दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अब दिल्ली में कम से कम लोगों को अब अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अधिक से अधिक लोग घर पर ही ठीक हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जहां पिछले सप्ताह अस्पताल में लगभग 2300 नए मरीज़ थे।वहीं अब अस्पताल में मरीज़ों की संख्या 6200 से 5300 तक कम हुई है। उन्होंने बतया कि आज दिल्ली में 9900 कोरोना बेड खाली हैं।
Less and less people in #Delhi are now requiring hospitalisation, more and more people are getting cured at home. Whereas there were around 2300 new patients daily last week, no of patients in hospital has gone down from 6200 to 5300. Today, 9900 corona beds are free: Delhi CM pic.twitter.com/TPVsqpGePg
— ANI (@ANI) July 5, 2020
इस बीच दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने राधा स्वामी सत्संघ परिसर में आईटीबीपी के 10000 बैड के कोविड सेंटर का आज दौरा किया। इसके साथ ही दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रेलवे के क्वारन्टीन कोच स्थापित किए गए हैं। दिल्ली के आखिरी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अब तक 97,200 COVID19 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 68,256 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 25,940 है।
देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 24850 नए केस
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तो तेजी से फैल रहा है लेकिन अच्छी बात ये है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। देशभर में अबतक 4 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस को हराकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे के दौरान देशभर में 14856 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं और अबतक पूरे देश में कुल 409082 लोग ठीक हो चुके हैं। पूरे देश में अभी तक कोरोना वायरस के 673165 मामले सामने आ चुके हैं, पिछले 24 घंटे के दौरान ही देश में रिकॉर्ड 24850 नए केस आए हैं। लेकिन देशभर के कुल 673165 कोरोना वायरस मामलों में 409082 लोग ठीक हो चुके हैं यानि देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 61 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/31XBffJ
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment