राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब तक की सबसे बड़ी सोने की तस्करी सामने आई है। जयपुर के एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने 32 किलो सोने की खेप पकड़ी है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह सोना इमर्जेंसी लाइट की बैटरियों में छिपाकर लाया गया था। इस सोने की कीमत 16 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। मूल्य के हिसाब से यह जयपुर में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग ने इस बड़ी तस्करी का पर्दाफाश किया है। सूत्रों के मुताबिक तस्करों ने इसे अंजाम देने के लिए बड़ी साजिश रची। यह सोना दुबई से भारत लाया जा रहा था। तस्करों ने इसके लिए तीन फ्लाइट्स का सहारा लिया।
कस्टम विभाग ने 14 तस्करों को हिरासत में लिया है। ये तस्कर इमर्जेंसी लाइट की बैटरी में रखकर 32 किलो सोने की तस्करी कर रहे थे। इस सोने की कीमत 16 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2VIwdzw
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment