नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को तेज बारिश देखने को मिली है। बारिश के बाद तापमान में गरावट आई है जिससे राजधानी का मौसम सुहाना हो गया है। इससे पहले मौसम विभाग ने बारिश की आशंका पहले ही जताई थी। मौसम विभाग ने कहा था कि उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में मानसून के चलते 26 से 29 जुलाई के बीच तेज बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मॉनसून का रुख 26 जुलाई से हिमालयी तलहटी की ओर बढ़ना शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने कहा, '' 26 से 28 जुलाई के बीच उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार और 27 से 29 जुलाई के बीच पंजाब तथा हरियाणा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की बहुत अधिक संभावना है। ''
#WATCH Heavy rain lashes parts of Delhi. Visuals from Feroz Shah Road. pic.twitter.com/D2lywOdi8t
— ANI (@ANI) July 26, 2020
विभाग ने कहा कि 26 से 29 जुलाई के बीच पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा, ''इस दौरान नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। ''
#WATCH: Heavy rain lashes parts of Delhi. Visuals from Vijay Chowk. pic.twitter.com/hRS2Iq3pZJ
— ANI (@ANI) July 26, 2020
असम, बिहार में बाढ़ से स्थिति भयावह, कुल 37 लाख लोग हुए हैं प्रभावित
असम और बिहार में बाढ से स्थिति गंभीर बनी हुयी है और करीब 37 लाख की आबादी प्रभावित हुई है। असम में बाढ़ जनित घटनाओं में तीन और लोगों की मौत हो गयी। असम में 33 जिलों में 27 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। बारपेटा, कोकराझार और मोरिगांव से मौत के मामले सामने आए हैं। बाढ़ और भूस्खलन के कारण राज्य में इस साल 122 लोगों की मौत हुई है। बिहार में करीब दस लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
गंडक नदी का तटबंध तीन स्थानों पर टूट जाने से कई इलाके डूब गए । हालांकि किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है । राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक 10 जिलों में 74 प्रखंडों की 529 पंचायतों में 9.60 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। अरूणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश से कई जिलों का संपर्क कट गया और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी । बारिश के बीच भूस्खलन से पश्चिम सियांग जिले में संपर्क कट गया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से बात की और राज्य के प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट की । उन्होंने राष्ट्रपति भवन से असम, बिहार और उत्तरप्रदेश के बाढ़ और कोविड-19 से प्रभावित लोगों के लिए रेड क्रॉस की राहत सामग्री ले जा रहे नौ ट्रकों को रवाना किया । मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार में 26-28 जुलाई के बीच और पंजाब तथा हरियाणा में 27 से 29 जुलाई के बीच भारी बारिश का अनुमान है।
बिहार में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और खगड़िया बाढ़ से प्रभावित है । मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बारिश का अनुमान है । पंजाब और हरियाणा में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहा।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2WZ90d3
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment