वाशिंगटन: अमेरिका में लगातार दूसरे दिन, 24 घंटे में 70,000 से अधिक कोरोनावायरस के नए मामले सामने नजर आए हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूनिवर्सिटी के हवाले से बताया कि गुरुवार को 77,000 से अधिक मामले आने के बाद शुक्रवार को भी 70,000 से अधिक नए मामले सामने आए, जो कि देश में महामारी फैलने के बाद रिकॉर्ड वृद्धि है।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि शनिवार सुबह तक, अमेरिका संक्रमण के 3,641,417 मामलों और 139,175 मौतों के साथ प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है।
पिछले 24 घंटे में 975 मौतें हुई है, जो 10 जून के बाद से सबसे अधिक है। 405,551 मामलों के साथ न्यूयॉर्क राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित बना हुआ है।
सीएसएसई के आंकड़ों ने खुलासा किया कि देश के अन्य कोविड-19 हॉटस्पॉट में कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा और टेक्सास शामिल हैं, जहां क्रमश: 364,835, 327,234 और 308,611 मामले सामने आ चुके हैं।
100,000 से अधिक मामलों वाले राज्यों में न्यूजर्सी, इलिनॉयस, एरिजोना, जॉर्जिया, मैसाचुसेट्स और पेंसिल्वेनिया शामिल हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर देश वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने में विफल रहता है तो मामले जल्द ही एक दिन में 100,000 आने लगेंगे।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/32HWhiP
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment