जयपुर: कांग्रेस पार्टी में बगावत करने वाले राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर जवाब दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में सचिन पायलट ने साफ तौर पर कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होंगे। हालांकि, अब उनके लिए कांग्रेस पार्टी के रास्ते भी बंद नजर आने लगे हैं।
I’m not joining BJP: Sachin Pilot to ANI pic.twitter.com/DhbVJs2X4b
— ANI (@ANI) July 15, 2020
पार्टी से बगावत करने को लेकर कांग्रेस ने उन्हें राजस्थान के उप मुख्यमंत्री पद से हटाने के साथ ही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से भी हटा दिया है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने पायलट के सहयोगियों को भी प्रमुख पदों से हटा दिया है। राजस्थान में नए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की नियुक्ति भी कर दी गई है।
कांग्रेस ने प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष को भी हटा दिया है साथ ही प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के लिए भी नए अध्यक्ष की घोषणा की गई है। वहीं, सचिन पायलट के समर्थन में कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई NSUI के प्रदेश अध्यक्ष ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। इसके अलावा पार्टी में कई और पदों पर सचिन पायलट के समर्थकों ने त्यागपत्र दिया है।
बता दें कि कांग्रेस आलाकमान के निर्णय के बाद पायलट ने अपने पहले बयान में कहा कि ‘सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता।’ पायलट के खिलाफ कार्रवाई के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नयी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से बातचीत भी की।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने पायलट को मनाने का प्रयास किया, लेकिन विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की कई। पायलट और उनके समर्थक विधायक सोमवार एवं मंगलवार को हुईं कांग्रेस विधायक दल की दोनों बैठकों में नहीं पहुंचे थे।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पायलट के खिलाफ कार्रवाई के फैसले की जानकारी देते हुए कहा था कि गहलोत सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र में पायलट भी शामिल थे। अब ऐसे में कांग्रेस के दरवाजे उनके लिए बंद नजर आ रहे हैं और भाजपा में शामिल होने से उन्हेंने खुद इनकार कर दिया है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3es872r
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment