास नाइट ईगल नाम दिया है। इसी के साथ जीप ने भारत में कंपास एसयूवी की तीसरी एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की। नाइट ईगल वैरिएंट कंपास के मिड-स्पेक लॉन्गिट्यूड प्लस ट्रिम लेवल पर बेस्ड है और भारत में इसके सिर्फ 250 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे।
नए वैरिएंट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती मुंबई एक्स शोरूम कीमत 20.14 लाख रुपए है। जो डीजल-मैनुअल वैरिएंट के लिए 20.75 लाख रुपए और डीजल ऑटोमैटिक विद ऑल व्हील ड्राइव के लिए 23.31 लाख रुपए तक जाती है। नाइट ईगल का प्रोडक्शन खत्म होने के बाद नया लॉन्गिट्यूड प्लस वैरिएंट स्टैंडर्ड कंपास के साथ उपलब्ध रहेगा।

वैरिएंट वाइस कीमतें (एक्स शोरूम, मुंबई)

वैरिएंट नाइट ईगल स्टैंडर्ड कीमत अंतर
कंपास 1.4L पेट्रोल (ऑटो) 20.14 लाख रु. 19.68 लाख रु. 45 हजार रु.
कंपास 2.0L डीजल (मैनुअल) 20.75 लाख रु. 20.30 लाख रु. 45 हजार रु.
कंपास 2.0L डीजल 4X4 (ऑटो) 23.31 लाख रु. 22.86 लाख रु. 45 हजार रु.

कंपास नाइट ईगल वैरिएंट में क्या नया मिलेगा?

  • कंपास नाइट ईगल को बाहर और अंदर दोनों तरफ स्पेशल ब्लैक एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें ग्रिल और विंडो लाइन पर ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं, ब्लैक 18 इंच के अलॉय व्हील्स और ब्लैक जीप बैज दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो, डैशबोर्ड पर ब्लैक ट्रिम और पार्ट-लेदर सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी। कंपास नाइट ईगल वैरिएंट व्हाइट, ब्लैक, ग्रे और लाल एक्सटीरियर पेंट शेड्स में उपलब्ध है।
  • कंपास नाइट ईगल लॉन्गिट्यूड प्लस ट्रिम पर बेस्ड है, इसका मतलब है कि यह काफी अच्छी तरह से सुसज्जित है, इसमें एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और जिनोन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स मिलते हैं।

कंपाल नाइट ईगल में कौन-कौन से इंजन ऑप्शन मिलेंगे?

  • जीप कंपास नाइट ईगल वैरिएंट, मौजूदा कंपास में मिलने वाले पांच पावरट्रेन ऑप्शन में से तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 163 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 1.4-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा लेकिन इसमें मैनुअल गियरबॉक्स नहीं मिलेगा बल्कि इस इंजन में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटो के साथ आता है।
  • 173 हार्स पावर जनरेट करने वाला 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर दोनों के साथ उपलब्ध है, लेकिन केवल ऑटोमैटिक मॉडल ही ऑल व्हील ड्राइव के साथ आएगा, बाकी सभी में सभी मॉडल में फ्रंट-व्हील ड्राइव मिलेगा।

जीप इंडिया की आगे की क्या रणनीति है?
पिछली रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है, कंपास को कई मिड-लाइफ अपडेट्स के साथ अगले साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा। एक्सटीरियर और इंटीरियर पर कई सारे बदलाव मिलने की उम्मीद है, जिसमें अन्य चीजों के साथ बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और नए स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। कंपास फेसलिफ्ट के अलावा, जीप एक 7 सीटर ‘D-SUV’ पेश करने की तैयारी में है, जो कुछ समय बाद आएगी और मौजूदा 2.0-लीटर डीजल इंजन के अधिक शक्तिशाली इंजन से लैस होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नाइट ईगल वैरिएंट कंपास के मिड-स्पेक लॉन्गिट्यूड प्लस ट्रिम लेवल पर बेस्ड है यानी लॉन्गिट्यूड प्लस के सभी फीचर्स नए नाइट ईगल में मिलेंगे


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xa3qED
via IFTTT

Thursday, July 30, 2020

ड्राइविंग करते हुए मोबाइल पर बात की तो लगेगा 10000 जुर्माना, बिना हेलमेट 1000 रुपए: यूपी परिवहन विभाग

ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करने पर 10000 रुपए जुर्माना Image Source : PTI

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक नियम तोड़ना अब आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भारी जुर्माने का प्रावधान लागू कर दिया है। अब राज्य में अगर कोई ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन पर बात करता हुआ पकड़ा गया तो उसे जुर्माने के तौर पर 10000 रुपए देने पड़ेंगे। 

इतना ही नहीं दोपहिया वाहन चालकों के लिए भी भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान है। अगर कोई दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के पकड़ा जाता है तो उसे 1000 रुपए जुर्माना देना होगा और दूसरी बार भी अगर वह पकड़ा जाता है तो उसे 10000 रुपए जुर्माना चुकाना पड़ेगा। बता दें कि सरकार ने जून में इसके लिए मैंडेट पास कर दिया था और अब इसे अमल में लाने के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है।

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर लगाए गए इस भारी भरकम जुर्माने के पीछ सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है। दरअसल, आपको बता दें कि पीछले साल ही केंद्र सरकार नया मोटर व्हीकल एक्ट लाई थी, जिसे राज्यों ने अपने-अपने हिसाब से लागू किया है। मोटर वाहन संशोधन विधेयक 2019 को नौ अगस्त 2019 को राष्ट्रपति ने मंजूरी दी थी। इसमें चालान की राशि को कई गुना तक बढ़ा दिया गया था।

उस वक्त केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि “यह राजस्व कमाने की स्कीम नहीं, क्या आप लोग हर साल होने वाली 1.5 लाख मौतों की फिक्र नहीं करते? अगर राज्य सरकार बढ़े हुए जुर्माने का घटाना चाहती है तो क्या यह सही नहीं है कि लोग कानून को न ही याद रखेंगे और न ही उन्हें इसका डर होगा।” उन्होंने यह बयान इसलिए दिया था क्योंकि नए ट्रैफिक कानून को कई राज्यों की सरकारों ने प्रदेश में लागू करने से इनकार कर दिया था या फिर उसकी चालान फीस को घटा दिया था।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/33iPHPI
via IFTTT

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive