नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की पहचान के लिए रिकॉर्ड तोड़ टेस्टिंग की जा रही है। अमेरिका और रूस के बाद भारत कोरोना संक्रमित मामलों की पहचान के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट कर रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, रविवार 26 जुलाई को देशभर में कुल 515472 कोरोना टेस्ट हुए हैं, जो एक दिन में अबतक हुए सबसे ज्यादा टेस्ट है।
रविवार को पहली बार देश में रोजाना टेस्टिंग का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंचा है। ICMR के अनुसार, देश में अबतक 1.68 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। इस लिहाज से भारत में अमेरिका और रूस के बाद सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं। अमेरिका में अबतक 5.42 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं जबकि रूस में 2.69 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।
The total number of #COVID19 samples tested up to 26th July is 1,68,06,803 including 5,15,472 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/1W0UMxSAhc
— ANI (@ANI) July 27, 2020
वहीं, बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण देश में इस हद तक फैल चुका है कि रोजाना 50 हजार के करीब नए कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। देश में कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा अब 14 लाख को भी पार कर चुका है। हर दो दिन में लगभग एक लाख नए मामले सामने आ रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 49931 नए केस दर्ज किए गए हैं और देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1435453 हो गया है।
कोरोना के संक्रमण की वजह से देशभर में लोगों की जान जा रही है और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 708 लोगों की जान गई है और अबतक यह वायरस देश में कुल मिलाकर 32771 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।
देश में कोरोना के नए मामले आने का रिकॉर्ड बनने के साथ राहत की बात ये है कि अब ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 31991 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। यह किसी एक दिन में ठीक हुए लोगों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है और अबतक देशभर में कुल मिलाकर 917567 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2WYVmGU
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment