नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग में राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को मुफ्त में एन95 मास्क और पीपीई किट उपलब्ध करवा रही है। केंद्र सरकार ने बताया कि उसने 1 अप्रैल, 2020 से लेकर अब तक राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को 2.02 करोड़ एन95 मास्क और 1.18 करोड़ पीपीई किट मुफ्त में उपलब्ध कराई हैं।
भारत सरकार की ओर से बताया गया है कि इस अवधि में 6.12 करोड़ हाइड्रोक्लोरोक्वीन दवा का भी वितरण किया गया है। इतना ही नहीं सरकार ने 11300 मेक इन इंडिया वेंटिलेटर्स भी राज्यों को उपलब्ध करवाए हैं।
Since 1st April 2020, Centre distributed over 2.02 crore N95 masks and more than 1.18 crore PPE kits to States/ UTs/ central Institutions, free of cost. Over 6.12 crore HCQ tablets also distributed, along with 11,300 ‘Make in India’ ventilators: Govt of India #COVID19
— ANI (@ANI) July 3, 2020
केंद्र सरकार ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अबतक दिल्ली को 7.81 लाख पीपीई किट और 12.76 लाख एन95 मास्क उपलब्ध कराए गए हैं। इसी प्रकार महाराष्ट्र को 11.78 लाख पीपीई किट और 20.64 लाख एन95 मास्क दिए गए हैं। तमिलनाडु को 5.39 लाख पीपीई किट और 9.81 लाख एन95 मास्क मुफ्त में उपलब्ध कराए गए हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2VHshPu
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment