नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस ने बस के नाम पर प्रवासी श्रमिकों के साथ भद्दा मजाक किया, जिंदगी भर इन्होंने देश की जनता के साथ चीटिंग की। इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम 'मुख्यमंत्री सम्मेलन' में उन्होंने कहा कि इंडिया टीवी पर ही मैंने कहा था कि हम बसों के लिए तैयार हैं लेकिन बसों की लिस्ट में 294 नंबर ऐसे थे कि उनमें परमिट या नंबर नहीं था या इंश्योरेंस नहीं था।
उन्होंने कहा कि 66 बसें ऐसी थी जो न बस थीं और न थ्री व्हीलर, 68 ऐसी थी जिनका कोई नाम पता नहीं था। 31 ऐसी थी जो ऑटो थे। हमें ये बताया गया कि नोएडा-गाजियाबाद बॉर्डर पर बसों को रखा गया है। हमने दोनो जिलों के अधिकारियों को निर्देश दे दिये और इस्तेमाल करेंगे।
'मुख्यमंत्री सम्मेलन' में योगी ने आगे बताया कि गाजियाबाद बॉर्डर से नोएडा जिला अधिकारी तक पहुंचने में कितना समय लगेगा। फिर कहने लगे कि शाम का समय दीजिए और फिर कहने लगे कि अगले दिन का समय दे दीजिए और फिर राजस्थान परिवहन निगम की बसों को राजस्थान बॉर्डर पर खड़ा कर दिया। क्या वे कांग्रेस पार्टी की निजी बसें थी?
यूपी सीएम योगी ने कहा, "12 हजार छात्रों को हमें कोटा से यूपी लाना था और उस समय राजस्थान सरकार से बच्चों को लाने की अपील की थी, तो उन्होंने कहा कि उनके पास व्यवस्था नहीं है। हमने अपनी यूपी परिवहन निगम की बसें कोटा भेजी। पहले बताया गया कि 4500 बच्चे हैं लेकिन बाद में संख्या 12000 बच्चे पाए गए।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने उसके लिए बसें भेजी। कुछ बच्चे बच गए तो उनके परिवहन निगम की बसें मांगी और उन्होंने पहले 19 लाख रुपए तेल का पैसा मांगा जिसका हमने भुगतान किया और बाद में 36 लाख रुपए बस का किराया भी मांग लिया। हमने वो भी दिया।"
इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि सूबे में मास गेदरिंग को हर हाल में रोका जाएगा। साथ ही धर्मस्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर गतविधियां कुछ नियमों के साथ 8 जून से शुरू होंगी। सीएम योगी ने कहा कि इस फेज में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना और उनका बचाव करना महत्वपूर्ण होगा। मीडिया कंपनियों को तो ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। हमें पहले से सावधानी रखते हुए संक्रमण को रोकना होगा।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3dqztGE
via IFTTT
अप्रैल 2020 में देश के पूरे ऑटोमोटिव मार्केट में एक ठहराव आ गया क्योंकि पिछले महीने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण उत्पादन सुविधाएं और शोरूम बंद हो थे। अप्रैल में मारुति सुजुकी समेत तमाम कार कंपनियों ने शून्य बिक्री दर्ज की है। हालांकि लॉकडाउन में मिली छूट के बाद मई में कार निर्माताओं ने बिक्री में दोबारा गति हासिल करना शुरू कर दिया है।
मारुति सुजुकी ने मई में बेची कुल 18539 यूनिट्स
मारुति सुजुकी, जो अपने 50 प्रतिशत से कम डीलरशिप के साथ काम चला रही है, ने मई 2020 में कुल 18,539 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है। इनमें से 13,865 इकाइयां घरेलू बाजार में बेची गईं, 23 इकाइयों को टीकेएम और बाकी को निर्यात किया गया। बता दें कि कार निर्माता ने 12 मई को भारत सरकार द्वारा जारी नई संचालन प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशों के तहत ऑपरेशन्स फिर से शुरू किया था। कंपनी के मानेसर स्थित प्लांट में उत्पादन 18 मई को शुरू हुआ, जबकि सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के गुजरात स्थित संयंत्र ने 25 मई को उत्पादन फिर से शुरू किया। मुंद्रा और मुंबई सुविधा के संचालन शुरू होने के बाद निर्यात फिर से शुरू हुआ।
मई 2019 में घरेलू बाजार में कुल 1,25,552 इकाइयां बिकी थीं
उम्मीद के मुताबिक, पिछले महीने दर्ज की गई घरेलू बिक्री मई 2019 में कंपनी के प्रदर्शन के तुलना में बेहद कम है। मई 2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 1,25,552 इकाइयों की बिक्री दर्ज की थी। यह आंकड़ा मई 2020 में घरेलू बाजार में हुई बिक्री से 10 गुना अधिक है। इसके अलावा, यह अंतर और भी बड़ा हो जाता है यदि आप मई 2018 में मारुति सुजुकी के बिक्री प्रदर्शन को ध्यान में रखते हैं, जहां इसकी 1,63,000 यूनिट बेची गईं।
बेहद कम बुकिंग्स मिल रही हैं
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी ऑपरेशन्स शुरू करने के बाद से एक सप्ताह में लगभग 6,000 बुकिंग कर रही है। यह पिछले महीने पूरे बाजार को प्रभावित करने वाली प्रतिकूल स्थिति से पहले प्राप्त 4-5,000 बुकिंग की तुलना में बहुत कम है। यह उपभोक्ता हित को दर्शाता है क्योंकि बहुत कम लोग इस समय कार खरीदने की योजना बना रहे हैं।
छोटी कारों में डिमांड में इजाफा हुआ
हालांकि, कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि बड़ी कारों के मुकाबले छोटी कारों की मांग पहले की तुलना में काफी अधिक हो गई है क्योंकि कई फर्स्ट टाइम कार खरीदार हैं जो अंततः वाहन खरीदना चाहते हैं और सार्वजनिक परिवहन पर निर्भरता खत्म करना चाहते हैं। कंपनी ने कार खरीदने की प्रक्रिया के डिजिटलीकरण में भी वृद्धि की है, जो निर्माता को सोशल डिस्टेसिंग के इस युग में मदद करेगा।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लेकिन इसके साथ कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 8393 नए मामले आए हैं और देश में अब कोरोना वायरस के मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 190535 हो गया है। भारत में फ्रांस और जर्मनी से ज्यादा कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं।
हालांकि देश में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में 4835 लोग ठीक हुए हैं। देश के कुल 190535 कोरोना वायरस मामलों में 91818 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 48 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। लेकिन देशभर मे कोरोना वायरस की वजह से अबतक 5394 लोगों की जान भी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान ही देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 230 लोगों की जान गई है।
State wise coronavirus cases deaths and cured cases in India including Maharashtra Delhi Gujarat and Tamilnadu till June 1st
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो पूरी दुनिया में 62.63 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 3.73 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हालांकि दुनियाभर में कोरोना वायरस को हराकर 28.46 लाख लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जहां पर 18.37 लाख मामले सामने आए हैं और 1.06 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील में 5 लाख से ज्यादा, रूपस में 4 लाख से ज्यादा, स्पेन में 2.86 लाख और ब्रिटेन में 2.74 लाख केस सामने आ चुके हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3ciybvX
via IFTTT
नई दिल्ली। गाजियाबाद डीएम ने आज (1 जून) से शुरू होने वाली गतिविधियों के लिए संशोधित निर्देश जारी किए हैं। कल (31 मई) डीएम ने निर्देश जारी किया था कि सब कुछ पूर्व के आदेश के अनुसार ही रहेगा, लेकिन बीती देर रात्रि संशोधित निर्देश जारी किया गया, जिसके मुताबिक दिल्ली की सीमा से गाजियाबाद में प्रवेश पर नियंत्रण पहले जैसा ही रहेगा। यानी सभी अंतरराज्यीय सीमा से गाजियाबाद में सामान्यतः प्रवेश पर रोक रहेगी। आवश्यक सेवा और प्रशासन के द्वारा जारी पास दिखा कर ही प्रवेश दिया जाएगा।
गाजियाबाद डीएम के संशोधित गाइडलाइन के मुताबिक, बाजार खोलने और बंद होने का पूर्व का रोस्टर अगले आदेश तक जारी रहेगा। इसके अलावा गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए सभी निर्दशों को लागू किया जाएगा। यहां पढ़ें संशोधित गाइडलाइन
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2XPM1Rg
via IFTTT
नयी दिल्ली: दिल्ली सहित उत्तर भारत के अनेक राज्यों में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई जिससे क्षेत्र में लू से एक सप्ताह राहत मिलने के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील होकर ऊपरी पश्चिमी तट की ओर बढ़ सकता है। दिल्ली में रातभर हल्की बारिश और दिन में भी बारिश होने से अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिन में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान व्यक्त किया है। दिल्ली-एनसीआर के कई निवासियों ने आसमान में इंद्रधनुष देखा और खेल प्रेमियों ने बारिश के बाद वॉलीबॉल खेला। हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी वर्षा हुई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि एक जून से तीन जून के बीच दिल्ली-एनसीआर में तापमान 2-4 डिग्री बढ़ने की संभावना है। श्रीवास्तव ने कहा कि जून के पहले सप्ताह में उत्तर पश्चिम भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ की आशंका है, आठ जून से पहले इस क्षेत्र लू चलने की संभावना नहीं है।
पिछले हफ्ते उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में लू चलनी शुरू हो गई थी। ताजा पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं तथा अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से दिल्ली- एनसीआर में और नमी सकती है। आईएमडी ने कहा कि तीन जून तक उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में जाने से पहले कम दबाव का क्षेत्र एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2MfXzb0
via IFTTT
नई दिल्ली: आज से देश अनलॉक हो रहा है। कोरोना के संकट के बीच आज से कई नई चीजें शुरू होने वाली है। पिछले 68 दिनों से जो देश बंद था वो अब धीरे-धीरे पुरानी रंगत में लौटेगा। अनलॉक 1.0 के लिए केंद्र के गाइडलाइंस जारी करने के बाद राज्यों ने भी गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। उत्तर प्रदेश में आज से एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही आसान हो जाएगी। यूपी में बड़े बदलाव 8 जून से शुरू होंगे। करीब ढाई महीने तक बंद रहने के बाद आज से आपकी जिंदगी में बहुत कुछ बदलने वाला है लेकिन सबसे पहले जान लीजिए आज से आपको कैसी और कितनी आजादी मिलने वाली है।
आज से आपको एक राज्य से दूसरे राज्य और एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर कोई रोकटोक नहीं होगी। आज से ई-पास लेने और दिखाने का झंझट भी खत्म हो चुका है। हालांकि कुछ राज्यों और जिलों में इस पर शर्तें लागू हैं। मसलन नोएडा और गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर न खोलने का फैसला किया है। इसका मतलब ये हुआ कि नोएडा से दिल्ली और गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने वालों को पहले की तरह ई-पास दिखाना होगा। नोएडा-गाजियाबाद प्रशासन ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों के बाद ये फैसला लिया है।
आज से पटरियों पर 200 ट्रेनें भी दौड़नी शुरू हो गई हैं। आधी रात के बाद बारह बजकर 10 मिनट पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से पहली ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना भी हो गई। इससे उन लोगों को राहत मिलने जा रही है जो लॉकडाउन की वजह से अपने घर से दूर किसी शहर में फंसे हुए हैं। मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे खुलने वाले हैं। इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल और हॉस्पिटैलिटी सर्विस से जुड़े सेक्टर भी 8 जून से खुलेंगे।
वहीं मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल पर ताला लगा रहेगा। इसके अलावा थिएटर, बार, ऑडिटोरियम और अंतर्राष्ट्रीय हवाई उड़ान पर भी रोक जारी है। शनिवार को केंद्र सरकार ने अनलॉक-1.0 की गाइडलाइंस जारी की और ये बताया कि क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों पर भी ताला खोलने की बड़ी जिम्मेदारी छोड़ी। रविवार को अलग अलग राज्यों ने अपनी गाइडलाइंस जारी की। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अनलॉक-1.0 में कई सेक्टरों में छूट देने का ऐलान कर दिया है।
यूपी में मॉल, रेस्तरां, होटल, धर्मस्थल, सैलून, ब्यूटी पार्लर तो खुलेंगे ही इसके अलावा आज से रोडवेज और सिटी बसें भी चल रही हैं। हालांकि रोडवेज और सिटी बसें सूबे के अंदर हीं चलेंगी। इस दौरान ड्राइवर और कंडक्टर को मास्क और ग्लव्स पहनना होगा। बस में उतने लोग बैठ सकेंगे, जितनी सीटें हैं। कार में भी उतने लोग बैठ सकते हैं जितनी सीटें हैं। दोपहिया वाहन पर अब दो लोगों को बैठने की छूट होगी। ऑटो में भी जितनी सीट हैं, उतने लोग बैठ सकेंगे।
वहीं दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के लोगों को एक जिले से दूसरे जिले में जाने की छूट नहीं दी गई है। दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में आने-जाने के लिए अब भी लोगों को ई-पास की जरूरत होगी। इसके बिना आप इन तीन शहरों में आना-जाना नहीं कर पाएंगे। इसकी वजह इन शहरों में कोरोना का बढ़ता ग्राफ है। बता दें कि दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण का एक बार फिर ब्लास्ट हुआ। रविवार को 1295 नए मरीज सामने आए जो एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है जिसके बाद दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बीस हजार के करीब पहुंच गई।
वहीं पिछले कुछ दिनों से नोएडा में लगतार मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिला प्रशासन के मुताबिक 42% मामलों में संक्रमण के स्रोत दिल्ली से ट्रैक किए गए हैं जिसके बाद गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने अनलॉक 1.0 में भी दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को सील रखने का ऑर्डर दिया है। गाजियाबाद में भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिए दिल्ली को ही सोर्स माना जा रहा है जिसके बाद बॉर्डर पर सख्ती जारी रखने का फैसला किया गया है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2TWzJ8C
via IFTTT
वाशिंगटन: अमेरिका में कोरोना काल में गृह युद्ध जैसे हालात हो गए हैं। एक अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद भड़की हिंसा की आंच व्हाइट हाउस तक पहुंच चुकी है। राजधानी वाशिंगटन में मामला इतना बिगड़ गया कि सीक्रेट सर्विस एजेंट्स राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस में बने सुरक्षात्मक बंकर में लेकर चले गए। हालांकि मौके पर पहुंची वाशिंगटन पुलिस ने व्हाइट हाउस के आसपास से उपद्रवियों को खदेड़ दिया।
राष्ट्रपति ट्रंप ने बंकर में लगभग एक घंटा बिताया और उसके बाद उन्हें ऊपर लाया गया। कानून प्रवर्तन सूत्र और इस घटना से संबंधित एक अन्य सूत्र ने बताया कि अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और उनके बेटे बैरन को भी बंकर में ले जाया गया था।
कानून प्रवर्तन सूत्र ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार, अगर अधिकारी राष्ट्रपति ट्रंप को बंकर में ले जाते हैं तो उन्हें अन्य सुरक्षा प्राप्त लोगों को भी वहां ले जाना होता, मतलब मेलानिया और बैरन दोनों लोगों को ले जाना अनिवार्य था।
वहीं अमेरिका के हर कोने में अशांति और हिंसा की एक और रात के दर्जनों शहर में आगजनी और तोड़फोड़ का नजारा देखने को मिला जहां पुलिस द्वारा अफ्रीकी-अमेरिकियों के साथ वर्षों से हो रहे कथित बुरे बर्ताव के कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। पुलिस ने लोगों पर आंसूगैस के गोले छोड़े तथा रबड़ की गोलियां चलाईं।
मिनीपोलिस में इस सप्ताह तब प्रदर्शन भड़क उठे जब एक वीडियो में पुलिस अधिकारी को तब तक घुटने से फ्लॉयड की गर्दन दबाते हुए देखा गया जब तक उसकी मौत नहीं हो गयी। अश्वेत फ्लॉयड को एक दुकान में नकली बिल का इस्तेमाल करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। देश में हिंसा ऐसे समय में हो रही है जब कोरोना वायरस महामारी के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गये हैं और इस देश में एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
हिंसा शनिवार को न्यूयॉर्क से लेकर टुल्सा और लॉस एंजिलिस तक फैल गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कारों में आग लगा दी और दोनों पक्षों से लोगों के घायल होने की खबरें आती रही। फ्लॉयड की मौत के बाद मिनीपोलिस में शुरू हुए प्रदर्शन ने शहर के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया, इसमें इमारतों को जला दिया गया और दुकानों में लूटपाट की गयी।
फिलाडेल्फिया में शांतिपूर्ण प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया जिसमें कम से कम 13 पुलिस अधिकारी घायल हो गए और कम से कम चार पुलिस वाहनों को फूंक दिया गया। न्यूयॉर्क शहर में अधिकारियों ने कई गिरफ्तारियां कीं और लोगों को सड़कों से हटाया। इस दौरान दोनों पक्षों में भयावह टकराव की स्थिति नजर आई। एक वीडियो में एनवाईपीडी के दो क्रूजरों को प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करते हुए देखा जा सकता है। देशभर में 12 से अधिक प्रमुख शहरों में रातभर कर्फ्यू लगाया गया। लोगों को अटलांटा, डेनवर, लॉस एंजिलिस, सिएटल और मिनीपोलिस की सड़कों से दूर रहने के लिए कहा गया।
फ्लोरिडा के टाल्हासी में शनिवार को प्रदर्शनकारियों की भीड़ में एक पिकअप ट्रक घुस गया जिससे लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि एक बड़ा हादसा टल गया। वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रक यातायात बत्ती पर रूका तो प्रदर्शनकारी उसके आसपास जमा हो गए, कुछ लोग वाहन चालक से बात करने लगे। इसके बाद एक अन्य वीडियो में दिखा कि ट्रक की खिड़की पर एक बोतल मारी गई और ट्रक की गति अचानक से बढ़ गई और हड़बड़ाए लोग एक ओर हो गए। इस घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/36RTvYi
via IFTTT
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 62 लाख से ज्यादा हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3.73 लाख से ज्यादा हो चुकी है। वहीं 28.46 लाख से ज्यादा लोग अबतक ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित अमेरीका है, यहां 18.37 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि मौत का आंकड़ा 1.06 लाख के पार हो चुका है। भारत में आज से 'अनलॉक 1' का पहला चरण शुरू हो रहा है।
कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3gGirX7
via IFTTT
लखनऊ: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लखनऊ के विधायक सुरेश श्रीवास्तव के 'गुमशुदा' पोस्टरों को कथित रूप से चिपकाने को लेकर समाजवादी पार्टी के 2 कार्यकतार्ओं पर मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पोस्टरों को कथित रूप से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार दोपहर को सआदतगंज, पारा, ठाकुरगंज और तालकटोरा जैसे इलाकों में चिपकाया था।
पोस्टरों में थे 2 सपा कार्यकर्ताओं के नाम
पोस्टर लगने की खबर फैलते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इन सभी इलाकों में पहुंच गए और लखनऊ के विधायक सुरेश श्रीवास्तव के निजी सचिव विजय शुक्ला ने पारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्ला ने पुलिस में की अपनी शिकायत में कहा कि समीर खान उर्फ सुल्तान और जय सिंह यादव ने बीजेपी सांसद और विधायक की छवि धुमिल करने के लिए पोस्टर चस्पा किया। इन पोस्टरों में समाजवादी पार्टी के 2 कार्यकतार्ओं के नाम शामिल थे।
‘दोनों लोग पुलिस हिरासत में हैं’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पारा के एसएचओ त्रिलोकी नाथ ने कहा कि समीर खान और जय सिंह यादव पर मानहानि और शरारत भरे के बयान के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने रविवार की सुबह को कहा कि 'दोनों पुलिस हिरासत में हैं।' वहीं, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ के खिलाफ तालकटोरा पुलिस स्टेशन में भी एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी एक धर्मेंद्र शर्मा की शिकायत पर दर्ज की गई थी।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2Mg8aTq
via IFTTT
eROCKIT एक ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो अपने यूनिक ड्राइव सिस्टम के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी उद्योग में क्रांति लाने की कोशिश कर रही है। इसकी खासियत यह है कि इसे साइकिल के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि इसमें पेडल मारने की सुविधा भी मिलती है। इसके निर्माताओं का दावा है कि यह पेट्रोल पावर्ड मोटरसाइकिल की तरह परफॉर्म करने में सक्षम है। कुछ पेडल देकर कर इसे 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक ले जाया जा सकता हैं। इस 6.6 KWh की बैटरी है। सिंगल चार्ज में यह 120 किलोमीटर तक चल सकती है।
सिंगल चार्ज में 120 किमी तक चलेगी
इसमें कुछ पेडल देकर कर इसे स्पीड को 80 किमी प्रति घंटे तक ले जाया जा सकता हैं। इस 6.6 kWh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 120 किमी तक चल सकती है, जो शहर में घूमने कि लिए पर्याप्त है।
120 किलो वजनी है eROCKIT बाइक
मोटरसाइकिल के बारे में बात करते हुए, इसके पैडल रियर व्हील से नहीं जुड़े हैं, जो आपको आम साइकिल में चेन सेटअप से जुड़े होते हैं। इसके बजाय, पैडल एक जनरेटर को पावर करता है जो उस में जाने वाली मैनपावर को मापता है (जैसा कि इसमें एक्सेलरेटर नहीं है) और पैडल की गति का उपयोग यह विनियमित करने के लिए करता है कि रियर व्हील के लिए कितनी मोटर शक्ति की आवश्यकता है। यह 16 kW की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो इस तथ्य को देखते हुए काफी पर्याप्त लगता है कि बाइक का वजन सिर्फ 120 किलोग्राम है।
3 अलग-अलग ड्राइविंग मोड मिलते हैं
मोटरसाइकिल को तैयार करने वाली कंपनी का नाम eROCKIT Systems GmbH है, और यह कंपनी जर्मनी बेस्ड है। इस व्हीकल में 3 अलग-अलग ड्राइविंग मोड हैं, जैसे कि इको, नॉर्मल और स्पोर्ट, जो पावर आउटपुट को सीमित करता है और ऊर्जा बचाने में मदद करता है। बैटरी पैक को नियमित 110 - 230 V सॉकेट की मदद से चार्ज किया जा सकता है।
भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत लगभग 9.88 लाख रु.
eROCKIT को सड़क यातायात के लिए L3e वाहन वर्ग के तहत यूरोप में एक हल्के मोटरसाइकिल के रूप में लाइसेंस प्राप्त है, और इसलिए, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की सवारी करने के लिए यूरोपीय वर्ग A1 के ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है। यूरोप में इसकी कीमत €11,850 है (भारतीय मुद्रा में लगभग 9.88 लाख रुपए) है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लंबा चलने का संकेत देने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था के बड़े हिस्से के खुल जाने के कारण देशवासियों से रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए पहले से अधिक सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने साथ ही कहा कि इस संक्रमण से गरीब और श्रमिक सबसे ज्यादा बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। आइए, जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें:
1- अयुष्मान भारत योजना से एक करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचा: अयुष्मान भारत के महत्व का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ‘कुछ ही दिन पहले आयुष्मान भारत के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई। अगर गरीबों को अस्पताल में भर्ती होने के बाद इलाज के लिए पैसे देने पड़ते, इनका मुफ्त इलाज नहीं होता तो एक मोटा-मोटा अंदाजा है कि उन्हें 14 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा अपनी जेब से खर्च करने पड़ते। एक करोड़ लाभार्थियों में से 80 प्रतिशत लाभार्थी देश के ग्रामीण इलाकों के हैं। इनमें भी करीब 50 प्रतिशत लाभार्थी हमारी माताएं-बहनें और बेटियां हैं।’
2- रोजगार, स्वरोजगार और लघु उद्योग से जुड़ी संभवनाएं खुलीं: पीएम मोदी ने कहा, ‘कहीं श्रमिकों की स्किल मैपिंग का काम हो रहा है, कहीं स्टार्ट-अप इस काम में जुटे हैं, कहीं माइग्रेशन कमीशन बनाने की बात हो रही है। साथ ही केंद्र सरकार ने अभी जो फैसले लिए हैं उससे गांवों में रोजगार, स्वरोजगार और लघु उद्योग से जुड़ी विशाल संभावनाएं खुली हैं।’
3- रेलवे के कर्मचारी भी अग्रिम पंक्ति में खड़े कोरोना वॉरियर्स: कोरना काल में रेलवे के योगदान पर पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे रेलवे के साथी दिन-रात लगे हुए हैं। केंद्र हो, राज्य हो, स्थानीय स्वराज की संस्थाएं हो-हर कोई दिन रात मेहनत कर रहा है। जिस प्रकार रेलवे के कर्मचारी आज जुटे हुए हैं, वे भी एक प्रकार से अग्रिम पंक्ति में खड़े कोरोना वॉरियर्स ही हैं।’
4- पंजाब के पठानकोट से दिव्यांग राजू ने बांटे 3000 से ज्यादा मास्क: पठानकोट के एक शख्स की मदद का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ‘पंजाब के पठानकोट से दिव्यांग भाई राजू ने दूसरों की मदद से जोड़ी गई छोटी से पुंजी से 3000 से अधिक मास्क बनाकर लोगों में बांटे और 100 परिवारों के लिए राशन जुटाया । सेवाभाव से लोगों की मदद कर रहे है ऐसे सभी लोगों की मैं प्रशंसा करता हूं, उनका तहे दिल से अभिनंदन करता हूं।’
5- हमारी लैब्स कोरोना से लड़ाई में नए-नए तरीके इज़ाद कर रही हैं: इनोवेशल के महत्व को बताते हुए मोदी ने कहा, ‘एक और बात जो मेरे मन को छू गई, वो है संकट की इस घड़ी में इनोवेशन, गांवों से लेकर शहरों तक छोटे व्यापारियों से लेकर स्टार्ट-अप तक, हमारी लैब्स कोरोना से लड़ाई में नए-नए तरीके इज़ाद कर रही हैं, नए इनोवेशन कर रहे हैं। हजारों साल की मानव जाति की यात्रा लगातार इनोवेशन से ही इतने आधुनिक दौर में पहुंची है।’
6- गरीब एवं श्रमिक सबसे ज्यादा बुरी तरह प्रभावित हुए हैं: 'मन की बात' में पीएम ने कहा, ‘समाज का कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है, जो कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित नहीं हुआ है, लेकिन गरीब एवं श्रमिक सबसे ज्यादा बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई का रास्ता लंबा है। एक ऐसी आपदा जिसका पूरी दुनिया के पास कोई इलाज ही नहीं है, जिसका पहले का अनुभव ही नहीं है, तो ऐसे में नई-नई चुनौतियां और उसके कारण परेशानियां हम अनुभव कर रहे हैं।’
7- अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है: अर्थव्यवस्था के शुरू होने का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ‘तमाम सावधानियों के साथ हवाई जहाज उड़ने लगे हैं, धीरे-धीरे उद्योग भी चलना शुरू हुए हैं, यानी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है। ऐसे में हमें और ज़्यादा सतर्क रहने की आवश्कयकता है। दो गज की दूरी का नियम हो, मुंह पर मास्क लगाने की बात हो, इन सारी बातों का पालन करना है।’
8- दुनिया की दिलचस्पी 'योग' और 'आयुर्वेद' के संबंध में: पीएम ने कहा, ‘योग अब हॉलीवुड से हरिद्वार तक पहुंच चुका है। कोरोना संकट के इस दौर में मेरी विश्व के अनेक नेताओं से बातचीत हुई है, तो मैंने देखा इन दिनों उनकी बहुत ज़्यादा दिलचस्पी 'योग' और 'आयुर्वेद' के संबंध में होती है।’
9- लोग 'वोकल फॉर लोकल' को प्रमोट कर रहे हैं: पीएम ने कहा, ‘बहुत से लोगों ने ये बताया है कि उन्होंने, जो जो समान उनके इलाके में मिलते हैं, उनकी उन्होंने पूरी लिस्ट बना ली है। ये लोग अब लोकल प्रोडक्ट्स को ही खरीद रहे हैं और 'वोकल फॉर लोकल' को प्रमोट कर रहे हैं।’
10- आयुष मंत्रालय ने ‘My Life My Yoga’ की प्रतियोगिता: पीएम मोदी ने कहा, ‘आयुष मंत्रालय ने ‘My Life My Yoga’ की प्रतियोगिता शुरू की है। पूरी दुनिया के लोग इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इसके लिए अपना 3 मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा और अपना योगासन तथा उससे आपको मिले लाभ के बारे में बतना होगा। सभी इस प्रतियोगिता में इस नए तरीके से अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में भागीदार बने।’
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2XfJsc6
via IFTTT
बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि संक्रमण का कोई ऐसा नया मामला सामने नहीं आया है, जिसमें व्यक्ति देश में संक्रमित हुआ हो। देश में शनिवार को जो पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से दो लोग शांदोंग प्रांत के हैं और वे विदेश से आए हैं।
China reports 5 new coronavirus cases
एनएचसी ने बताया कि शेष तीन लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। ये मामले चीनी मुख्यभूमि में सामने आए हैं। इनमें से एक मामला वुहान का है। देश में शनिवार तक ऐसे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 389 हो गई, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं है। इनमें से 322 मामले वुहान में सामने आए हैं।
इन सभी मरीजों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 83,001 हो गए हैं, जिनमें से 4,634 लोगों की मौत हो गई है। आयोग ने बताया कि 78,304 मरीज संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो गए हैं और 63 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2XGKSeO
via IFTTT
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को यहां कहा कि एयर इंडिया और स्पाइस जेट के विमानों से टिड्डी दल पर हवाई स्प्रे किया जाएगा। कैलाश चौधरी ने कहा कि ऊंचे स्थानों पर बैठी टिड्डी को हवाई स्प्रे से नष्ट करने के लिए इंग्लैंड से हवाई स्प्रे मशीनें मंगवाई जा रही हैं, जिसके आने में लॉकडॉउन के कारण देर हो रही है जबकि भुगतान सहित इसकी सारी प्रकिया पूरी हो चुकी है।
उन्होंने कहा, "टिड्डी दल को नष्ट करने के लिए कृषि मंत्रालय ने डीजीसीए से ड्रोन की भी परमिशन ले ली है। इसके बाद हमने एयर इंडिया और स्पाइस जेट जैसी कम्पनियों के साथ भी समझौता किया है, इससे उनके विमान टिड्डी दल पर छिड़काव के काम आएंगे।"
चौधरी ने कहा कि भविष्य में टिड्डी दल आने को लेकर जागरूकता के लिए नियमित तौर पर संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन यानी एएफओ के सदस्य देशों के साथ बैठक करके टिड्डी नियंत्रण की रणनीति को लेकर समन्वय भी बनाया जा रहा है। बाड़मेर समेत राजस्थान के कई जिलों में टिड्डी का प्रकोप रहा है। दरअसल, टिड्डी पाकिस्तान के रास्ते राजस्थान में ही सबसे पहले धावा बोलती है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने टिड्डी दल पर कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए राज्य सरकार को 800 ट्रैक्टर किराए पर लेने का निर्देश दिया है तथा इसके लिए उसे डीजल और किराए के लिए एनडीआरएफ से पर्याप्त धनराशि भी आवंटित कर दी है। उन्होंने कहा, "साथ ही हमने 55 गाड़ियों की भी अतिरिक्त व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि आज केंद्र सरकार ने टिड्डी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार को 14 करोड़ रुपये और टिड्डी दल के हमले से किसानों की नष्ट हुई फसलों की मुआवजा राशि 68 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। राज्य सरकार बिना समय गंवाए इसका शीघ्रता से इस राषि का इस्तेमाल करें।"
मोदी सरकार की दूसरी पारी के एक साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों के बारे में पूछे गए सवाल पर कैलाश चौधरी ने कहा, "मोदी जी ने इन 6 वर्षो के कार्यकाल में न सिर्फ कई ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा है बल्कि 6 दशक की खाई को पाट कर विकासपथ पर अग्रसर एक आत्मनिर्भर भारत की नींव भी रखी है। यह 6 वर्ष का कार्यकाल गरीबों और किसानों सहित आमजन के कल्याण के लिए एक अभूतपूर्व मिसाल है।"
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2TQCDvy
via IFTTT
एमजी हेक्टर की सफलता के बाद ब्रिटिश ऑटोमेकर कंपनी एमजी मोटर्स अपनी फुल साइज एसयूवी ग्लॉस्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस दिवाली एसयूवी को भारत में उतारेगी। इसे चीन से CKD रूट द्वारा भारत लाया जाएगा और गुजरात के हलोल स्थित प्लांट में असेंबल किया जाएगा। कंपनी ने हेक्टर प्लस के साथ पहली बार ग्लॉस्टर को दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था।
बाजार में इसका कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं
इस समय तीन-पंक्ति हेक्टर प्लस आने वाले महीनों में शोरूम तक पहुंचने के लिए कतार में है वहीं, कुछ दिनों बाद फुल साइज ग्लॉस्टर (रिबैज्ड मैक्सस डी 90) भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस सात-सीटर को कथित रूप से प्रतिस्पर्धी मूल्य रखने के लिए स्थानीयकृत किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि ग्लॉस्टर का भारत में कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं है क्योंकि इसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस जी 4 और इसुजु एमयू-एक्स की तुलना में बड़ा अनुपात है।
भारत में की जाएगी असेंबल्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे चीन से CKD रूट के माध्यम से भारत में लाया जाता है और गुजरात में ब्रांड के हलोल प्लांट में असेंबल किया जाएगा। कंपनी के कंट्री हेड, राजीव चाबा ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि दिवाली के आसपास एमजी ग्लॉस्टर को लिए पेश किया जाएगा।
चीन में कई इंजन ऑप्शन में अवेलेबल
फिलहाल इसकी असेंबली प्रोसेसर अभी तक शुरू नहीं हुई है और आने वाले हफ्तों में शुरू होने की उम्मीद है। रिबैज मैक्सस डी 90 की लंबाई 5,005 मिमी, चौड़ाई 1,932 मिमी और ऊंचाई 1,875 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,950 मिमी है। चीन में मैक्सस डी 90 कई पावरट्रेन विकल्पों में बेची जाता है और यह 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस है जो 224 पीएस और 360 एनएम या 218 पीएस और 350 एनएम का प्रोड्यूस करता है।
इसमें 2.0-लीटर टर्बो डीजल और एक 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन भी मिल सकते हैं, जो 163 पीएस और 375 एनएम और 218 पीएस और 480 एनएम पावर जनरेट करेंगे। भारत में ट्विन-टर्बो ऑयल-बर्नर आएगा जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पार्ट टाइम फोर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन मिलेगा।
मिलेंगे ये इंटरेस्टिंग फीचर्स
एमजी ग्लॉस्टर में कुछ हाइलाइटिंग फीचर्स मिलेंगे जिसमें लैदर सीट्स, 19-इंच व्हील्स, एलईडी हेडलैंप्स, हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शंस के साथ आठ-वे एडजस्टेबल पावर्ड ड्राइवर सीट, आठ-इंच एचडी ड्राइवर इंफो डिस्प्ले, 12 स्पीकर के साथ JBL ऑडियो, 12.3- इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग शामिल हैं।
नई दिल्ली। 'मन की बात' कार्यक्रम के 65 संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार (31 मई) को देशवासियों के नाम अपने संबोधन में आयुष्मान भारत योजना का जिक्र किया। आप भी जानिए आयुष्मान भारत योजना में आप कैसे रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के गरीबों को मुफ्त में चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू कई गई आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये सालाना की मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जाती है।
PMJAY के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
सबसे पहले प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं।
इसके पश्चात् आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर 'AM I Eligible' का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक कर दीजिए। विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी।
इसके बाद योग्य अनुभाग के तहत लॉगिन के लिए अपने मोबाइल नंबर को OTP के साथ सत्यापित करें।
लॉगिन करने के पश्चात् प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में अपने परिवार की पात्रता की जांच करे इसके बाद दो विकल्प दिखाई देंगी पहले विकल्प में अपने राज्य चुने।
इसके बाद फिर दूसरे विकल्प में तीन कटैगरी मिलेंगी नाम से अपने राशन कार्ड से तथा मोबाइल नंबर से खोजे दी गई श्रेणियों में से एक को चुन सकते है| इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Pm Modi on 65th edition of Mann Ki Baat
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
जो लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत रेजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना चाहते है वो हमारी पंजीकरण प्रकिया को ध्यान पूर्वक पड़े और इस योजना लाभ उठाएं।
सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आवेदन करने के लिए जान सेवा केंद्र (CSC) में जाएं और अपने सभी मूल दस्तावेज की छाया प्रति को जमा कर दे।
इसके बाद जनसेवा केंद्र (CSC) के एजेंट द्वारा सभी दस्तावेज़ों का सत्यापन करके योजना के तहत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करेंगे। आपको रजिस्ट्रेशन प्रदान करेंगे
इसके बाद 10 से 15 दिन के बाद आपको जन सेवा केंद्र के द्वारा आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार आपका रिस्ट्रेशन सफल हो जाएगा।
ये हैं दस्तावेज जरूरी- आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, पते का सबूत।
निशुल्क हेल्पलाइन के जरिए
आयुष्मान योजना से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए केंद्र सरकार ने निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 14255 जारी किया है। कोई भी व्यक्ति इस हेल्पलाइन नंबर पर कभी भी कॉल करके जानकारी हासिल कर सकता है। इस हेल्पलाइन पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई प्रमुख भाषाओं में जानकारी मिल जाएगी।
आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की सभी जानकारी सरकारी वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in/ पर दी गई है। इस पेज पर जाकर हम नीचे लिखे तरीकों से यह पता कर सकते हैं कि इस लिस्ट में आपका नाम है कि नहीं?
राशनकार्ड के नंबर के जरिए
आप राशन कार्ड नंबर का भी उपयोग कर सकते हैं। राशन कार्ड विकल्प का चुनाव करने के बाद राशनकार्ड नंबर भरने के लिए खाली स्थान जगह दिखने लगेंगी। इस स्थान को भरकर नीचे Search के बटन को क्लिक करने के बाद आपका नाम सर्च रिजल्ट में दिखाई देने लगता है। Search By Mobile Number विकल्प के जरिए भी नाम कन्फर्म किया जा सकता है।
व्यक्तिगत जानकारी के जरिए
इस ऑप्शन के जरिए अपने राज्य का नाम भरते ही उसके नीचे एक खाली बॉक्स दिखेगा। इस बॉक्स में दिख रहे चार विकल्प में से Search By Name विकल्प का चुनाव करना होगा। नाम भरने के बाद दिख रहे खाली स्थानों में पिता का नाम, माता का नाम, पत्नी या पति का नाम, लिंग (पुरुष, महिला या ट्रांसजेंडर), उम्र, जिला का नाम, गांव या कस्बे का नाम और पिनकोड नंबर शामिल हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/36MKmjA
via IFTTT
काठमांडू: नेपाल की सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत किए गए देश के नए राजनीतिक मानचित्र से संबंधित विधेयक पर मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने पीएम केपी शर्मा ओली का साथ देने का फैसला किया है। नए नक्शे पर नेपाली कांग्रेस के सरकार के साथ जाने के बाद अब संसद से इसको मंजूरी मिलने की संभावना बढ़ गई है। नेपाली कांग्रेस ने नेपाल के नए नक्शे पर शनिवार को चर्चा की और इसके पक्ष में मत देने का फैसला किया है। इस संबंध में सानेपा में पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय कार्यकारिणी समिति (CWC) की बैठक में यह फैसला किया गया।
‘विधेयक का समर्थन करेगी नेपाली कांग्रेस’
‘काठमांडू पोस्ट’ ने CWC सदस्य मिन बिश्वकर्मा के हवाले से कहा है, 'इस विधेयक को जब मतदान के लिए प्रस्तुत किया जाएगा, पार्टी इसका समर्थन करेगी।' नेपाली कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक CWC की बैठक में रखा गया प्रस्ताव उस संविधान संशोधन विधेयक से संबंधित है जिसमें संविधान के अनुच्छेद 9 (2) से संबंधित तीसरी अनुसूची में शामिल राजनीतिक मानचित्र में संशोधन करने का प्रावधान किया गया है। कानून, न्याय और संसदीय कार्य मंत्री शिवमाया तुम्बाहांगफे को बुधवार को विधेयक को संसद में प्रस्तुत करना था।
संशोधन के लिए चाहिए दो तिहाई वोट
हालांकि, विधेयक को नेपाली कांग्रेस के अनुरोध पर सदन की कार्यवाही की सूची से हटा दिया गया था क्योंकि पार्टी को CWC की बैठक में इस पर निर्णय लेना था। बता दें कि नेपाली संविधान में संशोधन करने के लिए संसद में दो तिहाई मतों का होना आवश्यक है। भारत के साथ सीमा विवाद के बीच नेपाल ने हाल ही में देश का संशोधित राजनीतिक और प्रशासनिक मानचित्र जारी किया था जिसमें रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा क्षेत्रों पर दावा किया गया था।
भारत के साथ बिगड़ सकते हैं रिश्ते
भारत ने इस कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी और कहा था कि कृत्रिम रूप से क्षेत्र के विस्तार को स्वीकार नहीं किया जाएगा। भारत ने नेपाल ने कहा था कि इस प्रकार 'मानचित्र के द्वारा अनुचित दावा' न किया जाए। यदि नेपाल इस नए राजनीतिक मानचित्र को मान्यता दे देता है तो भारत के साथ उसके संबंध काफी हद तक बिगड़ सकते हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2AnWZpe
via IFTTT
केंद्र सरकार ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से कंप्यूटर फाइल शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर (WeTransfer) को ब्लॉक करने को कहा है। सरकार ने दिल्ली पुलिस के आग्रह पर सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से वीट्रांसफर पर उपलब्ध दो विशेष यूआरएल को ब्लॉक करने को कहा था। बाद में पूरी वेबसाइट को ही ब्लॉक करने को लेकर नोटिस जारी किया था।
ब्लॉक करने के कारणों का पता नहीं
अभी तक इस वेबसाइट को ब्लॉक करने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। केंद्र सरकार ने वेबसाइट को ब्लॉक करने के कारण की जानकारी नहीं दी है। ना ही इस बात की जानकारी दी है कि वेबसाइट पर कैसा आपत्तिजनक कंटेंट था। लेकिन अब अधिकांश इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने अपने यूजर्स के लिए वीट्रांसफर का इस्तेमाल ब्लॉक कर दिया है। वीट्रांसफर नीदरलैंड बेस्ड डच वेबसाइट है।
लॉकडाउन के दौरान भारत में काफी प्रसिद्ध हुई है वीट्रांसफर
वीट्रांसफर फाइल शेयरिंग के लिए इंटरनेट पर काफी प्रसिद्ध वेबसाइट है। इस वेबसाइट के पूरी दुनिया में करोड़ों यूजर हैं। लेकिन लॉकडाउन के दौरान भारत में यह काफी प्रसिद्ध हुई है। यह वेबसाइट अपने यूजर्स को2 जीबी तक की फाइल ई-मेल के जरिए भेजने की सुविधा प्रदान करती है। पेड प्लान वाले यूजर 2 जीबी से भी बड़ी फाइल भेज सकते हैं। हालांकि, वीट्रांसफर के अधिकांश यूजर फ्री प्लान का ही इस्तेमाल करते हैं।
भारत में वेबसाइट्स पर पहले भी लगता रहा है बैन
यह पहला मौका नहीं है जब भारत में किसी वेबसाइट पर बैन लगाया गया है। इससे पहले भी केंद्र सरकार कई वेबसाइट्स पर बैन लगा चुकी है। 2019 में एक लोकसभा सत्र में इन्फोर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय जानकारी देते हुए बताया था कि भारत में यूआरएल ब्लॉक करने में 442 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इन यूआरएल में मॉलवेयर या पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देने वाला या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे वाले कंटेंट पाया गया था।
नई दिल्ली: रविवार को दिल्ली-एनसीआर में रातभर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश ने पारा गिरा दिया जिससे मौसम सुहावना हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सफदरजंग वेधशाला ने 9.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। शनिवार को यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया था। पालम वेधशाला ने रातभर 5 मिमी बारिश दर्ज की। मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार को दिल्ली-NCR में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है।
3 जून तक 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा तापमान
अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री और 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि जून के पहले सप्ताह में उत्तरपश्चिम भारत में एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है इसलिए दिल्ली-NCR में 8 जून से पहले लू चलने की संभावना नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं का असर रविवार शाम तक कम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली-NCR में अधिकतम तापमान 1 जून से 3 जून तक 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है।
ज्यादातर जगहों पर नहीं चलेगी लू
उन्होंने कहा, ‘पारा ज्यादातर स्थानों पर 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहेगा और अब लू नहीं चलेगी।’ श्रीवास्तव ने बताया कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ ही नए सिरे से बने पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं से दिल्ली-NCR में आर्द्रता आएगी। इससे दिल्ली-NCR में 3 से 5 जून के बीच गरज के साथ छींटे और हल्की बारिश का अनुमान है। उन्होंने बताया, ‘उत्तर पश्चिम भारत में 8 जून तक लू चलने की संभावना नहीं है।’
दिल्ली और पश्चिमी UP में आंधी-तूफान का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन घंटों के दौरान मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, संभल, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फर्रूखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाकों में आंधी, बिजली चमकने और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह-सुबह आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस वक्त हवा की रफ्तार 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत रहेगी।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3gxPi0h
via IFTTT
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में रोजाना जोरदार बढ़ोतरी हो रही है और साथ में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि 30 मई सुबह 8 बजे से लेकर 31 मई सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 8380 नए मामले सामने आए हैं और देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 182143 हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 194 लोगों की जान भी गई है और मौत का आंकड़ा 5000 के पार जाकर 5,164 हो गया है।
हालांकि देश में अब कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 4614 लोग ठीक हुए हैं और कोरोना वायरस से ठीक होने वाले यानि रिकवरी रेट 48 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है। कोरोना वायरस को हराकर देशभर में अबतक 86983 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है और दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों के अबतक 61.56 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से 3.70 लाख से ज्यादा लोगों का जान गई है, हालांकि लगभग 27.37 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार अमेरिका पर पड़ी है जहां पर अबतक 18 लाख से ज्यादा केस आ चुके हैं और 1.05 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका के बाद ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, तुर्की और फिर भारत में ज्यादा मामले हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2MgoBiw
via IFTTT
नई दिल्ली। दिल्ली कैंट की सीएसडी कैंटीन में रविवार सुबह आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों मौके पर पहुंच चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली कैंट के सदर बाजार इलाके में स्थित आर्मी कैंटीन में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2TUgmx8
via IFTTT
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन को 30 जून तक आगे बढ़ाने का फैसला किया है>हालांकि सरकार ने सार्वजनिक परिवहन सुविधा को आंशिक रूप से बहाल करने और कार्यस्थल पर अधिक कर्मियों की मंजूरी देने समेत कुछ ढील दी हैं। तमिलनाडु सरकार ने सभी जिलों को 8 जोन में बांटने का भी फैसला लिया है, हालांकि, लोगों को आवाजाही (मूवमेंट) के लिए ई-पास की जरूरत नहीं होगा। तमिलनाडु सरकार ने कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और थिरुवल्लूर ज़िले के 7 ज़ोन और चेन्नई के 8 ज़ोन में सार्वजनिक परिवहन प्रतिबंधित किया हुआ है।
IT companies and IT-enabled services can function with 20% employees (maximum 40 persons): Tamil Nadu government https://t.co/Jbc8jRVSHS
तमिलनाडु सरकार के मुताबिक, आईटी कंपनियां और आईटी-सक्षम सेवाएं 20 प्रतिशथ कर्मचारियों (अधिकतम 40 व्यक्तियों) के साथ काम कर सकती हैं। बता दें कि, देश में महाराष्ट्र के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य तमिलनाडु ही हैं।
मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि धार्मिक स्थलों, अंतरराज्यीय बस परिवहन, मेट्रो और उपनगरीय रेल सेवा पर प्रतिबंध जारी रहेंगे। सार्वजनिक परिवहन एक जून से आंशिक रूप से बहाल किया जाएगा, लेकिन चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट जिलों में बसें नहीं चलेंगी, क्योंकि राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक मामले यहीं से सामने आए हैं। पलानीस्वामी ने कहा कि निजी बसों को अधिकृत मार्गों पर चलने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने एक बयान में कहा, 'कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार और राज्य आपदा प्रबंधन कानून के तहत कर्फ्यू 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है।'
बता दें कि, महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु देश में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में से एक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, राज्य में 31 मई सुबह 8 बजे तक कोरोना के कुल 21184 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 9024 एक्टि केस, 160 कोरोना मरीजों की मौत शामिल है। साथ ही राज्य में अबतक 12000 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। राज्य सरकार ने निरुद्ध क्षेत्रों को छोड़कर शेष स्थानों पर कई अन्य ढील दिए जाने की भी घोषणा की। कार्यस्थल पर अधिक कर्मियों की मौजूदगी और शोरूम एवं गहनों की दुकानों को पुन: खोलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन मॉल बंद रहेंगे।
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन हटाने के पहले चरण के तहत आठ जून से लागू होने वाले नये दिशानिर्देशों की शनिवार को घोषणा की, जिनमें देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन में काफी छूट दी गयी है। इसके तहत शॉपिंग मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी। किंतु देश के संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में 30 जून तक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन होता रहेगा।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3gFgREY
via IFTTT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पोशक्रीरी इलाके में रात में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान आतंकवादियों ने बल पर गोलियां चला दी जिसपर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और अन्य ब्योरों की प्रतीक्षा की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के आंतकियों से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार ; हथियार बरामद
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों से जुड़े 3 लोगों को पकड़ा और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर जिले के सोपोर क्षेत्र में सोपोर-कुपवाड़ा रोड पर शेंगरगुंड में तीनों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि तीनों की पहचान मुश्ताक अहमद मीर उर्फ लश्किरी, मुदसिर अहमद मीर और अतहर शमास के रूप में हुई है। तीनों सोपोर के ब्राथ कलां इलाके के निवासी हैं। उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2zLlNra
via IFTTT
पटना: बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 206 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,565 पहुंच गई। वहीं, शनिवार को संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20 रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उस प्रवासी मजदूर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसकी कुछ दिनों पहले समस्तीपुर में मृत्यु हो गई थी, जब वह मुंबई से अपने गृह राज्य जा रहा था। इसके साथ ही कोविड-19 के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा शनिवार को 20 तक पहुंच गया।
कुल संक्रमितों की संख्या 3565 हुई
विभाग ने बताया कि इस बीच राज्य में 206 लोगों को संक्रमित पाया गया, जिसके साथ बिहार में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,565 तक पहुंच गई। समस्तीपुर के सिविल सर्जन आर आर झा ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते जान गंवाने वाला 35 वर्षीय शख्श पश्चिम बंगाल का रहने वाला था, जो अपने गृह राज्य की यात्रा के लिए मुंबई से चली एक श्रमिक ट्रेन में सवार था। उन्होंने बताया कि वह ट्रेन में ही गंभीर रूप से बीमार हो गया था।
सबसे ज्यादा 241 मामले पटना में
झा ने कहा, ‘उसकी खराब स्वास्थ्य स्थिति के कारण, उसे 26 मई को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ घंटों के भीतर उसकी मौत हो गई। उसका नमूना परीक्षण के लिए भेजा गया और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।’ बिहार में सबसे अधिक प्रभावित पटना जिला है, जहां संक्रमण के 241 मामले हैं, इसके बाद रोहतास में 205, बेगुसराय में 199, मधुबनी में 190, मुंगेर में 155 और खगड़िया में 134 मामले हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2MgmEmc
via IFTTT
वाशिंग्टन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जी7 को ‘‘पुराना’’ बताते हुए जून में व्हाइट हाउस में होने वाले इसके शिखर सम्मेलन को शनिवार को टालते की घोषणा की और विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के इस समूह में भारत और कुछ अन्य देशों को शामिल करने की मांग की। ट्रम्प ने फ्लोरिडा से वाशिंगटन डीसी जाते हुए एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों को बताया कि वह ‘‘इसे सितंबर तक स्थगित कर रहे हैं’’ और इसमें रूस, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया तथा भारत को शामिल किए जाने की योजना है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि जी7 के तौर पर यह दुनिया में जो चल रहा है उसका उचित तरीके से प्रतिनिधित्व करता है। यह देशों का बहुत पुराना समूह है।’’ व्हाइट हाउस की सामरिक संचार की निदेशक एलिसा अलेक्जेंड्रा फराह ने कहा कि यह ‘‘हमारे पारंपरिक सहयोगियों’’ को एक साथ लाना है और चर्चा करनी है कि चीन के साथ भविष्य में कैसे निपटा जाए। जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के कार्यालय ने शनिवार को कहा कि जब तक कोरोना वायरस का प्रकोप जारी रहता है तब तक वह शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगी।
जी7 दुनिया की सबसे बड़ी और संपन्न अर्थव्यवस्थाओं वाले सात देशों का मंच है। इसमें फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा शामिल हैं। इन देशों के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और मुद्रा के मुद्दों पर हर साल बैठक करते हैं। इस साल जी7 की अध्यक्षता अमेरिका के पास है। शिखर सम्मेलन के दौरान जी7 अध्यक्ष आम तौर पर किसी एक या दो देशों के प्रमुख को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित करते हैं। पिछले साल फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया था।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3gCclaf
via IFTTT
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने शनिवार को कंटेनमेंट जोन के लिए लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने के साथ ही कहा है कि वह अब लॉकडाउन नहीं बल्कि अनलॉक के पहले चरण के लिए दिशा-निर्देश जारी किया जा रहा है। अनलॉक का तात्पर्य देश को खोलने से है। अनलॉक वन के दिशा-निर्देशों में सभी चीजों को खोलने के निर्देश दिग गए हैं। गृह मंत्रालय ने अनलॉक-1 को तीन चरणों में बांटा है।
लॉकडाउन के पांचवें चरण के लिए नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे अनलॉक-1 का नाम दिया है। अनलॉक-1 को तीन चरणों में बांटा गया है, जिसके तहत चरणबद्ध ढंग से देश में चीजों को खोला जाएगा। गृह मंत्रालय ने कहा कि पहले चरण में 8 जून, 2020 से धार्मिक स्थल और पूजा स्थलों को लोगों के लिए खोला जाएगा। होलट, रेस्तरां और अन्य हॉस्पीटैलिटी सेवाओं को अनुमति होगी। शॉपिंग मॉल्स भी खोले जाएंगे। सरकार जल्द ही इसके लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी करेगी।
दूसरे चरण में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण और कोचिंग संस्थानों आदि को अनुमति दी जाएगी। इसके लिए पहले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा की जाएगी उसके बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा।
तीसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क आदि को खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए भी पहले राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से चर्चा की जाएगी।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3gBUPTw
via IFTTT
लाहौर: पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख राशिद ने शनिवार को दावा किया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ वर्ष 1998 में भारत के परमाणु परीक्षण के जवाब में परमाणु परीक्षण करने के खिलाफ थे। उन्होंने कहा, ‘शरीफ और उनका लगभग पूरा मंत्रिमंडल (1998 में) भारत के जवाब में परमाणु परीक्षण करने के खिलाफ था। राजा जफरुल हक, गौहर आयूब और मैं परमाणु परीक्षण करने के पक्ष में थे।’ बता दें कि राशिद 1998 में शरीफ मंत्रिमंडल के सदस्य थे।
राशिद से जब पूछा गया कि 28 मई 1998 में अगर शरीफ के आदेश पर परमाणु परीक्षण नहीं हुआ तो आखिर किसके आदेश पर हुआ? इस पर राशिद ने परोक्ष रूप से सेना की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय गोपनीयता है और इसे गोपनीय ही रहने दें। जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान ने जब परमाणु परीक्षण किया तब वह विदेश क्यों चले गए? इसके जवाब में राशिद ने कहा, ‘मैं विशेष ड्यूटी पर विदेश गया था।’ राशिद को पाकिस्तानी सत्ता का करीबी माना जाता है और विपक्षी उन्हें उसका प्रवक्ता बताते हैं।
रेलमंत्री के दावे को खारिज करते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के वरिष्ठ नेता राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद 1998 में परमाणु परीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह प्रमाणित पाला बदलने वाले नवाज शरीफ से परमाणु परीक्षण का श्रेय नहीं ले सकते हैं।
शरीफ के छोटे भाई और PML-N के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने कहा, ‘भारत द्वारा 1998 में परमाणु परीक्षण करने के बाद नवाज शरीफ ने सैन्य नेतृत्व को उसी की भाषा में भारत को जवाब देने को कहा था। नवाज शरीफ ने न तो विशाल आर्थिक पैकेज को स्वीकार किया और न ही अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुके।’ शाहबाज शरीफ ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के दिवंगत नेता जुल्फिकार भुट्टो ने परमाणु कार्यक्रम शुरू किया था।
गौरतलब है कि शरीफ के दूसरे कार्यकाल में (1998 में) पाकिस्तान ने दूसरी बार परमाणु परीक्षण किया था। वर्ष 2018 में भ्रष्टाचार के मामले में शरीफ को दोषी करार दिया गया और कारावास की सजा सुनाई गई। इस समय वह लंदन में इलाज करवा रहे हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2XJOVqO
via IFTTT
नई दिल्ली: लॉकडाउन के पांचवें चरण के लिए गृह मंत्रालय ने आज गाइडलाइन जारी कर दी है जिसमें कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर बाकी इलाकों में कुछ और ढील दी गई है। लॉकडाउन 5 को तीन फेज में बांटा गया है। पहले फेज में 8 जून से शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्त्रां और धार्मिक स्थानों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। इस संबंध में जल्द ही गृह मंत्रालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा।
गृह मंत्रालय ने कहा कि पहले फेज में 8 जून, 2020 से धार्मिक स्थल और पूजा स्थलों को लोगों के लिए खोला जाएगा। होटल, रेस्त्रां और अन्य हॉस्पीटैलिटी सेवाओं को अनुमति होगी वहीं शॉपिंग मॉल्स भी खोले जाएंगे। सरकार जल्द ही इसके लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी करेगी।
दूसरे फेज में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण और कोचिंग संस्थानों आदि को अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में जुलाई में फैसला लिया जाएगा। इसके लिए पहले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा की जाएगी उसके बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा।
तीसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क आदि को खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए भी पहले राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से चर्चा की जाएगी।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/36KtIB3
via IFTTT
केप केनावेरल: नासा ने स्पेस एक्स के साथ मिलकर 2 अंतरिक्ष यात्रियों रॉबर्ट बेकन और डगलस हर्ले को अंतरिक्ष यान से अन्तर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर के लिए सफलतापूर्वक उडान भरी है। इस मिशन को क्रू डेमो-2 नाम दिया गया है। वहीं जिस रॉकेट से वैज्ञानिकों को स्पेस में भेजा गया है उसे क्री ड्रैगन नाम दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मिशन के सफलता पूर्वक लॉन्च होने के बाद कहा 'मैं यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में कम पहुंच गया है और हमारे अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित और स्वस्थ हैं। अमेरिकी महत्वाकांक्षा का एक नया युग शुरू हो गया है'।
#WATCH SpaceX Falcon 9 rocket takes off with the SpaceX Crew Dragon spacecraft for International Space Station, with 2 NASA astronauts – Robert Behnken and Douglas Hurley. pic.twitter.com/83aXfAtK1d
ढाका: बांग्लादेश में कोरोना वायरस के कारण 28 और लोगों की मौत होने और महामारी का प्रकोप तेज होने की आशंकाओं के बावजूद रविवार को देश में चरणबद्ध तरीके से कार्यालयों और परिवहन सेवाओं की फिर से शुरुआत होने वाली है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस से एक दिन में यह सर्वाधिक मौत है। बांग्लादेश में सबसे पहले 26 मार्च से 4 अप्रैल तक देशव्यापी छुट्टी घोषित की गई थी जबकि देश में कोरोना वायरस से पहली मौत 18 मार्च को हुई थी। इससे 10 दिन पहले कोविड-19 के 3 मामले पहली बार सामने आए थे। बता दें कि 26 मार्च से बंद घोषित किए जाने के बाद इसे 30 मई तक 6 बार बढ़ाया गया है।
31 मई से की जाएगी परिवहन सेवाओं की बहाली
एक सरकारी आदेश के मुताबिक बांग्लादेश में सरकारी और निजी कार्यालय रविवार को सावधानीपूर्वक खोले जाएंगे। साथ ही 31 मई से नियंत्रित तरीके से परिवहन सेवाओं की बहाली की जाएगी। कैबिनेट के निर्णय में कहा गया है, ‘सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी, स्वायत्तशासी और निजी कार्यालय उनके अपने प्रबंधन के तहत (31 मई से) सीमित दायरे में खोले जाएंगे।’ लेकिन आदेश में ‘संक्रमण की आशंका वाले लोगों, बीमार कर्मचारियों और गर्भवती महिलाओं’ को कार्यालय में जाने से छूट रहेगी और निर्देश दिया गया कि सभी बैठकें ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से होंगी।
अब तक महामारी से 610 लोगों की गई जान
सरकार ने सार्वजनिक परिवहन सेवाओं जैसे यात्री बसों, रेलगाड़ियों को ‘सीमित संख्या में चलने’की अनुमति होगी जिनमें ‘सीमित संख्या में यात्री’ होंगे। उन्हें मास्क लगाना अनिवार्य होगा जबकि संचालकों को कोरोना वायरस के स्वास्थ्य मानकों का पूरी तरह पालन करना होगा। इस बीच स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 28 लोगों की मौत हो गई जिससे देश में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 610 हो गई है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2zO0FAt
via IFTTT
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 61.56 लाख से ज्यादा हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3.70 लाख से ज्यादा हो चुकी है। वहीं 27.34 लाख से ज्यादा लोग अबतक ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित अमेरीका है, यहां 18.16 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि मौत का आंकड़ा 1.5 लाख के पार हो चुका है। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को लॉकडाउन की जगह 'अनलॉक 1' की गाइडलाइन जारी की है।
कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2Al9guD
via IFTTT
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे। यह मोदी की 65वीं मन की बात होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लॉकडाउन खुलने से 1 जून से देश में क्या-क्या बदलने वाला है इसपर बात कर सकते हैं। इसके अलावा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल कल पूरा होने पर प्रधानमंत्री सरकार की उपलब्धियों पर भी बात कर सकते है। इससे पहले की मन की बात में भी पीएम मोदी ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन का पालन करने पर बात की थी।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2Xicgkk
via IFTTT
जम्मू: एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान अपनी दुस्साहसिक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर LoC पर अशांति फैलाने की कोशिश करते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम इलाकों में भीषण गोलीबारी की। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पार से सुबह करीब दस बजे किरनी सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू हुई जिसका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया।
‘बिना उकसावे के पाकिस्तान के किया सीजफायर का उल्लंघन’
प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी। उन्होंने बताया कि इससे भारत में किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है। बता दें कि पाकिस्तान साल की शुरुआत से कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है, और कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद उसकी गुस्ताखियां और बढ़ गई हैं। हालांकि भारतीय सेना उसकी हर गुस्ताखी पर करारा जवाब दे रही है। पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन कई बार आतंकवादियों को भारत में घुसाने की साजिश के तहत होता है।
‘कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर’
वहीं, शनिवार को ही जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के वानपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया था। खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2Xh13Au
via IFTTT
पटना: बिहार के गोपालगंज में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर अब विपक्षी महागठबंधन में ही सियासत शुरू हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल जहां एक तरफ गोपालगंज हत्याकांड के आरोपी जनता दल युनाइटेड के विधायक की गिरफ्तारी को लेकर सड़कों पर उतरने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा RJD द्वारा इस मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाए जाने पर सवाल उठा रही है। इधर, महागठबंधन की एक और पार्टी कांग्रेस भी गोपालगंज हत्याकांड को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है।
तेजस्वी को नहीं मिली गोपालगंज जाने की इजाजत
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, शुक्रवार को RJD के विधायकों के साथ गोपालगंज रवाना होने के लिए निकले, लेकिन प्रशासन ने उन्हें इजाजत नहीं दी। करीब चार घंटे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के सामने हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद तेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से मुलाकात की और अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की। तेजस्वी ने कहा, ‘सरकार ने जितनी पुलिस RJD के विधायकों को गोपालगंज जाने से रोकने के लिए लगाई, उतनी अगर अपने आरोपी विधायक की गिरफ्तारी के लिए लगाती तो विधायक गिरफ्तार हो जाते।’
मांझी ने तेजस्वी के फैसले पर उठाया सवाल
महागठबंधन में शामिल 'HAM' के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी के फैसले पर ही सवाल उठा दिया। मांझी ने तेजस्वी के द्वारा एक घटना को मुद्दा बनाए जाने पर कहा कि एक घटना को नहीं, बल्कि कई घटनाओं को मुद्दा बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सच है कि राज्य में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है, लेकिन केवल एक ही घटना को मुद्दा बनाना सही नहीं है। गोपालगंज कांड को जातीय मामला बनाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हम जातिवाद की बात नहीं कर रहे हैं। हम एक घटना की नहीं, सभी घटनाओं को मुद्दा बनाने की बात कर रहे हैं।’
कांग्रेस ने सीएम नीतिश कुमार पर साधा निशाना
इधर, कांग्रेस ने भी गोपालगंज हत्याकांड के आरोपी विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की बात कर रही है। युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने हत्याकांड के सूत्रधार जदयू के बाहुबली विधायक पप्पू पांडेय की विधानसभा सदस्यता सामाप्त करने व तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। ललन ने कहा, ‘नीतीश कुमार सुशासन का नाम नहीं लेते अघाते, लेकिन उनकी पार्टी में एक से बढ़कर एक बाहुबली व सामंती-अपराधी भरे पड़े हुए हैं, लॉकडाउन की आड़ में इन अपराधियों का मनोबल और भी सिर चढ़कर बोल रहा है।’
वंचित समाज पार्टी ने की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
कांग्रेस नेता ने कहा कि सामंती-अपराधी पांडेय गिरोह ने पूरे गोपालगंज में आतंक मचा रखा है। ललन ने आरोप लगाया कि 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी डीआईजी का हस्तक्षेप करना यह साबित करता है कि गोपालगंज जिले में अपराधी और पुलिस के बीच जबरदस्त गठजोड़ है, जिसके कारण अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-जदयू में ऐसे कई कई आरोपी नेता विधायक हैं। वंचित समाज पार्टी के अध्यक्ष रतन मंडल ने भी गोपालगंज हत्याकांड को लेकर नीतीश कुमार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है।
आरोपी विधायक अब तक पुलिस की पकड़ से दूर
उल्लेखनीय है कि गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र में रविवार की रात अपराधियों ने जेपी चौधरी के घर पर गोलीबारी कर उनके माता, पिता और भाई की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी विधायक पप्पू पांडेय के बड़े भाई सतीश पांडेय व उनके पुत्र मुकेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन आरोपी विधायक अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2TTdO2a
via IFTTT
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए शनिवार को जीटीबी अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित कर दिया, इस अस्पताल में कोरोना वायरस के पुष्ट और संदिग्ध मरीज़ों को भर्ती करने के लिए 500 बेड हैं। ये राजधानी में पांचवा ऐसा अस्पताल है जिसे कोविड अस्पताल घोषित किया गया है।
जानिए दिल्ली में कितने कोविड-19 अस्पताल
बता दें कि, राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने बीते शुक्रवार को दीपचंद बंधु अस्पताल (200 बेड) और सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल (200 बेड) को कोरोना अस्पताल घोषित किया था। इन अस्पतालों के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को आदेश दिया गया है कि 2 जून तक इन अस्पतालों को कोरोना अस्पताल में बदल दें। फिलहाल इन अस्पतालों में जो मरीज एडमिट हैं, उनको दिल्ली सरकार के दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा सकता है या अगर जरूरत है तो स्पेशलाइज इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया जा सकता है जिसका सारा खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी।
Delhi COVID19 Hospital list
दिल्ली में एक सप्ताह में 5 हजार केस
लॉकडाउन में छूट के बाद से लगातार दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में लगातार दो दिनों से कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ गई है। दोनों दिन एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। बता दें कि, दिल्ली में एक हफ्ते के अंदर पांच हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। दिल्ली में बीते गुरुवार (28 मई) को 1024 नए और शुक्रवार (29 मई) को एक ही दिन में रिकॉर्ड 1106 मामले सामने आए जिसके बाद से कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शनिवार सुबह 17386 पहुंच गई। इसमें से 9142 सक्रिय मरीज हैं और 7846 लोग ठीक हुए। मरने वालों की संख्या 398 पहुंच चुकी
कंटेनमेंट जोन 102 हुए
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ ही दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अब दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 के पार हो गई है। दिल्ली में अब कुल 102 इलाके कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में शामिल हैं। बता दें कि सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन नार्थ जिले में हैं। अभी नार्थ जिले में 21 कंटेनमेंट जोन है, जबकि वेस्ट जिले में सबसे कम 3 कंटेनमेंट जोन हैं। सेंट्रल जोन में 10 कंटेनमेंट जोन थे, जिनमें से 3 को खोल दिया गया है। अब यहां 7 कंटेनमेंट जोन बाकी रह गए हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2XLHjUu
via IFTTT
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्य में लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों में ढील देने की घोषणा के बीच एक जानेमाने चिकित्सक ने कहा है कि कोरोना वायरस की जांच बढ़ाने के साथ ऐसा लगता है कि राज्य सरकार वैश्विक महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए धीरे-धीरे स्वीडन या ताईवान का मॉडल अपना रही है। सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के डॉ. दीप्तेंद्र सरकार ने कहा कि लगभग 70 दिन से देशभर में लॉकडाउन है और केंद्र तथा राज्य दोनों ही सरकारों ने इस महामारी से निपटने के लिए अपने संसाधन जुटा लिए हैं। अब समय आ गया है कि पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील दी जाए।
उन्होंने कहा,‘‘मुझे गलता है कि वे दूसरे मॉडल को अपना रहे हैं। अभी तक वे पूरी ताकत से जिस मॉडल को अपना रहे थे वह लॉकडाउन का है।’’ चीन के वुहान में 72 दिन के लॉकडाउन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 60 से 70 दिन का लॉकडाउन संक्रमण के मामले कम करता है। सरकार ने कहा, ‘‘स्वीडन मॉडल में या ताईवान अथवा दक्षिण कोरिया में उन्होंने लॉकडाउन के बजाय जांच बढ़ाने और उच्च जोखिम वाली आबादी को अलग करने पर जोर दिया जिसमें उन्हें उतनी ही सफलता मिली।’’
उन्होंने कहा कि सरकार ने शुरुआत में जांच सुविधाएं नहीं होने की वजह से कड़ा लॉकडाउन लगाया था, लेकिन अब देशभर में प्रतिदिन करीब एक लाख नमूनों की जांच क्षमता के साथ सरकार लॉकडाउन मॉडल से स्वीडन या दक्षिण कोरिया अथवा ताईवान के मॉडल की ओर जा रही है। डॉ. सरकार ने कहा कि इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के एक अध्ययन के अनुसार अगर 60 प्रतिशत आबादी साधारण मास्क पहने तो संक्रमण को 90 प्रतिशत तक फैलने से रोका जा सकता है।
एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स के सचिव डॉ. मानस गुमटा ने इस बात पर तो सहमति जताई कि किसी समय तो लॉकडाउन हटाया जाना चाहिए, लेकिन राज्य में बंद में दी जा रही ढील के तरीके पर उन्होंने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन हटाने का वैज्ञानिक आधार होना चाहिए। गुमटा ने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाये जाने की जरूरत बताते हुए कहा, ‘‘लॉकडाउन सामान्यतया स्वास्थ्य संबंधी ढांचे को तैयार करने के लिहाज से समय निकालने के लिए था ताकि महामारी से प्रभावी तरीके से निपटा जा सके।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से लॉकडाउन बिना किसी तैयारी के हटाया जा रहा है, इसके परिणाम भयावह हो सकते हैं।’’ गुमटा ने कहा कि सरकार को राजस्व की जरूरत है और लोगों को भी आजीविका चाहिए और इसलिए लॉकडाउन धीरे-धीरे हटाना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इस समय धार्मिक स्थलों को खोलने का क्या उद्देश्य है, जहां लोग बड़ी संख्या में जमा हो सकते हैं।’’
उन्होंने कहा कि घर से काम करने का चलन अनेक सेक्टरों में सामान्य होता जा रहा है और इसलिए सभी क्षेत्रों में समस्त कर्मचारियों को काम पर बुलाने की जरूरत नहीं है। गुमटा ने कहा कि सरकार को दफ्तरों में पाली व्यवस्था शुरू करने पर भी विचार करना चाहिए ताकि कार्यस्थलों और सार्वजनिक परिवहन के साधनों में एक समय पर कम लोग रहें।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/36NakTZ
via IFTTT
नयी दिल्ली। अमेरिकी दवा कंपनी गिलीड साइंसेज ने अपनी वायरल रोधी दवा रेमडेसिविर को भारतीय बाजार में बेचने की अनुमति के लिए भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को आवेदन दिया है। इस दवा को कोविड-19 के उपचार में अहम बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार दवा का पेटेंट रखने वाली इस कंपनी ने रेमडेसिविर के लिए क्लीनिकल-पूर्व और क्लीनिकल अध्ययन के बारे में डेटा पूरा कर लिया है।
एक सूत्र ने कहा, 'कंपनी ने वायरल रोधी दवा रेमडेसिविर को भारतीय बाजार में बेचने की अनुमति के लिए भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को आवेदन दिया है। सीडीएससीओ विशेषज्ञ समिति की मदद से आवेदन का अध्ययन करेगा। वह विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर अंतिम निर्णय लेगा।'
अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए इस दवा को आपातकाल में उपयोग के लिए स्वीकृति प्रदान की है। सूत्रों ने बताया कि जापान के स्वास्थ्य, श्रम और कल्याण मंत्रालय ने अमेरिका के क्लीनिकल डेटा के आधार पर सात मई को विशेष परिस्थितियों के तहत इस दवा को नियामक मंजूरी दी थी। एक सूत्र ने कहा कि यूएसएफडीए या अन्य किसी प्रतिष्ठित नियामक की मंजूरियों के आधार पर भारतीय नियामक दवा को नए औषधि और क्लीनिकल परीक्षण नियम, 2019 के प्रावधानों के अनुरूप विशेष परिस्थितियों में क्लीनिकल ट्रायल से छूट देने के साथ स्वीकृति प्रदान कर सकता है।
अमेरिकी कंपनी ने आवेदन ऐसे समय में किया है जब दो भारतीय कंपनियों- सिप्ला और हीटीरो लैब्स ने भारत में रेमडेसिविर के उत्पादन और बिक्री की अनुमति के लिए दवा नियामक के पास आवेदन किया है। एक अधिकारी ने बताया कि इन कंपनियों ने रेमडेसिविर के लिए क्लीनिकल ट्रायल से छूट की मांग की है ताकि रोगियों के लिए तेजी से दवा उपलब्ध कराई जा सके। अधिकारी के अनुसार उनके आवेदन अभी विचाराधीन हैं। गिलीड साइंसेज इंक ने रेमडेसिविर के उत्पादन और वितरण के लिए तीन बड़ी घरेलू कंपनियों- सिप्ला, जुबिलैंट लाइफ साइंसेज और हीटीरो समेत कुछ अन्य कंपनियों के साथ लाइसेंसिंग समझौता किया है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2AqTv52
via IFTTT
जयपुर। राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मौत हो गई जिससे राज्य में इससे मरने वालों की संख्या 185 हो गई है। वहीं संक्रमण के 49 नये मामले सामने आए हैं और राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 8,414 पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण से शनिवार को जयपुर में एक और मौत हुई है। इससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 185 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 30 मई (शनिवार) सुबह 8 बजे तक राजस्थान में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 8365 पहुंच गई है। इसमें 2937 एक्टिव केस और 5244 ठीक हुए लोग शामिल है। जबकि कोरोना से 184 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।
केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 89 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 16 रोगियों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के आठ रोगियों की भी यहां मौत हुई है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
वहीं शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे तक राज्य में संक्रमण के 49 नये मामले सामने आए। इनमें कोटा, चुरू और उदयपुर में आठ-आठ, बाड़मेर में चार, भीलवाड़ा, धौलपुर, झालावाड़ और करौली में तीन- तीन, जयपुर, झुंझुनू और भरतपुर में दो-दो नये मामले शामिल हैं। राज्य में अब तक 8,414 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3cgq2YT
via IFTTT
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से संबंध रखने वाले चीन के छात्रों और रिसर्चर्स के देश में प्रवेश पर रोक लगाने की घोषणा की है। उन्होंने अमेरिका से बौद्धिक संपदा और प्रौद्योगिकी हासिल करने के लिए स्नातक छात्रों का इस्तेमाल करने की चीन की कोशिशों को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया है। व्यापार, कोरोना वायरस की उत्पत्ति, हांगकांग में बीजिंग की कार्रवाई और विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामक सैन्य गतिविधियों को लेकर अमेरिका और चीन में बढ़ती तनातनी के बीच ट्रंप ने यह घोषणा की है।
इस बारे में शुक्रवार को घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि चीन ने अपनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के आधुनिकीकरण के लिए संवदेनशील अमेरिकी प्रौद्योगिकियों और बौद्धिक संपदा को हासिल करने के लिए व्यापक अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि चीन की यह गतिविधि अमेरिका की दीर्घकालीन आर्थिक शक्ति और अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा है। माना जा रहा है कि ट्रंप के इस कदम से पहले से ही खराब चल रहे अमेरिका और चीन के संबंध अब और खराब होंगे। आने वाले दिनों में दोनों के बीच जबानी जंग और तेज हो सकती है।
ट्रंप ने आरोप लगाया कि चीन अपने कुछ छात्रों ज्यादातर परास्नातक और शोधकर्ताओं का इस्तेमाल बौद्धिक संपदा को एकत्रित करने के लिए करता है इसलिए PLA से जुड़े चीनी छात्रों या शोधकर्ताओं के चीनी अधिकारियों के हाथों इस्तेमाल होने का अधिक जोखिम है और यह चिंता का सबब है। उन्होंने कहा, ‘इसे देखते हुए मैंने फैसला किया कि अमेरिका में पढ़ाई या शोध करने के लिए ‘एफ’ या ‘जे’ वीजा मांगने वाले कुछ चीनी नागरिकों का प्रवेश अमेरिका के हितों के लिए खतरनाक होगा।’ चीन ने अमेरिका में उसके छात्रों पर प्रतिबंध लगाने की ट्रंप की धमकी को शुक्रवार को नस्लवादी बताया था। (भाषा)
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/36J4jaR
via IFTTT
नई दिल्ली। जहां एक ओर देश में कोरोना वायरस के आज एक दिन में रिकॉर्ड 7,964 नए मामले दर्ज किए गए वहीं दूसरी ओर एक राहत की खबर है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण का रिकवरी रेट 4 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 47.40 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यानी पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 11264 लोगों ने कोरोना को मात देकर नया रिकॉर्ड बनाया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल देश में 86,422 रोगियों का उपचार किया जा रहा है, जबकि 82370 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।
हालांकि, देश में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा 5 हजार के पास पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना डेथ रेट की बात करें तो ये 2.86 प्रतिशत है। देश में कोरोना से अब तक 4971 लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक भारत महामारी से सर्वाधिक प्रभावित दुनियाभर के देशों की सूची में 9वें स्थान पर पहुंच गया है।
महाराष्ट्र और दिल्ली में बढ़ी चिंता
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 62,228 तक पहुंच गए हैं। जिसमें अबतक कुल मौत का आंकड़ा 2098 शामिल है। राज्य में 33,133 एक्टिव केस हैं, वहीं 26,997 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में महाराष्ट्र के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य तमिलनाडु में कोरोना के कुल मामले 20246 पहुंच गए हैं। जिसमें 8779 एक्टिव केस, 11313 ठीक हुए कोरोना मरीज और 154 लोगों की मौत शामिल है। वहीं देश में तीसरे नंबर पर दिल्ली है जहां कोरोना वायरस के अब तक 17,386 मामले सामने आ चुके हैं। यहां मौत का आंकड़ा 398 हो गया है। दिल्ली में फिलहाल 9,142 एक्टिव केस हैं, वहीं 7,846 लोग ठीक हो चुके हैं।
आज जारी हो सकती है लॉकडाउन 5.0 के लिए नई गाइडलाइन
बता दें कि, देश में 31 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्त हो रहा है और 1 जून से लॉकडाउन का 5वां चरण शुरू हो सकता है। माना जा रहा है कि लॉकडाउन एक बार फिर से दो हफ्ते के लिए बढ़ाया जाएगा। संभव है कि 15 जून तक राज्यों की भूमिका को बढ़ाते हुए लॉकडाउन 5.0 को लेकर आज नई गाइडलाइन जारी हो सकती है।
देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 1,73,763 पहुंची
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, 30 मई (शनिवार) सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,73,763 पहुंच गई है। अभी तक कोरोना वायरस से देश में 4971 लोगों की मौत हुई है जबकि कोरोना से 82370 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 86,422 हैं। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 7,964 नए मामले सामने आए हैं जबकि 265 लोगों की मौत हुई है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2XJRCIY
via IFTTT
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की टेस्टिंग में जोरदार बढ़ोतरी हुई है और शायद यही वजह है कि रोजाना नए कोरोना वायरस मामलों में भारी इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाले देशों में भारत छठे स्थान पर पहुंच गया है। भारत में स्पेन से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 1.27 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस टेस्ट हुए हैं। देश में अबतक कुल 36.11 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं जिनमें 173763 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं और इनमें अबतक 82370 लोग ठीक हो चुके हैं।
कोरोना वायरस टेस्टिंग के मामले में अमेरिका और रूस सबसे आगे हैं, अमेरिका में अबतक 1.68 करोड़ से ज्यादा लोगों के टेस्ट हो चुके हैं जबकि रूस में भी यह आंकड़ा 1 करोड़ को पार कर चुका है। इनके अलावा ब्रिटेन में 40 लाख से ज्यादा, इटली में 37 लाख से ज्यादा और जर्मनी में 39 लाख से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट हुए हैं। इस लिस्ट में भारत ने इटली को पीछे किया है और छठे स्थान पर पहुंचा है।
देश में बढ़ते कोरोना वायरस टेस्ट की वजह से नए कोरोना मामले तेजी से सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 7964 नए मामले भी आए हैं जिसकी वजह से देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 173763 हो गई है। इतना ही नहीं देश में कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान 265 लोगों की जान भी गई है और यह एक दिन में सबसे अधिक मौते हैं। कोरोना वायरस की वजह से देश में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या अब बढ़कर 4971 हो गई है। हालांकि भारत में कोरोना वायरस का डेथ रेट अभी भी 3 प्रतिशत से नीचे बना हुआ है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2ZX6TbQ
via IFTTT