Tuesday, July 14, 2020

सचिन पायलट की जा सकती है विधानसभा सदस्यता, स्पीकर ने भेजा पूर्व डिप्टी सीएम समेत 18 विधायकों को नोटिस

Notice issued to Sachin Pilot and 18 other party members for defying Congress whip Image Source : PTI

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस का सियासी संकट अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान विधानसभा के स्पीकर ने सचिन पायलट को दल बदल कानून के तहत नोटिस भेजा है। स्पीकर ने पायलट के साथ 18 और विधायकों को नोटिस भेजा है। पायलट कैंप के ये विधायक व्हिप जारी होने के बाद भी विधायक दल की बैठक में नहीं आए थे, ऐसे में सचिन पायलट की विधानसभा सदस्यता जा सकती है।

इस बीच सचिन पायलट ने साफ किया है कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। सचिन पायलट ने कहा कि वो बीजेपी में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा, "मैंने कांग्रेस को राजस्थान में सत्ता में वापस लाने के लिए बहुत मेहनत की थी।"

कांग्रेस आलाकमान के निर्णय के बाद पायलट ने अपने पहले बयान में कहा कि ‘सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता।’ इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने फैसलों की जानकारी दी और दावा किया कि गहलोत सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र में पायलट भी शामिल थे। पार्टी ने राजस्थान प्रांत युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से मुकेश भाकर को हटा दिया है। उनकी जगह विधायक गणेश घोघरा नये अध्यक्ष होंगे। 

आज पायलट अपने आगे की रणनीति का भी खुलासा कर सकते हैं। इन सबके बीच बीजेपी भी एक्शन में आ गई है। राजस्थान के हालात पर आज जयपुर में बीजेपी की अहम बैठक होगी। इस मीटिंग में भाग लेने के लिए वसुंधरा राजे सिंधिया धौलपुर से जयपुर आएंगी।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3er8XNb
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive