केंद्र सरकार ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से कंप्यूटर फाइल शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर (WeTransfer) को ब्लॉक करने को कहा है। सरकार ने दिल्ली पुलिस के आग्रह पर सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से वीट्रांसफर पर उपलब्ध दो विशेष यूआरएल को ब्लॉक करने को कहा था। बाद में पूरी वेबसाइट को ही ब्लॉक करने को लेकर नोटिस जारी किया था।
ब्लॉक करने के कारणों का पता नहीं
अभी तक इस वेबसाइट को ब्लॉक करने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। केंद्र सरकार ने वेबसाइट को ब्लॉक करने के कारण की जानकारी नहीं दी है। ना ही इस बात की जानकारी दी है कि वेबसाइट पर कैसा आपत्तिजनक कंटेंट था। लेकिन अब अधिकांश इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने अपने यूजर्स के लिए वीट्रांसफर का इस्तेमाल ब्लॉक कर दिया है। वीट्रांसफर नीदरलैंड बेस्ड डच वेबसाइट है।
लॉकडाउन के दौरान भारत में काफी प्रसिद्ध हुई है वीट्रांसफर
वीट्रांसफर फाइल शेयरिंग के लिए इंटरनेट पर काफी प्रसिद्ध वेबसाइट है। इस वेबसाइट के पूरी दुनिया में करोड़ों यूजर हैं। लेकिन लॉकडाउन के दौरान भारत में यह काफी प्रसिद्ध हुई है। यह वेबसाइट अपने यूजर्स को2 जीबी तक की फाइल ई-मेल के जरिए भेजने की सुविधा प्रदान करती है। पेड प्लान वाले यूजर 2 जीबी से भी बड़ी फाइल भेज सकते हैं। हालांकि, वीट्रांसफर के अधिकांश यूजर फ्री प्लान का ही इस्तेमाल करते हैं।
भारत में वेबसाइट्स पर पहले भी लगता रहा है बैन
यह पहला मौका नहीं है जब भारत में किसी वेबसाइट पर बैन लगाया गया है। इससे पहले भी केंद्र सरकार कई वेबसाइट्स पर बैन लगा चुकी है। 2019 में एक लोकसभा सत्र में इन्फोर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय जानकारी देते हुए बताया था कि भारत में यूआरएल ब्लॉक करने में 442 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इन यूआरएल में मॉलवेयर या पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देने वाला या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे वाले कंटेंट पाया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XZmVzJ
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment