राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच बसपा से कांग्रेस में गए विधायक राजेंद्र गुड्डा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुड्डा के अनुसार SOG द्वारा गिरफ्तार किए गए संजय जैन ने 8 महीने पहले वसुंधरा राजे और अन्य भाजपा नेताओं से मुलाकात करवाने के लिए फोन किया था। बता दें कि कांग्रेस संकट की शुरूआत से ही भारतीय जनता पार्टी पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा रही है। हालांकि भाजपा खेमे की ओर से इस प्रकार के किसी भी आरोप का खंडन किया गया है।
गुड्डा के अनुसार संजय जैन आज से 8 महीने पहले मेरे पास आया था, उसने मुझ से कहा था कि आप वंसुधरा जी से मिल लो। इनके दलाल सक्रिय थे लेकिन इनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। राजेंद्र गुड्डा ने कहा कि बहुमत नहीं होता तो अब तक ये(बीजेपी) फ्लोर टेस्ट की मांग करने लग जाते। इनको पता है कि हमारे साथ बहुमत है इसलिए ये हाउस के अंदर फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं कर रहे हैं।
ऑडियो टेप मामले गिरफ्तार है जैन
आपको बता दें कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने ऑडियो टेप मामले में संजय जैन को गिरफ्तार किया है। राजस्थान में गहलोत सरकार को गिराने की साजिश के बारे में सामने आये एक ऑडियो की जांच के लिये आठ सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। सूत्रों ने बताया कि एटीएस और एसओजी के पुलिस अधिकारियों को ऑडियो में सामने आये आरोपियों को गिरफ्तार करके लाने के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रकरण में एसओजी का एक दल कल मानेसर होटल में विधायक भंवररलाल शर्मा से पूछताछ के लिए गया था, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। एसआजी के दल को खाली हाथ लौटना पड़ा।
बसपा विधायक @RajendraGudha का बड़ा बयान, विधायको की खरीद फरोख्त मामले में SOG की गिरफ्त में मौजूद संजय जैन ने वसुंधरा राजे व @BJP4India के नेताओ से दिल्ली में मुलाकात कराने के लिए मुझसे संपर्क साधा था,SOG चाहे तो उससे पूछ लें@IndiaTVHindi #Rajasthanpoliticscrisis pic.twitter.com/Qv2R93XCza
— Manish Bhattacharya (@Manish_IndiaTV) July 19, 2020
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3jm9J1k
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment