Saturday, July 18, 2020

दुनिया भर में कोरोना वायरस से 6 लाख से अधिक लोगों की मौत, 1.42 करोड़ लोग संक्रमित

Coronavirus Cases  Image Source : AP

वाशिंगटन। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण विश्वभर में छह लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका स्थित जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के शनिवार रात तक के आंकड़ों के अनुसार मृतक संख्या के मामले में अमेरिका शीर्ष पर है। अमेरिका में इस संक्रमण से 1,40,103 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद संक्रमण से ब्राजील में 78,772 और ब्रिटेन में 45,358 लोगों की मौत हो चुकी है।  बेकाबू हुआ कोरोना वायरस? 24 घंटे में रिकॉर्ड 38902 मामले, कुल केस 10.77 लाख से ज्यादा

जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में एक करोड़ 42 लाख लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से 37 लाख लोग अमेरिका में है। ब्राजील में 20 लाख और भारत में 10 लाख लोग संक्रमित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फिर से संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2,59,848 नए मामले दर्ज किए।

भारत में 10.77 लाख केस 

पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में एक बार फिर से रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक देशभर में रिकॉर्डतोड़ 38902 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं और देश के कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 10,77,618 हो गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के साथ देश में इसकी वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 545 लोगों की जान गई है। अबतक यह जानलेवा वायरस पूरे देश में 26818 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2OA1DUO
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive