दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इस बात को स्वीकार किया कि दिल्ली सरकार कोरोना से अकेले लड़ाई लड़ती तो निश्चित ही हम कोरोना से लड़ाई हार जाते। उन्होंने कहा कि इसीलिए हमने इस लड़ाई में केंद्र सरकार, एनजीओ और धार्मिक संगठनों को एक साथ जोड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी के सम्मलित प्रयासों के चलते आज दिल्ली में अनुमान के मुकाबले आधी संख्या में कोरोना के मरीज हैं।
दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर चर्चा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पूर्व में आए अनुमानों के अनुसार दिल्ली में 15 जुलाई तक कोरोना के मरीजों की संख्या 2.25 लाख पहुंचनी थी। लेकिन आज आंकड़े अनुमान के लगभग आधे ही हैं। इस समय दिल्ली में कोरोना के 1.15 मरीज हैं।
If the Delhi Government had decided to battle #COVID19 alone, we would have failed. That is why we went to everyone including central government, NGOs & religious organisations. I thank all parties including BJP and Congress: Arvind Kejriwal Delhi CM https://t.co/gCslxxgUac pic.twitter.com/81Je6HZQvG
— ANI (@ANI) July 15, 2020
कांग्रेस बीजेपी को दिया धन्यवाद
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि दिल्ली सरकार कोरोना से लड़ाई अकेली लड़ती तो हम हार जाते। इसी लिए हमने सभी को अपनी इस जंग में जोड़ा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, एनजीओ और धार्मिक संगठनों के सम्मलित प्रयासों से हम इस समय अच्छी स्थिति में हैं। केजरीवाल ने इस सहयोग के लिए कांग्रेस और भाजपा को धन्यवाद दिया।
As per estimates, 2.25 lakh cases were predicted by 15 July in Delhi but after united efforts, the cases today are half of the prediction. Today we have 1.15 lakh cases: Delhi CM Arvind Kejriwal #COVID19 pic.twitter.com/ieN6Pq6keS
— ANI (@ANI) July 15, 2020
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2CbWuQg
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment