नोएडा पुलिस को मंगलवार सुबह एक बड़ी सफलता मिली। नोएडा के थाना सेक्टर 39 में तहत पुलिस दल ने एक इमानी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए रिंकू उर्फ रंजीत को गिरफ्तार कर लिया। रिंकू पर पुलिस ने 25000 का इनाम रखा था। पुलिस की पूछताछ में रिंकू ने सौरभ तोमर की हत्या कर शव नदी में फेंकने की बात स्वीकार कर ली है। रिंकू के पास से एक मोटर साइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
#CrackdownNoida
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) July 21, 2020
दौराने पुलिस मुठभेड़ एक शातिर अपहरणकर्ता/हत्यारा/25000 रू0 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार।-थाना सेक्टर 39 नोएडा@Uppolice @CP_Noida @dgpup pic.twitter.com/uvFKQ1oBjD
प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा पुलिस ने सेक्टर 39 में हाजीपुर अंडरपास के पास से रिंकू को गिरफ्तार किया है। रिंकू की पुलिस को सौरभ तोमर की हत्या के मामले में तलाश थी। इस मामले में अन्य अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के अनुसार सौरभ के भाई हिमांशु तोमर की शिकायत पर पुलिस ने रमेश कुमार, मैसी उर्फ महेश, रिंकू उर्फ रंजीत, राजेंद्र, रमेश की पत्नी प्रीति और रिंकू की पत्नी अफसाना को नामजद किया था। इनमें से रिंकू के अलावा सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2WG7Eni
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment