Wednesday, July 15, 2020

दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,674 नए मरीज सामने आए, 41 और लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,674 नए मरीज सामने आए, 41 और लोगों की मौत Image Source : AP

नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1,647 नये मरीज सामने आए। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1.17 लाख हो गई। वहीं, इस अवधि में 41 और लोगों की मौत के साथ महामारी से यहां जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,487 हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, यह लगातार पांचवा दिन है जब नये मामलों की संख्या 2000 से कम रही। 

विभाग के मुताबिक, 11 से 13 जुलाई के बीच नये मामलों में कमी आई। 11 जुलाई को 1,781 नये मामले, 12 जुलाई को 1,574 नये मामले और 13 जुलाई को 1,246 नये मामले आए। वहीं, 14 जुलाई यानी मंगलवार को इसमें आंशिक वृद्धि हुई और नये मामलों की संख्या बढ़कर 1,606 हो गई और यह बुधवार को भी जारी रही। 

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक, गत 24 घंटे में 41 लोगों की मौत हुई है। बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,807 रही जो गत दिन 18,664 मरीजों से कम है। उल्लेखनीय है कि 23 मार्च को दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 3,947 कोविड-19 मरीज सामने आए थे। 

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार तक कोविड-19 से 3,446 लोगों की मौत हुई थी। बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़कर 3,487 हो गई है जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,16,993 है। इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालवार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से हुई मौतों के आंकड़ों की समीक्षा की। 

अधिकारियों ने बताया कि सरकारी गुरु तेग बहादुर अस्पताल में जल्द प्लाजमा बैंक की शुरुआत होगी, जो राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह की तीसरी सुविधा है। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में अबतक 95,699 कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को रैपिड एंटीजन जांच की संख्या बढ़कर 15,964 हो गई जबकि पीसीआर, सीबीएनएएटी और ट्रू एनएएटी जांच की संख्या 6,564 रही। इस प्रकार दिल्ली में बुधवार को कुल 22,528 नमूनों की जांच की गई। 

दिल्ली में अब तक 7,36,436 नमूनों की जांच हो चुकी है। बुधवार तक दिल्ली में प्रति दस लाख आबादी पर 38,750 जांच हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 659 हो गई।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3fzG82e
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive