Wednesday, July 22, 2020

मुंबई में दोपहर 1.43 बजे हाईटाइड का अलर्ट, समुद्र में 15 फीट ऊंची उठ सकती हैं लहरें

high tide Image Source : FILE

मुंबई में एक बार फिर मौसम बदल गया गया है। गुरुवार को शहर के कई इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने आज मुंबई के तटीय इलाकों में हाईटाइड की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार दोपहर 1.43 बजे मुंबई में हाईटाइड आने की संभावना है, इस दौरान समंदर की लहरें 15 फीट ऊपर यानि 4.52 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लोगों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी है।

बताया जा रहा है कि इस महीने की यह बड़ी हाईटाइड में से एक हैं। बीएमसी ने हाईटाइड के दौरान दमकल और पुलिस विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा हैं। वहीं आम लोगों को हाईटाइड के दौरान समुद्र किनारों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही आपदा प्रबंधन और स्थानीय पुलिस की टीम पूरे इलाके पर नजर बनाए हुए है। बता दें कि मुंबई के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। कई जगहों पर भारी बारिश के बाद जलजमाव की समस्या से लोगों को परेशान भी होना पड़ा है। 

high tide

high tide

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं पर मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी दिल्ली, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, विदर्भ और मुंबई के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3ePFU5X
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive