Sunday, July 19, 2020

दक्षिणी राज्यों में तेजी से पैर फैला रहा कोरोना, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में बेकाबू हुई स्थिति

Coronavirus cases in South India Image Source : FILE

चेन्नई। देश के कई दक्षिणी राज्यों में रविवार को कोरोना वायरस के नये मामलों में रिकॉर्ड इजाफा हुआ, जबकि भारत भर में कोविड-19 के मामलों की संख्या 11 लाख के करीब पहुंच गई। महामारी से प्रभावित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में तीसरे स्थान पर रहने वाली दिल्ली में स्थिति में सुधार जारी है, लेकिन बिहार, उत्तर प्रदेश और गुजरात में संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई। महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 9,518 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले 3,10,455 तक पहुंच गए, जबकि 258 और लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई, जिसमें 149 लोगों की मौत मुंबई महानगर क्षेत्र में हुई है। 

तमिलनाडु में कोविड-19 के 4,979 नये मामले सामने आये, जो एक दिन की सर्वाधिक बढोत्तरी है। इन नये मामलों के साथ राज्य में कुल मामले 1.70 लाख को पार कर गए। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु देश में दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 रोकथाम के उपायों पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी से बात की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि फोन पर बातचीत के दौरान, पलानीस्वामी ने मोदी को बताया कि तमिलनाडु में हर दिन 48,000 कोरोना वायरस जांच की जा रही हैं। आंध्र प्रदेश में भी रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 5,041 नये मामले सामने आये, जिससे कुल मामले 50,000 के करीब पहुंच गए, जबकि राज्य में 56 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या 642 हो गई। कर्नाटक में कोविड-19 के 4,120 नए मामले सामने आने से संक्रमण की कुल संख्या 63,772 हो गई और 91 लोगों की मृत्यु से मृतकों की संख्या 1,331 हो गई। केरल में संक्रमितों की संख्या रविवार को 12,000 को पार कर गई। 

दिल्ली में सुधरे हालात

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,211 नये मामले सामने आए, जो एक महीने में सबसे कम है और पिछले 24 घंटों में बीमारी के कारण 31 मौतें हुईं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,628 हो गयी है और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,22,793 हो गयी है। बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 1,03,134 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल शहर में 16,031 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

बिहार यूपी में बिगड़े हालात

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान दो और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस रोग से अब तक मरने वालों की संख्या 179 हो गई है। इसके साथ ही इस अवधि में संक्रमण के 1,412 नए मामले सामने आने से कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26,379 हो गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 38 और लोगों की मौत हो गयी। राज्य में संक्रमण के 2,211 नये मामले भी सामने आये हैं। वहीं, 1181 मरीज ठीक भी हुए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को यहां बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 38 और लोगों की मौत हो गयी है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,146 हो गयी है। 

गुजरात में फिर बढ़े मामले 

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 965 नए मामले सामने आए जिसके साथ रविवार को यहां कोविड-19 के कुल 48,441 मामले हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 20 और संक्रमित मरीजों की मौत के साथ राज्य में संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 2,147 हो गई। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,278 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,487 हो गई।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/30qZmkv
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive