मुंबई: मुंबई महानगरपालिका (BMC) का एक आदेश सामने आया है जिसमें कहा गया है कि मुंबई में बाहर से आने वाले सभी घरेलू यात्रियों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन होना पड़ेगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी सरकारी काम से आना चाहता है तो उसे 2 दिन पहले मुंबई महानगरपालिका को अपनी यात्रा के बारे में जानकारी देना पड़ेगी। आदेश 3 अगस्त को जारी हुआ है लेकिन यह आज ही सामने आया है।
यह आदेश ऐसे समय पर सामने आया है जब फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच CBI के हवाले कर दी गई है और हो सकता है कि सीबीआई की जांच टीम को जांच के लिए मुंबई जाना पड़ जाए।
इस केस में जांच के मामले में मुंबई पहुंचे बिहार पुलिस के IPS अधिकारी विनय तिवारी को BMC ने कोरोना का हवाला देते हुए क्वारंटीन कर दिया था। आज हालांकि विनय तिवारी को छोड़ दिया गया है और वे आज ही पटना वापस लौट रहे हैं।
14-day home isolation for all domestic passengers arriving in #Mumbai is a compulsory precaution against #Coronavirus. Govt officials desiring an exemption must write to the Corporation two working days prior to arrival: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/tcsTw1XBIw
— ANI (@ANI) August 7, 2020
सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच के लिए बिहार में भी एक एफआईआर दर्ज की गई है और बिहार सरकार ने केंद्र से CBI जांच की सिफारिश की थी जिसे केंद्र ने मानते हुए केस CBI को सौंप दिया था। CBI इस मामले में केस दर्ज कर चुकी है और ऐसी संभावना है कि वह जांच के लिए महाराष्ट्र जा सकती है।
महाराष्ट्र सरकार ने हालांकि इस मामले की जांच अभी तक CBI को सौंपने की सफिरिश नहीं की है, ऐसे में मामले की जांच को लेकर केंद्र और राज्य के बीच टकराव पैदा हो सकता है। इस टकराव की शुरुआत क्वारंटीन को लेकर आए BMC के आदेश से हो चुकी है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2XDIciR
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment