Saturday, July 18, 2020

राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच सचिन पायलट ने बिहार और असम के लोगों को किया याद

Sachin Pilot Image Source : PTI (FILE)

राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट के बीच राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बाढ़ से जूझ रहे बिहार और असम के लोगों के लिए चिंता व्यक्त की है। सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए कहा कि असम और बिहार में बाढ़ के हालातों से जूझ रहे परिवारों के प्रति मैं संवेदना और प्रार्थन करता हूं। बता दें कि बिहार और असम सहित पूर्वी भारत के राज्य मानसून की बारिश और बाढ़ के हालात बने हुए हैं। 

सचिन पायलट ने कहा कि मैं सभी भारतीयों से अपील करता हूं कि उन बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं जो इन बाढ़ के हालात के बीच फंसे हुए हैं। बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 1 से 17 जुलाई के बीच सामान्य से 41 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 19 से 21 जुलाई तक राज्य के अधिकतर स्थानों पर बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान जताया है।

असम में 105 लोगों की मौत 

असम में बाढ़ जनित घटनाओं में तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे इस प्राकृतिक आपदा के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 105 हो गई है। प्रदेश के 33 जिलों में से 26 में 27.64 लोग बाढ़ से प्रभावित है। यहां बाढ़ के कारण घर क्षतिग्रस्त हो गए, फसलें तबाह हो गईं और कई स्थानों पर सड़कें और पुल टूट गए। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बाढ़ संबंधी अपनी दैनिक रिपोर्ट में बताया कि दो व्यक्तियों की मौत बारपेटा में और एक व्यक्ति की मौत दक्षिण सालमारा जिले में हुई। कुल 105 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 26 की जान भूस्खलन की चपेट में आने के कारण गई। इसमें बताया गया कि इस बार बरसात के मौसम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 90 पशुओं की जान चली गई। 



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2CPPVmg
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive