नई दिल्ली। झारखंड के चाईबासा में आज गुरुवार तड़के पुलिस एवं सीआरपीएफ ने मुठभेड़ में पीएलएफआई संगठन के 3 नक्सलियों को मार गिराया। एक अन्य घायल नक्सली को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारिक बयान में ये जानकारी सामने आयी है। यह मुठभेड़ जिले के टेबो थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनमाडु बेड़ा के पहाड़ी जंगल में हुई। मुठभेड़ में एक उग्रवादी घायल होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी किसी बड़ी घटना का अंजाम देने के फिराक में हैं। इस सूचना के बाद पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया गया और संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में पीएलएफआई संगठन के 3 नक्सलियों को मार गिराया। हालांकि, गोलीबारी में कुछ उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। हालांकि, क्सलियों के खिलाफ जंगल में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
बताया जा रहा है कि जिला पुलिस को जंगल में पीएलएफआई एरिया कमांडर चंपा दस्ता के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जबावी कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि टेबो थाना क्षेत्र के मनमाडु बेड़ा के पहाड़ी जंगलों में पीएलएफआई के सदस्यों का आना जाना लगा हुआ था और ये संगठन किसी बड़ी घटना का अंजाम देने की फिराक में था। बता दें कि झारखंड में इस वर्ष सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें 4 भाकपा माओवादी के और चार पीएलएफआई के शामिल हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3dbzQEO
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment