Wednesday, July 15, 2020

CBSE 10th Results: परीक्षा पास करने के मामले में नोएडा ने दिल्ली को पछाड़ा, त्रिवेंद्रम रहा नंबर वन

CBSE 10th class results: Noida exceed over Delhi in pass percentage Image Source : INDIA TV

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं और इस साल CBSE की 10वीं की परीक्षा में बैठे 91.46 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। पिछले साल 91.10 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। क्षेत्र के आधार पर देखें तो दक्षिण भारत में उत्तर भारत के मुकाबले पास परसेंटेज अधिक है। उत्तर भारत में नोएडा रीजन का रिजल्ट दिल्ली से बेहतर रहा है।

CBSE के मुताबिक नोएडा रीजन में 87.51 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि पूर्वी दिल्ली में 85.79 प्रतिशत और पश्चिमी दिल्ली रीजन में 85.96 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुआ है। यानि कुल मिलाकर नोएडा रीजन दिल्ली से आगे रहा है। दिल्ली में कुल मिलाकर 85.86 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। सिर्फ नोएडा ही नहीं बल्कि प्रयागराज रीजन ने भी दिल्ली से बेहतर रिजल्ट दिखाया है और वहां पर 89.12 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं।

देशभर में पहले स्थान पर त्रिवेंद्रम रीजन रहा है जहां पर 99.28 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, इसके बाद चेन्नई रीजन में 98.95 प्रतिशत, बेंगलुरू रीजन में 98.23 प्रतिशत, पुणे रीजन में 98.05 प्रतिशत, अजमेर रीजन में 96.93 प्रतिशत, पंचकूला रीजन में 94.31 प्रतिशत, भुव्नेश्वर रीजन में 93.20, भोपाल में 92.86, चंडीगढ़ में 91.83, पटना में 90.69 और देहरादून रीजन में 89.72 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं।

 CBSE की 10वीं की परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है, लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कों का 90.14 प्रतिशत दर्ज किया गया है। लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत 3.17 प्रतिशत अधिक है।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2ODJENv
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive