नोएडा (उत्तर प्रदेश): गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 79.8 प्रतिशत लोग उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं, जबकि जिले में संक्रमण से 0.9 प्रतिशत लोगों की मौत हो चुकी है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में अब तक कोरोना वायरस के 4,637 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 3,700 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में ठीक होने वाले मरीजों की दर 79.8 प्रतिशत है। चौहान ने बताया कि 4,637 लोगों में से 40 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है। सूचना अधिकारी ने बताया कि संक्रमित लोगों की मृत्युदर 0.9 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि 4,637 लोगों में 897 मरीज उपचाराधीन है।
सूचना अधिकारी ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की दर 62.6 प्रतिशत है, जबकि मृत्युदर 2.2 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में कोविड-19 के 5,853 मरीजों में से 73 लोगों की मौत हो चुकी है, जो कि 1.24 प्रतिशत है। गाजियाबाद में 4,541 मरीजों में से 64 लोगों की मौत हुई है और यह मृत्युदर 1.4 प्रतिशत है।
कानपुर में 3,517 मरीजों में से 164 लोग की मौत हुई है जोकि 4.7 प्रतिशत है। मेरठ में 2,031 संक्रमित लोगों में से 104 की मौत हुई है और यह 5.1 प्रतिशत है। बनारस में 1982 संक्रमित व्यक्तियों में से 51 लोगों की अब तक मौत हुई है। यह 2.6 प्रतिशत है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2ZXBFRI
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment