नई दिल्ली/लखनऊ। कानपुर 8 पुलिसकर्मी हत्याकांड में गैंगस्टर विकास दुबे मामले में चौबेपुर के निलंबित एसओ विनय तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। विकास दुबे की तलाश में लगातार पुलिस और स्पेशल सेल के साथ एसटीएफ की टीमें दिल्ली-एनसीआर में छापा मार रही हैं। आज सुबह से विनय तिवारी से पूछताछ की जा रही थी।
विकास दुबे के मामले की जानकारी देते यूपी के ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में हरियाणा में तीन गिरफ्तारियां हुई हैं। कार्तिकेय, अंकुर और श्रवण को गिरफ्तार किया गया है। श्रवण और अंकुर पिता-पुत्र हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस से बिकरू में लूटी गई 9 एमएम की पिस्टल बरामद की गई है। पुलिस ने श्रवण, अंकुर और एक अन्य आरोपी प्रभात को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की पुलिस कस्टिडी में भेज दिया है।
उधर विकास दुबे के चौबेपुर स्थित बिकरु गांव का पैतृक घर ढहाया गया लखनऊ स्थित घर के बाहर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने नोटिस चस्प कर दिया है। एलडीए ने मकान के लिए स्वीकृत कराए गए मानचित्र की फोटोकॉपी मांगी है। अधिशासी अभियंता ने इसे 24 घंटों के भीतर कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा है। नोटिस में भवन संख्या जे-424 के लिए स्वीकृत कराए गए मानचित्र की फोटोकॉपी 9 जुलाई तक हर हाल में कार्यालय पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2Z6W0n7
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment