Thursday, July 9, 2020

एनकाउंटर में मारा गया यूपी का मोस्‍ट वांटेड विकास दुबे, हथियार छीनने की कोशिश में पलटा STF का वाहन

VIkas dubey died Image Source : ANI

कानपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे एन्काउंटर में मारा गया है। विकास दुबे को कानपुर के हैलट अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन में गिरफ्तार होने के बाद विकास दुबे को कानपुर लेकर आ रही यूपी एसटीएफ का वाहन कानपुर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इसी वाहन में विकास दुबे भी सवार था। 

सूत्रों ने बताया कि विकास ने वाहन पलटने के बाद पुलिस कर्मियों से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जिसमें विकास दुबे की मौत हो गई। यह हादसा कानपुर के पास ही हुआ है। अब से कुछ देर पहले ही यूपी एसटीएफ की टीम कानपुर टोल प्लाजा के पास से गुजरी थी।

बता दें कि कल ट्रांजिट रिमांड के बाद विकास दुबे को मध्य प्रदेश पुलिस ने यूपी एसटीएफ को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरप्रदेश एसटीएफ 2 गाडियों में उज्जैन आई थी। बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ के साथ उज्जैन पुलिस भी यूपी बॉर्डर तक आई थी। 

पुलिस अधिकारी का कहना है कि जब गाड़ी आ रही थी तब गाड़ी दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। इसका फायदा उठाकर विकास दुबे ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने विकास को रोकने की कोशिश में गोलीबारी की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विकास को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है और अभी डॉक्‍टर जांच कर रहे हैं।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2ZfSfvW
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive