
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने नगा विद्रोहियों के नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड के 6 खूंखार आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इन आतंकियों को अरुणाचल प्रदेश के तिनसुकिया से लगभग 50 किमी दूर खोंसा इलाके में ढेर किया गया।
भारतीय सेना को जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी छिपे हुए हैं जिसके बाद उन्होंने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, तो आतंकियों ने गोलीबारी कर दी। इसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान 6 आतंकी मारे गए। सेना ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है।
इस मुठभेड़ में असम राइफल्स का एक जवान घायल हो गया। इस जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसे नजदीकी सैन्य अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड सक्रिय है, जिनके खिलाफ सेना लगातार अभियान चलाती है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2AOM20v
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment