भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि देशवासियों को बहुत दिनों से भगवान राम के इस मंदिर के निर्माण की आकांक्षा थी। बता दें कि इस बीच अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन की तैयारियां तेज हो गई हैं और पूरे शहर को सजाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या के राम मंदिर का भूमि पूजन करने के साथ इसके निर्माण का शुभारंभ करेंगे।
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने किया ट्वीट
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूं। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है। ये सिर्फ भारत में ही संभव है।’ इस बीच कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या को सजाया जा रहा है। अयोध्या में घरों को एक रंग से पेंट किया जा रहा है साथ में दीवारों पर भगवान राम के जीवन से जुड़े चित्र पेंट किए जा रहे है।
बनाई जा रही हैं करीब 250 पेंटिंग
अयोध्या के साकेत महाविद्यालय से लेकर नयाघाट तक करीब 250 पेंटिंग बनाई जाएंगी। अयोध्या की दीवारों पर भक्तों को भगवान के बाल रूप से लेकर राजा रूप तक के दर्शन होंगे। पेंटिंग बनाने का काम शुरु हो गया है जो 3 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। अयोध्या की दीवारों पर भगवान राम से जुड़े सारे प्रसंग उकेरे जाएंगे। रामजन्मभूमि के अंदर भी टेंट लगाया जा रहा है, और यहां एक ऊंचा मंच बनाया जा रहा है। यहीं से पीएम मोदी 161 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और 326 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2XdjjKx
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment