Tuesday, July 14, 2020

राजस्थान में सामने आए Coronavirus के 235 नये मामले, संक्रमण से तीन और मौत

Rajasthan registers 235 new Coronavirus cases, death toll at 527 Image Source : INDIA TV

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस के 235 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 25,806 हो गयी जिनमें से 6,080 रोगियों का उपचार चल रहा है। वहीं संक्रमण से बुधवार को तीन और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 527 हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि उदयपुर, अजमेर व भरतपुर में एक-एक और संक्रमित की मौत हो गई।

जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 176 हो गयी है जबकि जोधपुर में 65, भरतपुर में 43, कोटा में 27,अजमेर में 26, बीकानेर में 21, नागौर में 18 व पाली में 15, और धौलपुर में 13 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 33 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 235 नये मामले सामने आये। इनमें अलवर में 92, जयपुर में 69, कोटा में 20, नागौर में 18, झुंझुनू में 12, राजसमंद में 11 व टोंक में चार नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2C2rwKt
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive